BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

लड भडोल के हरि गंगा नंदन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे अत्यंत उत्साह से मनाया गया विश्व योग दिवस। स्कूल प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा अध्यापिका श्रीमती ज्योति ने बच्चों को सिखाई विभिन्न योग आसन।

लड भडोल के हरि गंगा नंदन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे अत्यंत उत्साह से मनाया गया विश्व योग दिवस। स्कूल प्रबंधक  प्यार चंद ठाकुर की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा अध्यापिका श्रीमती ज्योति ने बच्चों को सिखाई विभिन्न योग आसन। 

  

: शारीरिक शिक्षा अध्यापिका श्रीमती ज्योति ने बच्चों को विभिन्न योगासन, योग मुद्राए , प्राणायाम और सूर्य नमस्कार करने की विधि बताई और उन्हें योग करना सिखाया। बच्चों को योग करने के उचित तरीकों के बारे में समझाया गया                                           




: आज लड भडोल में विश्व योग दिवस की धूम रही। लड भडोल के प्रथम निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आज योग दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया।




: विद्यालय प्रबंधन प्यार चंद ठाकुर ने विद्यार्थियों को पतंजलि के अष्टांग योग के बारे में जानकारी दी।



: बच्चों ने भी अत्यंत उत्साह के साथ विभिन्न योग मुद्राओ को सीखा।



: उन्होंने कहा कि योग ऋषि पतंजलि के अनुसार आत्मा की शुद्धिकरण के लिए मन का शुद्ध होना अत्यंत आवश्यक है और मन तभी शुद्ध होगा जब इंसान का तन शुद्ध होगा। योग से व्यक्ति के तन ,मन और आत्मा का शुद्धिकरण होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बच्चों को विभिन्न योगासन से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। बच्चों को योग अपनाने और जंक फूड छोड़ने की सलाह दी गई।



: LADBHAROLNEWS.COM  लड भडोल क्षेत्र के प्रथम और सब से पुराने निजी स्कूल हरि गंगा नंदन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की इस गतिविधि के लिए विद्यालय प्रति विद्यालय प्रबंधन की सराहना करता है। हमारी ओर से आप सब को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो योग को अपने जीवन  मे स्थान दे। योग युक्त जीवन ही रोग मुक्त जीवन है।

Comments

Post a Comment