BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

जरुरतमंद लोगों की आशाओं के दीप जलाता हुआ नजर आ रहा है लड भडोल का हिम युवा जनकल्याण संगठन

जरुरतमंद लोगों की आशाओं के दीप जलाता हुआ नजर आ रहा है लड भडोल का हिम युवा जनकल्याण संगठन     
                              

लड् भडोल का हिम युवा जन कल्याण संगठन बेसहारा निर्धन लोगों की लाठी बनता हुआ नजर आ रहा है यह संगठन निर्धन लोगों की आर्थिक सहायता करता है।                                        

हिम युवा जनकल्याण संगठन ने कदराण गांव की बीना देवी को 15,000 रुपए की  राशि प्रदान करके आर्थिक सहायता की है। यह राशि हिम युवा जनकल्याण संगठन की ओर से सतीश चौहान और ओंकार सिंह ने दी। कद्राण गांव की बीना देवी ने इस सहायता के लिए हिम युवा जनकल्याण संगठन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है।                                 

LADBHAROLNEWS.COM हिम युवा जन कल्याण संगठन के इन प्रयासों की सराहना करता है और आशा करता है कि भविष्य में भी हिम युवा जनकल्याण संगठन लोगों की इस प्रकार से सहायता करता रहेगा।

Comments