BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की पुरानी छात्रा गांव सिल्ह की सोनिया ने B.Sc 6th semester में हासिल किया A++ Grade. आर्मी ऑफिसर बन कर रोशन करना चाहती हैं नाम सिल्ह गांव की सोनिया।

लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की पुरानी छात्रा गांव सिल्ह की सोनिया ने B.Sc 6th semester  में हासिल किया A++ Grade. आर्मी ऑफिसर बन कर रोशन करना चाहती हैं नाम सिल्ह गांव की सोनिया। 


सोनिया


पाठकगण, एक बार फिर से हमारा क्षेत्र सुर्खियों में छाने जा रहा है। हरि गंगा नंदन  पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की पुरानी छात्रा सोनिया सुपुत्री कृष्ण सिंह/ निर्मला देवी गांव सिल्ह ने B.Sc. non medical 6th semester मे A++ GRADE हासिल किया है। इनसे पिता श्री कृष्ण सिंह आर्मी में कार्यरत हैं और माता निर्मला देवी ग्रहणी है। वर्तमान में सोनिया पालमपुर के कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज मैं शिक्षा ग्रहण कर रही थी। इससे पहले भी सोनिया ने बारवीं कक्षा में 82% marks हासिल किए थे तब वह हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा थी।


आर्मी ऑफिसर बन कर रोशन करना चाहती हैं नाम।



: सोनिया आर्मी ऑफिसर बन कर देश का नाम रोशन करना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षकों को दिया है।


हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर ने इस उपलब्धि पर सोनिया और उसके परिजनों को मुबारकबाद दी है और हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें सोनिया पर पूरा विश्वास है कि वह अपना मुकाम जरुर हासिल करेगी और सब का नाम रोशन करेगी।




: LADBHAROLNEWS.COM इस उपलब्धि पर सोनिया और उसके परिजनों को और साथ में ही हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रबंधन को बधाई देता है। सोनिया को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। धन्यवाद।


                    

 (संपादक मिंटू शर्मा तैण 9817742111)

Comments

Post a Comment