BREAKING NEWS:

लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

लड भडोल तहसील के पीहड बेडलु पंचायत के रोपडू गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी



  लड भडोल  तहसील  के पीहड  बेडलु पंचायत के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम यह लगी नाटी 
                         
 

यह लगी नाटी लड भडोल तहसील के पीहड के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने चमकाया लड भडोल का नाम गाया एक पहाड़ी गाना ये लगी नाटी।
जी हां पाठकगण, आपको ये जानकार बहुत खुशी होगी कि हमारी लड भडोल के रोपडु गांव के राकेश भलारिया ने  एक गाना ये लगी नाटी प्रस्तुत किया है जिसका टीजर पिछले कल ही रिलीज हुआ है ।
ये लगी नाटी गाने को मंडयाल प्रोडक्शन में लांच किया है ।इस गाने के लीरीकस भी राकेश भलारिया ने ही लिखे है ओर  इस गाने को गाया भी  उन्हीं ने है ।इस गाने में पुरुष मॉडल  राकेश भलारिया जी है ओर महिला कलाकार शालिनी है । इस गाने को प्रोड्यूस किया है विजयांशु मंडयाल जी ने  और लोकेशन मैनेजमेंट की है भूपेश मंडयाल जी ने ।बाकि संपादन कार्य किया है हरि ओम स्टूडियो ने । म्यूजिक दिया है MW music ने  ।
लड भडोल न्यूज डॉट कॉम से हुई वार्तालाप में राकेश भलारिया जी ने बताया कि वह विशेष धन्यवाद देना चाहते है  अपने प्रायोजकों को जिनमें
स्वर्णआभा ज्वैलर मोती बाजार
कमलजीत फैशन बुटीक बाल्मिकि स्कूल बजार मंडी।

                                

आप टीजर  बिडीयो  भी देख सकते है:--


                                        
अब आप फुल वीडियो देख सकते हैं  

प्रियंका ब्यूटी सैलून और JK मिक्शी रिपेयर इंदिरा मार्केट दुकान व०141 प्रमुख है ।जिन्होंने उन्हें ये सुनहरा मौका दिया है । 

लड भडोल न्यूज डॉट कॉम और राकेश भलारिया जी की और से निवेदन है कि  आप गाने को like  करें ओर यु टयूव पर www.YouTube.com/mandyalproductions को subscribe करें । पाठकगण, आप विडियो का भी आनंद ले सकते है ।k


Comments

Post a Comment