BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड भडोल में आयोजित की गई विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विजेताओं को दी गई नकद इनाम राशि

हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड्    भडोल में आयोजित की गयी विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विजेताओ को दी गई नकद इनाम राशि !

आज लड़ भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।   स्कूल के अध्यापक वर्ग से श्रीमती सिकंदरा ठाकुर ,अनामिका शर्मा, और मनोज शर्मा निर्णायक दल के सदस्य बने। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में श्वेता, ईशा  व स्नेहा प्रथम रही तथा कोमल, ज्योति ,स्नेहा  दूसरे स्थान पर रही। इसके इलावा जूनियर वर्ग में करण व अंकित प्रथम रहे और ईशा तथा आयुषी द्वितीय रही। प्रथम  स्थान पर रहने वाले वाले विद्यार्थियों को पांच सौ रुपए और दूसरे स्थान पर रहने वालों को दो सौ रुपए  नकद  इनाम राशि प्रदान की गई ।               
       
यह नाम राशि स्कूल की ओर से खुड्डी पंचायत के पूर्व प्रधान श्री मोहन सिंह जी द्वारा तथा स्कूल के सबसे सीनियर अध्यापक श्री दलीप चंद द्वारा बच्चों को प्रदान की गई । यह एक सराहनीय कार्य है । बच्चों के विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए। तभी बच्चे आने वाले कल में परीक्षाओं में बैठ सकते है।  ladbharolnews.com विजेताओं को इसके लिए बधाई देता है।


Comments

Post a Comment