BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

आज विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल के NCC कैडेटों ने NCC अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में FOREST RANGER पवन कुमार के साथ मिलकर किया पौधरोपण और रैली निकालकर कारगिल युद्ध के शहीदों को किया नमन।

आज विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल  के NCC कैडेटों ने NCC  अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में FOREST RANGER पवन कुमार के साथ मिलकर किया पौधरोपण और रैली निकालकर कारगिल युद्ध के शहीदों को किया नमन। 



मुझे तोड़ लेना ए वनमाली,उस पथ पर तुम देना फेंक। मातृभूमि पर शीश चढ़ाने,जिस पथ पर जाएं वीर अनेक।


जी हां दोस्तों, आज 26 जुलाई को विजय कारगिल दिवस है। यह दिवस 1999 में हुए कारगिल युद्ध की विजय और देश के बहादुर सैनिकों की याद में मनाया जाता है। कारगिल के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और इस युद्ध में हमारे कई कि सैनिक शहीद हो गए थे। इस विजय कारगिल दिवस के जरिए हम उन शहीदों को नमन करते हैं।

जी हां, आज विजय कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल के NCC CADETS ने NCC अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में विजय कारगिल दिवस मनाया जिस का शुभारंभ अधीक्षक विजय कुमार ने किया।


कारगिल विजय दिवस पर दिए भाषण और रैली निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

जी हां दोस्तों, इस अवसर पर अधीक्षक विजय कुमार ने विद्यार्थियों को 1999 में कारगिल में हुए युद्ध के बारे में जानकारी दी। तदोपरांत विद्यार्थियों ने कारगिल विजय दिवस पर भाषण दिए और बाद में रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनके कारण भारत पाकिस्तान से विजयी रहा और जिन्होंने पाकिस्तान को नाकों चने चबवा दिए। प्राणों की बाजी दे दी पर अपने प्यारे देश भारत को हारने ना दिया।

फॉरेस्ट रेंजर पवन कुमार के साथ एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर किया पौधारोपण।

जी हां पाठकगण, NCC CADETS ने FOREST RANGER पवन कुमार के साथ मिलकर पौधरोपण किया।

इस अवसर पर IP अध्यापक विजय जसवाल, शारीरिक शिक्षा अध्यापक बलदेव सिंह, अधीक्षक विजय कुमार और NCC अधिकारी प्रताप सिंह विशेष तौर पर मौजूद है व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन NCC अधिकारी प्रताप सिंह ठाकुर ने किया था। कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। जिसके लिए बच्चे व शिक्षक बधाई के पात्र हैं।


LADBHAROLNEWS.COM कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन करता है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भङोल के अध्यापकों व विद्यार्थियों ( NCC CADETS SPECIALLY) को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई देता है।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111 

Comments

Post a Comment