BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

लड भडोल क्षेत्र के खडीयार पंचायत गुरु मंदिर बाग डोल गदियाडा में 25 माई 2019 को विशाल भगवती जागरण आप सभी आमंत्रित हैं

लड भडोल  क्षेत्र के खड़ीयार पंचायत गुरु मंदिर  बाग  ढोल  गदियाडा  मैं 25 मई  2019  को होगा विशाल भगवती जागरण आप सभी आमंत्रित     
  

गुरु मंदिर बाग डोल गदयाडा  में 25 मई 2019 को होगा विशाल भगवती जागरण आप सभी आमंत्रित ।

परसों दिनांक 25 मई 2019 दिन शनिवार को गुरु मंदिर बागडोल गदियाडा  में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष यहां जागरण का आयोजन होता है और अगले दिन गुरु जी का बहुत बड़ा मेला होता है।  यह बहुत प्राचीन परंपरा है।

 राजाओं के समय से ही होता आया है मेले का आयोजन

 इस मेले का आयोजन राजाओं के समय से ही होता आ रहा है।  पहले यहां मेले से पहले सांस्कृतिक संध्या होती थी परंतु पिछले कुछ वर्षों से इस सांस्कृतिक संध्या के स्थान पर अब जागरण होता है । इस जागरण को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोग बहुत सहयोग करते हैं । जागरण के लिए अच्छे-अच्छे कलाकार बुलाए जाते हैं । 

व्यास युवा क्लब करेगा इस बार जागरण का आयोजन।  नाटी किंग काकू राम ठाकुर चंबा वाले तथा सुनीता भारद्वाज होंगे जागरण के मुख्य कलाकार

 व्यास युवा क्ल
ब खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद अब इस बार जागरण का आयोजन करने जा रहा है । व्यास युवा क्लब के प्रधान अभय ठाकुर और सचिव लेखराज राणा और व्यास युवा क्लब के सलाहकार बालम राम सकलानी, प्रधान शेर सिंह बिष्ट तथा सचिव दलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार जागरण के मुख्य कलाकार होंगे चंबा के काकू राम ठाकुर जिन्हे नाटी किंग भी कहते हैं । साथ में होंगी कुल्लू से प्रसिद्ध कलाकार सुनीता भारद्वाज इस बार यह दोनों दिग्गज कलाकार जागरण में प्रस्तुतियां देंगे। लंगर साया 6:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा जागरण रात को 8:30 बजे शुरू होगा ।

सभी भक्तजनों से निवेदन है कि 25 तारीख को जागरण में आना और गुरु महाराज का आशीर्वाद लेना ना भूले ।

आप यदि इस पुण्य कार्य में कुछ सहयोग करना चाहते हैं तो  व्यास  युवा क्लब के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं । Mobile no-8679678639-9816389788

                               

धन्यवाद ।

Comments

Post a Comment