BREAKING NEWS:

लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह मैं हुई अंडर 19 खेल प्रतियोगिताओ का निकला नतीजा। विधायक प्रकाश राणा ने विजयी रही टीमों को पुरस्कृत किया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह मैं हुई अंडर 19 खेल प्रतियोगिताओ का निकला नतीजा। विधायक प्रकाश राणा ने विजयी रही टीमों को पुरस्कृत किया। 
 

                      

 

: अंडर 19 वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर की टीम विनर रही और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड्ड भडोल रनर अप रही।


: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह मैं शनिवार को अंडर 19 वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं शुरु हुई थी। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में खंड के कुल 13 सरकारी व निजी स्कूलो के 250 के लगभग खिलाडी छात्र भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ  स्कूल प्रधानाचार्य राम कुमार गुलेरिया की अध्यक्षता में तुलाह पंचायत के प्रधान राज सिंह ठाकुर द्वारा किया गया था।



 विजेता टीमों को माननीय विधायक प्रकाश राणा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

: अंडर 19 वर्ग में बैडमिंटन में लड भडोल की टीम विनर रही और पंडोल स्कूल की टीम रनर रही।

Comments

Post a Comment