BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

लड भडोल तहसील के पीहड बेडलु पंचायत के रोपडू गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी



  लड भडोल  तहसील  के पीहड  बेडलु पंचायत के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी 
                         
 

यह लगी नाटी लड भडोल तहसील के पीहड के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम गाया एक पहाड़ी गाना ये लगी नाटी।
जी हां पाठकगण, आपको ये जानकार बहुत खुशी होगी कि हमारी लड भडोल के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने  एक गाना ये लगी नाटी प्रस्तुत किया है जिसका टीजर पिछले कल ही रिलीज हुआ है ।
ये लगी नाटी गाने को मंडयाल प्रोडक्शन में लांच किया है ।इस गाने के लीरीकस भी राकेश भलारिया ने ही लिखे है ओर  इस गाने को गाया भी  उन्हीं ने है ।इस गाने में पुरुष मॉडल  राकेश भलारिया जी है ओर महिला कलाकार शालिनी है । इस गाने को प्रोड्यूस किया है विजयांशु मंडयाल जी ने  और लोकेशन मैनेजमेंट की है भूपेश मंडयाल जी ने ।बाकि संपादन कार्य किया है हरि ओम स्टूडियो ने । म्यूजिक दिया है MW music ने  ।
लड भडोल न्यूज डॉट कॉम से हुई वार्तालाप में राकेश भलारिया जी ने बताया कि वह विशेष धन्यवाद देना चाहते है  अपने प्रायोजकों को जिनमें
स्वर्णआभा ज्वैलर मोती बाजार
कमलजीत फैशन बुटीक बाल्मिकि स्कूल बजार मंडी।

                                

आप टीजर  बिडीयो  भी देख सकते है:--


                                        
अब आप फुल वीडियो देख सकते हैं  

प्रियंका ब्यूटी सैलून और JK मिक्शी रिपेयर इंदिरा मार्केट दुकान व०141 प्रमुख है ।जिन्होंने उन्हें ये सुनहरा मौका दिया है । 

लड भडोल न्यूज डॉट कॉम और राकेश भलारिया जी की और से निवेदन है कि  आप गाने को like  करें ओर यु टयूव पर www.YouTube.com/mandyalproductions को subscribe करें । पाठकगण, आप विडियो का भी आनंद ले सकते है ।k


Comments

Post a Comment