BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

खुशखबरी। जोनल हॉस्पिटल मंडी के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उदय भानू राणा ने अपने पैसों से खरीदी 10 लाख की लैप्रोस्कोपिक मशीन। मुफ्त में हो रही लाखों की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी।

खुशखबरी। जोनल हॉस्पिटल मंडी के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उदय भानू राणा ने अपने पैसों से खरीदी 10 लाख की लैप्रोस्कोपिक मशीन। मुफ्त में हो रही लाखों की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी।

LAPROSCOPIC SURGERY के फायदे।

जी हां दोस्तों, हिमाचल प्रदेश के मंडी जोनल हॉस्पिटल के एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उदय भानू राणा ने अपनी ओर से 10 लाख रुपए खर्च करके मरीजो के इलाज हेतु LAPROSCOPIC मशीन खरीदी है।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा में भी नहीं उपलब्ध है यह मशीन।

जी हां दोस्तों, यह सर्जरी मशीन ना तो इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में उपलब्ध है और ना ही डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में। केवल मंडी के जोनल हॉस्पिटल में यह मशीन उपलब्ध है और वह भी केवल डॉ उदय भानू राणा के कारण।

पाठकगण, डॉ उदय भानू राणा के अनुसार सर्जरी करने के दो तरीके होते हैं। एक होती है ओपन सर्जरी जिसमें पेट में चीरा लगाया जाता है और फिर इसे परत दर परत खोला जाता है। और इलाज की प्रक्रिया पूरी की जाती है लेकिन इस प्रक्रिया में रक्त के ज्यादा बहने की संभावना होती है और ज्यादा कमजोरी आती है और मरीज को कई दिनो तक अस्पताल में रहना पड़ता है। वही लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में पेट में सिर्फ एक या आधे सेंटीमीटर के दो या तीन छेद किए जाते हैं और मरीज का इलाज किया जाता है। इस सर्जरी में पेट में चीरा लगाने की जरुरत नहीं होती है। इसमें समय भी बहुत कम लगता है और मरीज को दर्द भी कम होता है और घाव भी जल्दी भर जाते हैं। मरीज को 24 घंटों के बाद छुट्टी दी जा सकती है और एक या दो सप्ताह के बाद मरीज अपने काम पर वापिस जा सकता है।


जी हां पाठक गण, आजकल जहां पैसे खर्च करके भी आदमी को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है वहां पर डॉक्टर उदय भानू राणा जैसे जहीन डॉक्टर कम से कम खर्च में मरीज को बहता चिकित्सा सुविधा देना अपना धर्म मानते हैं। डॉ उदय भानू राणा ने अपनी फैलोशिप लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में की है। जब उन्हें पता चला कि सरकारी हॉस्पिटल में यह सुविधा नहीं है तो उन्होंने अपने माता पिता से बातचीत की और अपने खर्चे पर यह मशीन लाने की सोची और मंगवाई। डॉ उदय भानू राणा के अनुसार इस सर्जरी में दो लाख रुपए तक खर्च आता है परंतु जो न हॉस्पिटल मंडी में डॉ उदय भानू राणा और उनके साथी डॉक्टर संदीप राठोर जरुरतमंद को मुफ्त में यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं। डॉ उदय भानू राणा के अनुसार देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत ठीक नहीं है क्योंकि अस्पताल ढांचागत बुनियादी सुविधाओं की किल्लत से जूझ रहे हैं इसलिए चिकित्सक चाहते हुए भी अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं कर पाते हैं। डॉ उदय भानू राणा दूसरों पर निर्भर हुए बगैर आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना चाहते हैं इसलिए उन्होने यह मशीन खरीदी।

LADBHAROLNEWS.COM डॉ उदय भानू राणा की प्रगतिशील सोच और समाजसेवी भावना तथा उनके इस कदम की प्रशंसा करता है। आज भारत को ऐसे ही सपूतों की जरूरत है जो पैसे से अधिक महत्व आम आदमी की सेवा को दे। डॉक्टर को लोग भगवान का रूप मानते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बाकी सभी लोगों को भी इसे प्रेरणा मिलेगी।

कम से कम खर्च में मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना अपना धर्म मानते हैं डॉक्टर उदय भानू राणा।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111





Comments

Post a Comment