Posts

Showing posts from May, 2019

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस

Image
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  लड भडोल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस।                तम्बाकु की आदत कैंसर को दावत  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल के विद्यार्थियों ने 31मई 2019 शुक्रवार को विश्व तम्बाकु निषेध दिवस मनाया । world no tobacco day ।विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के  अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय में प्रधानाचार्य श्री वासुदेव जसवाल जी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जैसे तम्बाकु निषेध दिवस पर नारा लेखन ,भाषण, पेंटिंग, निबंध  और तम्बाकु के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य  और अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बताया कि तम्बाकु एक मीठा जहर है यह जहर धीरे-धीरे इंसान की जान लेता है ,तम्बाकु में निकोटीन कार्बन मोनोक्साइड , बैन्जीन आदि हानिकारक रसायन होते है ।तम्बाकु के सेवन से मुंह का कैंसर, फेफडो का कैंसर, ब्रेन ट्यूमर तपेदिक (TB) आदि भयानक बीमारियां होती है ।तम्बाकु का सेवन करने वाले व्यक्तियों में हदमाघात (heart attack)...

लड भडोल के पपलोटू गांव के आयुष ठाकुर ने निर्देशित किया वीडियो

Image
लड भडोल के पपलोटू गांव के आयूष ठाकुर ने निर्दोषित किया वीडियो "चिटटा" । कल सुबह रीलिज होगा पूरा विडियो ।                                                    लड भडोल के पपलोटू गांव के  आयूष ठाकुर s/o  श्री  धर्म सिंह ठाकुर ने चिटटा नामक विडियो निर्देषित किया है । यह विडियो युवाओं के चिटटे (नशे)  के प्रति रुझान पर बनाया गया है । इस विडियो को AAPSS कम्पनी के बैनर तले बनाया गया है ।यह विडियो  एक लघु फिल्म है । इस के कलाकार है  करण, हर्षिता, हिना ,रजत ,भूषण, विकास,  अंकित ,सचिन ,प्रशांत आयुष तथा संदीप है ।       टीज़र वीडियो देखें     इस  की कहानी टाइटल और तैयार की है सचिन ,भूषण , आकृति ,करण और सोनू है                                        ...

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चमकाया लड भडोल का नाम

Image
हरिगंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चमकाया लड भडोल का नाम, जीती अटल छात्रवृत्ति, मिलेगें एक-एक लाख रुपऐ बतौर   छात्रवृत्ति हो गई बल्ले बल्ले ।                                                  abhishek                          लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों कोमल ठाकुर (गोरा से) , राहुल जसवाल (गोरा से)  तथा  अभिषेक (मठठा ठाणा)  ने अटल स्कॉलरशिप जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । लड भड़ोल से  अटल स्कॉलरशिप जीतने वाले  अभी तक के एक मात्र स्कूल के विद्यार्थी । इन तीनों बच्चों ने हरि गंगा नंदन से  अभी हाल ही में+2. पास की है । ये हरि गंगा नंदन में विज्ञान विषय के छात्र है जिनमें कोमल ठाकुर (मैडिकल ) व अभिषेक तथा राहुल जसवाल (नॉन मैडिकल )से +2 पास की है । पहली बार लड भडोल क्षेत्र के किसी स्कूल के विद्यार्थियों ने  य...

