BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

लड भडोल क्षेत्र के खड़ियार पंचायत बाग डोल गदयाडा में धूमधाम से मनाया गया जागरण व मेला ।

युवक मंडल व्यास ने किया था आयोजन  ।                         शनिवार  25मई2019 को खडियार के बाग डोल गदयाडा में धूमधाम से जागरण मनाया गया । जागरण के  मुख्य कलाकार चंम्बा से  नाटी किंग काकू ठाकुर व कुल्लू की मशहूर गायिका सुनीता भारद्वाज । जागरण में दोनों ने  अपनी प्रस्तुतियों से समय बांध दिया । लोग झूम झूम उठे ।   

                     आप वीडियो भी देख सकते हैं।

जागरण के साथ ही भंडारे का आयोजन  भी किया गया था ।व्यास युवा क्लब के प्रधान  अभय ठाकुर  और सचिव लेखराज राणा, सलाहकार बालम राम सकलानी, प्रधान शेर सिंह विष्ट, सचिव दलवीर सिंह ठाकुर  ने लोगों को जागरण में आने  और सहयोग देने  के लिए  धन्यवाद दिया है ।
जागरण व मेले के सफल आयोजन के लिए
LADBHAROLNEWS.COMव्यास युवा क्लब को बधाई देता है और सामाजिक विकास में  उनके योगदान की सराहना करता है ।

Comments

Post a Comment