BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

श्री कलराज मिश्र होंगे अब हिमाचल के नए राज्यपाल। आचार्य देवदत्त बनाए गए गुजरात के राज्यपाल।

श्री कलराज मिश्र होंगे अब हिमाचल के नए राज्यपाल। आचार्य देवदत्त बनाए गए गुजरात के राज्यपाल।


भारतीय गणराज्य मे राज्यपाल राज्य प्रमुख का संवैधानिक पद होता है। राज्यपाल की मुक्ति भारत के राष्ट्रपति पांच वर्षों के लिए करते हैं और वह राष्ट्रपति की मर्जी पर पद पर रहते हैं। राज्यपाल राज्य सरकार का विधित मुखिया होता है जिसकी कार्यकारी कार्रवाई राज्यपाल के नाम पर संपन्न होती है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद श्री कलराज मिश्र हिमाचल को नया राज्यपाल न्युक्त किया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार श्री कल राज मिश्र ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।

जी हां दोस्तों, श्री कलराज मिश्र तीन बार राज्यसभा के सदस्य चुके हैं और एक बार विधायक भी रह चुके हैं। श्री कलराज मिश्र 1978, 2001और 2006 मे राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं।2012 मे कलराज मिश्र विधानसभा सीट लखनऊ से विधायक भी चुने गए थे। 2014  मे उन्हें देवरिया से सांसद चुना गया था।

श्री कलराज मिश्र का अब तक का राजनीतिक सफर है शानदार।

उनका अब तक का राजनीतिक सफर शानदार रहा है।

LADBHAROLNEWS.COM हिमाचल के नए राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का अभिनंदन करता है और उम्मीद करता है अपने कार्यकाल के दौरान वह सार्वजनिक हित के लिए कार्य करते रहेगे। धन्यवाद।

जी हां दोस्तों, श्री कलराज मिश्र अब हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे। आचार्य देवव्रत अब गुजरात के नए राज्यपाल का पद भार संभालेंगे।

आचार्य देवव्रत अब होंगे गुजरात के नए राज्यपाल।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments