BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

लड भडोल क्षेत्र के करसाल खड्ड में बरसात मे बहाने के प्रतीक्षा कर रही अस्थाई तौर पर बिछाई गई पानी की पाइपे।

लड भडोल क्षेत्र के करसाल खडड मे बरसात में बहने के प्रतीक्षा कर रही अस्थाई तौर पर बिछाई गई पानी की पाइपे। विभाग ने अभी तक किया है अनदेखा। क्या पाइप के बह जाने का है इंतजार?

     

: पिछले वर्ष अक्टूबर 2018 तक बसालन जलाड पानी की किल्लत से जूझ रहा था। फिर हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा जी के प्रयासों से बसालन जलाड को पानी पहुंचाया गया।

: ठेकेदार ने पानी की पाइपो को अस्थाई तौर पर करसाल की खडड से होकर बिछाया था ।बरसात शुरु होने वाली है। आलम यह है कि इधर खडड में पानी पहुंचा नहीं की पाइपे बह जाएंगी।




: स्थानीय निवासियों ने कई बार विभाग को इस बारे में सचेत किया है परंतु अब तक कोई स्थाई हल नहीं निकला है । इन पाइपो को सही तरीके से बिछाया जाना चाहिए ताकि आगे जाकर लोगों को पानी की दिक्कत सामना करना ना पड़े। वैसे भी लोगों को कई वर्षों बाद विधायक प्रकाश राणा के प्रयासों से पानी की सुविधा मिलने से राहत हुई थी।


: रवि कुमार पराशर सपुत्र प्रकाश चंद गांव बसालन से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमारा उद्देश्य इस समस्या को प्रशासन के सामने लाना है।

:
LADBHAROLNEWS.COM का विधायक प्रकाश राणा और IPH विभाग  से अनुरोध है कि इन पाइपो का स्थाई तौर पर समाधान करवाया जाए।

Comments

Post a Comment