BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

आज सावन के पहले सोमवार को महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता।

आज सावन के पहले सोमवार को    महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता।



जी हां पाठकगण, आज सावन मास को देवों के देव महादेव के दर्शनों हेतू सुबह से ही भक्त जनों की भीङ स्थानीय मंदिरों में एकत्रित होनी शुरू हो गई है।



विशेष है इस बार के सावन मास के सोमवार।

माना जा रहा है कि इस बार का सावन कई विशेष शुभ संयोग लेकर आया है। शास्त्रों की जानकारी के अनुसार इस बार 125 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है कि वज्र व विष कुंभ योग में सावन प्रवेश करेगा। जिससे इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे। हिंदू कैलेंडर के पांचवे माह श्रावण यानी सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व है। सावन के चारों सोमवार सर्व सिद्धिदायक माने जाते हैं। सावन में इस बार 125 सालों बाद हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग का संयोग है। वर्षों बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन आएंगे। इस बार पूरे 30 दिन का सावन है। तीसरे सावन को त्रियोग का संयोग बन रहा है जो विशेष फलदाई माना जाता है।



नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर सोमवार किया जाता है भंडारे का आयोजन।



जी हां इस अवसर पर नागेश्वर महादेव मंदिर तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर सोमवार भंडारे का आयोजन किया जाता है।
लोग भारी मात्रा में अपने इष्ट आशुतोष महादेव के दर्शन के लिए पधार रहे हैं।






LADBHAROLNEWS.COM की ओर से आप सब को सावन मास के सोमवारों की शुभकामनाएं। सबको भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो और इलाके में शांति और समृद्धि का वास हो, ऐसी हमारी कामना है। धन्यवाद।  9817742111


Comments

Post a Comment