BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

लड भडोल के पपलोटू गांव के आयुष ठाकुर ने निर्देशित किया वीडियो

लड भडोल के पपलोटू गांव के आयूष ठाकुर ने निर्दोषित किया वीडियो "चिटटा" । कल सुबह रीलिज होगा पूरा विडियो ।                                                  





 लड भडोल के पपलोटू गांव के  आयूष ठाकुर s/o  श्री  धर्म सिंह ठाकुर ने चिटटा नामक विडियो निर्देषित किया है । यह विडियो युवाओं के चिटटे (नशे)  के प्रति रुझान पर बनाया गया है । इस विडियो को AAPSS कम्पनी के बैनर तले बनाया गया है ।यह विडियो  एक लघु फिल्म है । इस के कलाकार है  करण, हर्षिता, हिना ,रजत ,भूषण, विकास,  अंकित ,सचिन ,प्रशांत आयुष तथा संदीप है ।









      टीज़र वीडियो देखें    

इस  की कहानी टाइटल और तैयार की है सचिन ,भूषण , आकृति ,करण और सोनू है                                                                                                  

अभी  इसका टीचर ही निकला है ।कल प्रातः 10बजे  ये विडियो रिलीज हो जाएगा ।इस लघु विडियो का विषय युवाओं का नशे के प्रति बढते रुझान से है ।
नशा आजकल  एक महामारी की तरह फैल रहा है  जरूरी है कि युवा इसके चंगुल में ना आए ।
APPSS  कम्पनी के बैनर तले बने विडियो चिटटा  का निर्देशन करके  आयूष ठाकुर ने सराहनीय कार्य किया है और लड भडोल का गौरव बढाया है ।
उनकी इस उपलब्धि के लिए Ladbharolnews.comआयूष ठाकुर को तथा  उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद देता है ।
भगवान करे कि लड भडोल के लाल व बेटियां ऐसे अच्छे काम करके क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन करते रहे ।               
               लो जी आ गई फुल वीडियो देख सकते हैं         
हमारी शुभकामनाएं ।

Comments

Post a Comment