राजकीय महाविद्यालय लड भङोल ने किया ईको क्लब के सौजन्य से पौधारोपण।
जी हां दोस्तों, आज दिनांक 29 जुलाई 2019 को राजकीय महाविद्यालय लड भङोल द्वारा इको क्लब के सौजन्य से पौधा रोपण किया गया। इस गतिविधि में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ अशोक शर्मा, इको क्लब के संयोजक प्रोफैसर संजीव कुमार, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर सबने औषधीय और फलदार पौधे जैसे कि हरङ, बहेड़ा, आंवला, बांस व अमरुद आदि के पौधे लगाए गए।
प्रकृति के साथ समांजस्य बैठाना है मुख्य उद्देश्य।
इस अवसर पर महाविद्यालय के इको क्लब के संयोजक प्रशासन संजीव कुमार ने
LADBHAROLNEWS.COMसे हुई बातचीत में बताया की महाविद्यालय में समय समय पर इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जिनका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ तालमेल व संतुलन बैठाने के बारे में जागरुक करना है
महाविद्यालय प्राचार्य अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को किया संबोधित।
जी हां पाठकगण, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें बताया कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा ऐसी गतिविधियों में उन्हें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रो0 संजीव, प्रो0 यशपाल, प्रो0 तिलक, प्रो0 चंचल, प्रो0 पंकज, प्रो0 हेमलता उपस्थित रहे।
LADBHAROLNEWS.COM महाविद्यालय के इस कार्यक्रम की अनुशंसा करता है और सबसे वृक्षों के अनावश्यक कटान को रोकने की अपील करता है।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM
महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद। आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111
super ji
ReplyDelete