BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

हऊं सारे देव देवियां रा आशीर्वाद लेणे आइरा

 हऊं सारे देव  देवियां रा आशीर्वाद लेणे आइरा...'


छोटी काशी मंडी में पधारे मोदी  उमडा जनता का सैलाब । नहीं रही तिल धरने को भी जगह ।
कल छोटी काशी मंडी में देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास दामोदर दास मोदी जी पधारे । सुबह 10 बजे से ही भीड जुटनी शुरू हो गई थी मोदी जी 2 बजे पहुंचने वाले थे पर वह 3:45पर पहुंचे । उन्हें देखने के लिए भारी जनता  उमडी । मंडी के पडडल मैदान में तिल धरने को भी जगह ना रही ।
जैसे ही मोदी पधारे  उनका  स्वागत पारम्परिक संगीत यंत्रो  को बजाकर किया गया । वहीं सराज से आए लौगो ने  नाटी डाली ।

हऊं सारे देव देवीयां से आशीर्वाद लेणा आइरा

जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे तो सम्बोधन के बाद उन्होंने जैसे ही थे कहा कि हऊं सारे देव देवीयां रा आशीर्वाद लेणा आइरा लौगो की तालीयों  गडगडात से पडडल गुंच उठा ।                लौगो मे मोदी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला।                          आप बीडीयो भी देख सकते है:-



Comments