BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लड भङोल तहसील के नए नायव तहसीलदार पूर्णचंद कौंडल ने आज संभाला पदभार। एक वर्ष से रिक्त चल रहा था नायव तहसीलदार का पद।

लड भङोल तहसील के नए नायव तहसीलदार पूर्णचंद कौंडल ने आज संभाला पदभार। एक वर्ष से रिक्त चल रहा था नायव तहसीलदार का पद।



जी हां पाठकगण, आज लड भङोल तहसील में नए नायब तहसीलदार ने पदभार संभाला है। इनका नाम है पूर्ण चंद कौंडल। हमारी तहसील में नायव तहसीलदार का पद पिछले 1 वर्ष से रिक्त चल रहा था। आज  नायव तहसीलदार पूर्णचंद कौंडल   ने अपना पदभार संभाल लिया है और सेंवाएं देना शुरु कर दिया है। इसे पूर्व पूर्ण चंद कौंडल जोगिंदर नगर में   वर्ष 1988 से 2012 तक उप मंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय जोगिंदर नगर में बतौर वरिष्ठ सहायक सेवाएं दे चुके हैं।

कमीशन पास करके हासिल किया नायव तहसीलदार का पद।

जी हां, पूर्ण चंद कौंडल ने हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पास करके नायब तहसीलदार का पद हासिल किया और बिलासपुर जिले की उप तहसील कटौला तथा कलोल में बतौर नायब तहसीलदार सेवाएं दी।

अपनी जिम्मेदारियों को करेंगे निष्ठा पूर्वक निर्वहन,ऐसा कहना है नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल का।

जी हां पाठकगण, हमारे नए नायब तहसीलदार श्री पूर्णचंद कौंडल के अनुसार वह इलाके के लोगों की समस्याओं का निपटारा शीघ्रता से करने की कोशिश करेंगे तांकि लोगों को बार-बार कार्यालय की चक्कर ना काटने पड़े। उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा निर्देशित अधिसूचना का पालन करेंगे और सरकार द्वारा जनता को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जागरुक करेंगे। उन्होंने कहा कि वे राजस्व विभाग से संबंधित कार्य जैसे कि निशानदेही ,नाम दुरुस्त करना, इंतकाल चढ़ाना, तक्सीम करना तथा अन्य समस्याओं के शीघ्र निपटान की कोशिश करेंगे।

LADBHAROLNEWS.COM पूरे इलाका वासियों की और से नायव तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल के पद भार संभालने पर खुशी जाहिर करता है और उनका हमारी इलाके में पधारने पर स्वागत करता है।


  


Comments

Post a Comment