BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

लड भडोल के हरी गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र छात्राओं ने जीती विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं। स्कूल प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर ने बच्चों को दी शाबाशी।

लड भडोल के हरी गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र छात्राओं ने जीती विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं। स्कूल प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर ने बच्चों को दी शाबाशी।                       


पाठकगण, खेले मनुष्य का सर्वांगीण विकास करती है। खेलो  में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ लीडरशिप क्षमता का भी विकास होता है। चाहे हार हो या जीत, खेले खिलाडी को हर परिस्थिति में एक समान रहने की शिक्षा देती है और मानसिक स्तर पर संबल बनाती है।                        

: लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगितायो में हिस्सा लिया और जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

: ग्यारवी कक्षा से वंशिका भाषण प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही।
: अंडर 19 वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल की छात्राएं रनर अप रही।


सांस्कृतिक गतिविधियां में ग्यारवीं कक्षा की छात्राए रनर रही।     

   


:  Plus One कक्षा की छात्रा अर्चना ठाकुर solo song  प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही।






: अंडर 14 वर्ग में 8th कक्षा के छात्र अभिषेक ने शतरंज प्रतियोगिता में brownz medalहासिल किया। 








: अंडर 14 वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लड़के तीसरे स्थान पर रहे।


: Ladbharolnews.com इन उपलब्धियों पर हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को बधाई देता है।


मार्च पास करती हुई छात्राएं वीडियो देख सकते हैं


Editor- mintu sharma (tain)9817742111

Comments

Post a Comment