BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चमकाया लड भडोल का नाम

हरिगंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चमकाया लड भडोल का नाम, जीती अटल छात्रवृत्ति, मिलेगें एक-एक लाख रुपऐ बतौर   छात्रवृत्ति हो गई बल्ले बल्ले ।                                                 abhishek                        

लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों कोमल ठाकुर (गोरा से) , राहुल जसवाल (गोरा से)  तथा  अभिषेक (मठठा ठाणा)  ने अटल स्कॉलरशिप जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
लड भड़ोल से  अटल स्कॉलरशिप जीतने वाले  अभी तक के एक मात्र स्कूल के विद्यार्थी ।
इन तीनों बच्चों ने हरि गंगा नंदन से  अभी हाल ही में+2. पास की है । ये हरि गंगा नंदन में विज्ञान विषय के छात्र है जिनमें कोमल ठाकुर (मैडिकल ) व अभिषेक तथा राहुल जसवाल (नॉन मैडिकल )से +2 पास की है । पहली बार लड भडोल क्षेत्र के किसी स्कूल के विद्यार्थियों ने  यह छात्रवृत्ति जीती है । इन विद्यार्थियों को बतौर  एक एक लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए मिलेंगे ।              komal thakur               


अटल स्कॉलरशिप से बच्चे एक साल की neet,iitतथा अन्य प्रतियोगिता की coaching ले सकते हैं ।इस उपलब्धि से  अभिभावक तथा स्कूल प्रबंधन गद गद है । निश्चय ही यह बहुत खुशी का विषय है ।आमतौर पर लड भडोल के लोग बच्चों को बैजनाथ, पालमपुर ले जाते है पढाने के लिए पर तीनों बच्चे  इस बात का  साक्ष्य है कि हमारे क्षेत्र के बच्चे अपने क्षेत्र में रहकर  पढाई करके भी अच्छे अंक व अच्छा नाम कमा सकते हैं । जरूरत है तो बस लोगों की थोड़ी सी सोच बदलने की और स्कूल प्रबंधन से सहयोग की इससे पहले भी हरि गंगा नंदन के तीन विद्यार्थियों राहुल सिंह, साहिल तथा मुकुल सांगली का चयन engineering के लिए हो चुका है।                          Rahul jaswal                                          
स्कूल के प्रबंधक श्री प्यार चन्द ठाकुर ने  इस उपलब्धि के लिए कोमल, राहुल तथा  अभिषेक  और उनके परिजनों को बहुत बहुत बधाई दी है  और परिजनों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है ।
Ladbharolnews.com इस उपलब्धि पर हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल प्रबंधन तथा विजेता विद्यार्थियों कोमल ठाकुर, राहुल जसवाल व अभिषेक को बधाई देता है और  उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।

Comments

Post a Comment