BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

भगत सिंह युवा क्लब तनसाल ग्राम पंचायत बाग के सदस्यों ने किया पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण। वन विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद।

भगत सिंह युवा क्लब तनसाल ग्राम पंचायत बाग के सदस्यों ने किया पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण। वन विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद।

जी हां पाठकगण, आज भगत सिंह युवा क्लब तनसाल ग्राम पंचायत बाग ब्लॉक चौंतङा के सदस्यों ने पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी के साथ फॉरेस्ट गार्ड पवन कुमार भी मौजूद रहे।

युवा क्लब के इन सदस्यों ने लिया पौधा रोपण में हिस्सा।

भगत सिंह युवा क्लब के उप प्रधान अजय कुमार, सचिव अवतार सिंह तथा अश्वनी कुमार, सुरेंद्र,साहिल, रितिक, सोनी, विजय व अमित पौधरोपण अभियान में उपस्थित रहे तथा बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया।


LADBHAROLNEWS.COM भगत सिंह युवा क्लब के इस अभियान की अनुशंसा करता है।आज वक्त की जरूरत है कि लोग स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को समझें और प्रदूषण के दुष्प्रभावों को भी । पेड़-पौधे स्वच्छ पर्यावरण का एक अहम हिस्सा है इसलिए हमें जंगलो में ना तो आग लगानी चाहिए और ना ही हरे पेड़ों को काटना चाहिए बल्कि हो सके तो हमें विभिन्न लाभदायक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। इसलिए दोस्तों :- पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ।

LADBHAROLNEWS.COM भगत सिंह युवा क्लब के इस अभियान की अनुशंसा करता है।आज वक्त की जरूरत है कि लोग स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को समझें और प्रदूषण के दुष्प्रभावों को भी । पेड़-पौधे स्वच्छ पर्यावरण का एक अहम हिस्सा है इसलिए हमें जंगलो में ना तो आग लगानी चाहिए और ना ही हरे पेड़ों को काटना चाहिए बल्कि हो सके तो हमें विभिन्न लाभदायक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। इसलिए दोस्तों :- पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ।


दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट :- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111





Comments

Post a Comment