BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव कुड्ड में बाबा प्रेम जी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने किया पौधा रोपण।

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव  कुड्ड में बाबा प्रेम जी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने किया पौधा रोपण।

जी हां पाठकगण, आज नागेश्वर महादेव कुड में बाबा प्रेम गिरी जी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम किया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में महिला मंडल ग्वाला, वन विभाग के सीनियर ऑफिसर, वीरु गांव से आयूब खान, टहान गांव से राजमल, ग्वाला गांव से अजय कुमार, लकी जय शिवा व बहुत से स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सावन मास के उपलक्ष्य में यह पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया।

बाबा प्रेम गिरि जी हैं नागेश्वर महादेव मंदिर के आजीवन संरक्षक ओर बाबा महंत इंद्र गिरी जी होंगे मंदिर के वर्तमान प्रबंधक थानापति।

जी हां पाठक गण, बाबा प्रेम गिरी जी जो कि जूना अखाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वह सन 1989 से नागेश्वर महादेव मंदिर के आजीवन संरक्षक महंत हैं और वर्तमान में नागेश्वर महादेव मंदिर के वर्तमान प्रबंधक थानापति बाबा इंद्र गिरी जी है।


LADBHAROLNEWS.COM इस कार्यक्रम की सराहना करता है। निश्चय ही इससे बहुत से लोग प्रेरित होंगे। इस कार्यक्रम के लिए बाबा प्रेम गिरी जी तथा सभी भाग लेने वाले स्थानीय लोग बधाई के पात्र हैं।                                          


दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments

Post a Comment