BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

सुस्त गति से चल रहा जमथला ढंडोल का पुल का निर्माण कार्य।

सुस्त गति से चल रहा जमथला ढंडोल पुल का निर्माण कार्य                                                                                                                          
 दोस्तों आप सब जानते होंगे कि लड भडोल के जमथला से  कांगड़ा के ढंडोल गांव के  लिए पुल का  निर्माण कार्य जारी है। वैसे तो पुल का शिलान्यास 2009 में ही हो गया था परंतु आज 2019 तक भी यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है खास करके ढंडोल गांव के निवासियों को। वैसे तो यह गांव कांगड़ा के अंतर्गत आता है यदि यह पुल बन जाए तो इन लोगों को लड भडोल  बैजनाथ से भी नजदीक पड़ेगा और इनकी छोटी मोटी कई समस्याओं का निवारण होगा जैसे कि लोगों को बाजार ,स्कूल, हॉस्पिटल काफी दूर पड़ते हैं परंतु यदि यह पुल बन जाए तो इन लोगों की यह आधारभूत जरुरते भी आसानी से पूरी हो सकेगी। आज तक वहां के लोग बिनवा खडड को पार करने के लिए मजबूर है ।खासी समस्या का सामना उन्हें बरसात में करना पड़ता है क्योंकि एक और उनकी कुछ जरुरते प्रबल होती है तो दूसरी और खडड में पानी का आवेग भी जोरों शोरो से होता है। लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर बिनवा को पार करना ही पड़ता है। 9-10 साल से चल रहे इस निर्माण कार्य को पूरा होने में आखिर कितना समय लगेगा? जनता की समस्या दूर कब होगी?
LADBHAROLNEWS.COM और स्थानीय जनता का प्रशासन से निवेदन है कि इस निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। धन्यवाद।

 reporter Mintu Sharma (tain)9817742111

Comments