BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लड भडोल की दलेड पंचायत के गांव बल्ली और भटेहङ के बीच खड्ड पर प्रशासन द्वारा बनाई गई पुलिया पर बिना रेलिंग और सीङीयों के।

लड भडोल की दलेड पंचायत के गांव बल्ली और भटेहङ के बीच खड्ड पर प्रशासन द्वारा बनाई गई पुलिया पर बिना रेलिंग और सीङीयों के।



जी हां पाठकगण, यह पुलिया जो आप देख रहे हैं, यह हमारी क्षेत्र की दलेड की खड्ड पर बनी है जो बल्ली और भटेहङ, हरङ व स्नेहङ आदि गांव को जोड़ने के  लिए कई वर्ष पहले बनाई गई थी परंतु पुलिया पर आज तक ना तो रेलिंग लगी है और ना ही सीढ़ियां।

अब सवाल यह उठता है कि बिना सीढ़ियों के लोग इस पुलिया का इस्तेमाल कैसे कर पाते हैं?

शायदअभी तक यह समस्या प्रशासन के संज्ञान में नहीं लाई गई थी। हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा कई बार दलेङ पंचायत का दौरा कर चुके हैं परंतु अभी तक किसी ने भी विधायक जी को स्थिति से अवगत नहीं करवाया नहीं तो अब तक कुछ-न-कुछ समाधान तो निकल चुका होता।




LADBHAROLNEWS.COM का प्रशासन और माननीय विधायक प्रकाश राणा का स्थानीय जनता की ओर से अनुरोध है कि इस समस्या की और ध्यान दिया जाए और इस पुलिया पर रेलिंग तथा चढ़ने- उतरने के लिए सीढ़ियां बनवाई जाएं।

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments

  1. I think so this is all most 25 year old.may be more.but you see this pulya now before where are you to right comnts.befour .

    ReplyDelete

Post a Comment