BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई लड भङोल के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर किया चेलचतरा में पौधारोपण।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई लड भङोल के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर किया चेलचतरा में पौधारोपण।

पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चला रही पौधा रोपण अभियान।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लड भङोल के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।


जी हां पाठकगण, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लड भङोल के कार्यकर्ताओं ने  चेलचतरा में पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के 70 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मुख्य तिथि के रुप में श्री वीरेंद्र प्रमुख वक्ता के रूप में सचिन तनवाल मौजूद रहे।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 कार्यकर्ताओं ने लिया इस कार्यक्रम में भाग।

जी हां, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लड भङोल के 70 कार्यकर्ताओं ने पौधा रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिनमें इकाई अध्यक्ष अक्षय, छात्रा प्रमुख कविता, शालू, शिल्पा, शालिनी, काजल, आंचल, एकता, वंदना, पंकज, विजय ने विशेष रुप से सहभागिता दर्ज की।


दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना करता है और उमीद करता है कि भविष्य में भी विद्यार्थी परिषद कल्याणकारी कार्य करती रहेगी।


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments

Post a Comment