BREAKING NEWS:

लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

हऊं सारे देव देवियां रा आशीर्वाद लेणे आइरा

 हऊं सारे देव  देवियां रा आशीर्वाद लेणे आइरा...'


छोटी काशी मंडी में पधारे मोदी  उमडा जनता का सैलाब । नहीं रही तिल धरने को भी जगह ।
कल छोटी काशी मंडी में देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास दामोदर दास मोदी जी पधारे । सुबह 10 बजे से ही भीड जुटनी शुरू हो गई थी मोदी जी 2 बजे पहुंचने वाले थे पर वह 3:45पर पहुंचे । उन्हें देखने के लिए भारी जनता  उमडी । मंडी के पडडल मैदान में तिल धरने को भी जगह ना रही ।
जैसे ही मोदी पधारे  उनका  स्वागत पारम्परिक संगीत यंत्रो  को बजाकर किया गया । वहीं सराज से आए लौगो ने  नाटी डाली ।

हऊं सारे देव देवीयां से आशीर्वाद लेणा आइरा

जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे तो सम्बोधन के बाद उन्होंने जैसे ही थे कहा कि हऊं सारे देव देवीयां रा आशीर्वाद लेणा आइरा लौगो की तालीयों  गडगडात से पडडल गुंच उठा ।                लौगो मे मोदी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला।                          आप बीडीयो भी देख सकते है:-



Comments