BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

जरूरतमंदो की आशाओं के दीप जलाता हुआ नजर आ रहा है लडभडोल क्षेत्र का हिम युवा जन कल्यान संगठन ।

जरूरतमंदो की आशाओं के दीप जलाता हुआ नजर आ रहा है लडभडोल  क्षेत्र का हिम युवा जन कल्यान संगठन ।   


                                            


: पाठगण, लडभडोल का हिमयुवा जन कल्याण संगठन जरूतमंदो की सहायता के लिए अग्रसर है । यह संगठन विपत्ती के मारे लोगों की सहायता के लिए काम करता है।



कोलंग के दिवंगत मनोहर लाल के परिवार को दी 10,000 हजार की आर्थिक सहायता ।



: कुछ दिन पहले गांव रांगडा सारूण p.o.कोलंग के मनोहर लाल जिनकी आयु 41 वर्ष की थी , उन्हें आचानक दिल का दौरा पडा और उनका निधन हो गया । दिवंगत मनोहर लाल अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चो को छोड़ गया है । परिवार की आर्थिक स्थिती भी ठीक नही है ।


लडभडोल के त्रैम्बली पंचायत के ढुघ गांव के पान सिंह को भी दी 10,000हजार रूपये की आर्थिक सहायता ।



: लडभडोल की त्रैम्बली पंचायत के दुध गांव के पान सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अमन दिव्यांग है । वह अपने पुत्र का ईलाज  आयुर्वेदिक धर्मशाला से करवा रहे है ।  जिसका खर्चा हर महीने 3 हजार से ऊपर आता है। इस परिवार की भी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है  हिम युवा जन कल्याण संगठन   ने पान सिंह के  परिवार को भी 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की  है ।



: Ladbharolnews.com हिम युवा जन कल्याण संगठन के इन कल्याणकारी प्रयासों की  भरसक सराहना करता है अगर कोई सज्जन  व्यक्ति भी परोपकारी कार्य हेतु आर्थिक सहायता करना चाहता है तो नीचे दिए गए हिम युवा जन कल्याण संगठन के खाते में पैसे डाल सकते हैं आपकी एक कोशिश किसी रोते हुए परिवार कोराते सकती है धन्यवाद।


                                           

Editor -mintu sharma (tain)9817742111       

Comments

  1. हिम युवा जन कल्याण संगठन का यह कार्य अनुशंसा योग्य है। शुभकामनाएं।

    ReplyDelete

Post a Comment