BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

लड भङोल क्षेत्र की पीहड- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में एक व्यक्ति की पशुशाला के पीछे मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से पशु शाला को हुआ खतरा।

लड भङोल क्षेत्र की पीहड- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में एक व्यक्ति की पशुशाला के पीछे मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से पशु शाला को हुआ खतरा।



खड्डे में भरा पानी और गौशाला को हुआ खतरा।

जी हां पाठकगण, लड भडोल क्षेत्र की पीहङ- बेहङलू पंचायत के रैंस गांव में मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु खोदे गए खड्डे से राकेश कुमार की गौशाला को खतरा उत्पन्न हो गया है। यह खड्डा राकेश कुमार की गौशाला के ठीक पीछे है। इस खड्डे को मनरेगा के तहत पानी के टैंक के निर्माण हेतु पांच महीने पहले खौदा गया था परंतु अब तक वहां टैंक का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है।

जी हां पाठकगण, लगातार हो रही बारिश से इस खड्डे में पानी भरना शुरू गया है जिस के कारण राकेश कुमार की गौशाला को खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश से यह गौशाला कभी भी ढह सकती है।

राकेश कुमार को  गौशाला के पीछे तिरपाल का इस्तेमाल करना पङ रहा है जिससे कि बारिश के कारण गौशाला को कोई खतरा उत्पन्न ना हो।

जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया था यह मुद्दा।

जी हां दोस्तों, इस मुद्दे को जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया था परंतू अभी तक कोई कार्यवाही शुरु नहीं की गई है।

पंचायत प्रधान के अनुसार शुक्रवार को शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य।


जी हां दोस्तों, जब इस संदर्भ में पीहङ- बेहङलू पंचायत के प्रधान रणवीर ठाकुर से बात होने पर उन्होंने कहा की शुक्रवार को सुबह से यह निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। यह निर्माण कार्य इसलिए रुका हुआ था क्योंकि मनरेगा के तहत सीमेंट नहीं मिल रहा था। इस बारे में उन्होंने BDO से बात की थी और उन्होंने दूसरे हैट से सीमेंट उपयोग करके निर्माण कार्य कार्य आरंभ करने को कह दिया है।



LADBHAROLNEWS.COM का स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि इस निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू करवाया जाए जिस से की पीड़ित राकेश कुमार को राहत अनुभव हो। धन्यवाद।

ऐसे खड्डे दे सकते हैं किसी भी मुसीबत कौ न्यौता।

जी हां पाठकगण, पानी के टंकी निर्माण कार्य की देरी की वजह चाहे जो भी रही हो परंतु ऐसे लंबे समय से खोदे गए खड्डे कई मुसीबतों को न्योता दे सकते हैं। फिर चाहे वो किसी के बरसात में डूबने का हो या फिर भवन के गिरने का। अगर निर्माण सामग्री के उपलब्ध होने में महीनों तक देरी लगने का पता हो तो खड्डा खोदने में भी जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments