BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  लड भडोल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस।             
 
तम्बाकु की आदत

कैंसर को दावत 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल के विद्यार्थियों ने 31मई 2019 शुक्रवार को विश्व तम्बाकु निषेध दिवस मनाया । world no tobacco day ।विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के  अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय में प्रधानाचार्य श्री वासुदेव जसवाल जी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जैसे तम्बाकु निषेध दिवस पर नारा लेखन ,भाषण, पेंटिंग, निबंध  और तम्बाकु के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य  और अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बताया कि तम्बाकु एक मीठा जहर है यह जहर धीरे-धीरे इंसान की जान लेता है ,तम्बाकु में निकोटीन कार्बन मोनोक्साइड , बैन्जीन आदि हानिकारक रसायन होते है ।तम्बाकु के सेवन से मुंह का कैंसर, फेफडो का कैंसर, ब्रेन ट्यूमर तपेदिक (TB) आदि भयानक बीमारियां होती है ।तम्बाकु का सेवन करने वाले व्यक्तियों में हदमाघात (heart attack)  होने के  अवसर तीन गुणा बढ जाते है ।इसलिए हमे  इसके सेवन से बचना चाहिए ।

विद्यालय   के  विद्यार्थियों  और अध्यापकों ने रैली में नारे लगाकर तथा पेंटिंग के माध्यम से तम्बाकु के हानिकारक जानलेवा प्रभावों के प्रति
जागरूकता करने का प्रयास किया ।रैली में मोनाल ईको क्लब के सदस्य तथा प्रभारी श्री सुनील भलारिया,  ncc अधिकारी श्री प्रताप ठाकुर, nss के सदस्य  एवं प्रभारी शमशेर सिंह तथा विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
LADBHAROLNEWS.COM जनता से निवेदन करता  है कि  तंम्बाकू के प्रयोग से बचें और स्वस्थ रहें।

ईको क्लास प्रभारी

रा०व० मा० पा०

  लड भडोल

        
                                                    

Comments

Post a Comment