BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

बतौर BDO चौंतङा में सेवाएं दे चुकी पालमपुर की वसुधा सूद अब मंडी जिले में DSP के पद पर होने जा रही तैनात।

बतौर BDO चौंतङा में सेवाएं दे चुकी पालमपुर की वसुधा सूद अब मंडी जिले में DSP के पद पर होने जा रही तैनात।



वर्ष 2015 में उत्तीर्ण की थी पहली HAS परीक्षा।

जी हां पाठकगण, चौंतङा में विकास खंड अधिकारी रहीं वसुधा सूद अब 29 जुलाई से मंडी जिले में DSP के पद पर सेवाएं देंगी। वसुधा सूद पालमपुर की रहने वाली है। वसुधा HAS  की सिविल परीक्षा में लोहा मनवा कर इस पद पर पहुंची है। पंजाब पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद अब वह मंडी जिला में बतौर DSP सेवाएं देनी जा रहीं हैं।

वसुधा सूद ने वर्ष 2015 में पहली HAS परीक्षा उत्तीर्ण की थी और बतौर विकासखंड अधिकारी, चौंतङा विकासखंड में पहली तैनाती दी। 2018 में

17 जुलाई को पुलिस एकेडमी की पासिंग परेड मैं शामिल होकर अपने घर पालमपुर लौट आई है तथा इसी महीने मंडी जिले में Dsp के पद पर तैनाती देंगी।

परिजनों और अध्यापिका को दिया सफलता का श्रेय।

साल 2018 में प्रशासनिक सेवा में हिमाचल प्रदेश में छठे स्थान में रहने के बाद उनकी पदोन्नति पुलिस के DSP के पद पर हुई है।

LADBHAROLNEWS.COM वसुधा सूद की इस उपलब्धि पर  उन्हें तथा उनके परिजनों को मुबारकबाद देता है। किसी ने सच ही कहा है की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

वसुधा सूद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रविंद्र कुमार सूद, माता विभा सूद, बहन स्वाति सूद, दोस्त सिद्धार्थ और अध्यापिका मीना सूद को दिया।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111








Comments

Post a Comment