लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।
yes, this problem should be sorted out as soon as possible. Children should be given proper fascilities for all round development.Own building is basic priority and in place of teacher on maternity leave, local teacher may be appointed till old teacher arrives by PTA
ReplyDeleteThis building issue was also lifter by ABVP as fas as i remember.Lad bharol is a vast area and this college has given a chance to poor students to continue their higher education who can't afford going to Baijnath or other place.
ReplyDelete