BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

जरूरतमंदो की आशाओं के दीप जलाता हुआ नजर आ रहा है लडभडोल क्षेत्र का हिम युवा जन कल्यान संगठन ।

जरूरतमंदो की आशाओं के दीप जलाता हुआ नजर आ रहा है लडभडोल  क्षेत्र का हिम युवा जन कल्यान संगठन ।   


                                            


: पाठगण, लडभडोल का हिमयुवा जन कल्याण संगठन जरूतमंदो की सहायता के लिए अग्रसर है । यह संगठन विपत्ती के मारे लोगों की सहायता के लिए काम करता है।



कोलंग के दिवंगत मनोहर लाल के परिवार को दी 10,000 हजार की आर्थिक सहायता ।



: कुछ दिन पहले गांव रांगडा सारूण p.o.कोलंग के मनोहर लाल जिनकी आयु 41 वर्ष की थी , उन्हें आचानक दिल का दौरा पडा और उनका निधन हो गया । दिवंगत मनोहर लाल अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चो को छोड़ गया है । परिवार की आर्थिक स्थिती भी ठीक नही है ।


लडभडोल के त्रैम्बली पंचायत के ढुघ गांव के पान सिंह को भी दी 10,000हजार रूपये की आर्थिक सहायता ।



: लडभडोल की त्रैम्बली पंचायत के दुध गांव के पान सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अमन दिव्यांग है । वह अपने पुत्र का ईलाज  आयुर्वेदिक धर्मशाला से करवा रहे है ।  जिसका खर्चा हर महीने 3 हजार से ऊपर आता है। इस परिवार की भी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है  हिम युवा जन कल्याण संगठन   ने पान सिंह के  परिवार को भी 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की  है ।



: Ladbharolnews.com हिम युवा जन कल्याण संगठन के इन कल्याणकारी प्रयासों की  भरसक सराहना करता है अगर कोई सज्जन  व्यक्ति भी परोपकारी कार्य हेतु आर्थिक सहायता करना चाहता है तो नीचे दिए गए हिम युवा जन कल्याण संगठन के खाते में पैसे डाल सकते हैं आपकी एक कोशिश किसी रोते हुए परिवार कोराते सकती है धन्यवाद।


                                           

Editor -mintu sharma (tain)9817742111       

Comments

  1. हिम युवा जन कल्याण संगठन का यह कार्य अनुशंसा योग्य है। शुभकामनाएं।

    ReplyDelete

Post a Comment