लड भडोल के कुड महादेव मंदिर में 28 और 29 को लगेगा मेला

Image
लड भडोल के नागेश्वर महादेव मंदिर में 28 और 29मई को लगेगा मेला , होगी प्रतियोगिता । तुसां सबनी जो न्युंदर ।                                      लड भडोल के प्रसिद्ध नागेश्वर  महादेव मंदिर जिसे कुड महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, वहाँ पर 28मई और 29मई 2019 को मेले का दो दिवसीय  आयोजन किया जा रहा है ।आप सब मेला कमेटी की और से  आमंत्रित है । खेल प्रतियोगिता का होगा  आयोजन सभी टीमें 27मई2019 शाम को 6 बजे तक करवाऐं नाम दर्ज । मेले के  इलावा मेला कमेटी नगुल महादेव मंदिर खेल प्रतियोगिता जैसे वॉलीबाल, कुश्ती तथा रस्साकसी का भी आयोजन कर रही है । इच्छुक टीमें 27मई2019 टाईम 6 बजे PM तक नाम दर्ज करवा सकते हैं  ।इसके बाद कोई भी enrty नहीं की जाएगी । खेल प्रतियोगिता की जानकारी  इस प्रकार हैं वॉलीबाल टूर्नामेंट: - सीनियर टीम की enrty fees 500रूपये होगी ।विजेता टीम को 5100 रुपये  ईनाम तथा ट्रॉफी  और मोमेंटो दिया जाएगा । उपविजेत...
Image
लड भडोल क्षेत्र के खड़ियार पंचायत बाग डोल गदयाडा में धूमधाम से मनाया गया जागरण व मेला । युवक मंडल व्यास ने किया था आयोजन  ।                          शनिवार  25मई2019 को खडियार के बाग डोल गदयाडा में धूमधाम से जागरण मनाया गया । जागरण के  मुख्य कलाकार चंम्बा से  नाटी किंग काकू ठाकुर व कुल्लू की मशहूर गायिका सुनीता भारद्वाज । जागरण में दोनों ने  अपनी प्रस्तुतियों से समय बांध दिया । लोग झूम झूम उठे ।                         आप  वीडियो भी देख सकते हैं। जागरण के साथ ही भंडारे का आयोजन  भी किया गया था ।व्यास युवा क्लब के प्रधान  अभय ठाकुर  और सचिव लेखराज राणा, सलाहकार बालम राम सकलानी, प्रधान शेर सिंह विष्ट, सचिव दलवीर सिंह ठाकुर  ने लोगों को जागरण में आने  और सहयोग देने  के लिए  धन्यवाद दिया है । जागरण व मेले के सफल आयोजन के लिए LADBHAROLNEWS.COM व्यास युवा क्लब को बधाई देता ह...

लड भडोल की तुलाह पंचायत के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के साथ की गई बुरी तरह से मारपीट।

Image
लड भडोल की तुलाह पंचायत के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के साथ की गई बुरी तरह से मारपीट। बुरी तरह से हुआ ज़ख्मी।   वीरवार 23मई 2019 को लड भडोल की तुलाह पंचायत में कुछ लोगो ने  पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी दीप कुमार के साथ हुई कहा सुनी के बाद पिटाई कर दी । उसे बुरी तरह से पीटा गया है जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है । उसे CHC LAD BHAROL में प्राथमिक  उपचार के बाद टांडा मैडिकल अस्पताल में रैफर कर दिया गया है । यह मामला जोगिन्द्रनगर थाने में दर्ज हो गया है और मामले की जॉच जारी है ।वैसे तो हमारे लड भडोल के लोग  शांतिप्रिय है । परंन्तु पिछले कुछ वर्षों से कुछ नीच मानसिकता वाले  अराजक तत्व गुंडागर्दी कर रहे हैं । इन पर नकेल कसना लाजमी है । Ladbharolnews.com  पुलिस से  और प्रशासन से गुजारिश करता है कि  इस मामले की निष्पक्ष जांच  हो, आरोपी को दंड मिले और निरपराध को न्याय ।

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड भडोल में आयोजित की गई विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विजेताओं को दी गई नकद इनाम राशि

Image
हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड्    भडोल में आयोजित की गयी विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विजेताओ को दी गई नकद इनाम राशि ! आज लड़ भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।   स्कूल के अध्यापक वर्ग से श्रीमती सिकंदरा ठाकुर ,अनामिका शर्मा, और मनोज शर्मा निर्णायक दल के सदस्य बने। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में श्वेता, ईशा  व स्नेहा प्रथम रही तथा कोमल, ज्योति ,स्नेहा  दूसरे स्थान पर रही। इसके इलावा जूनियर वर्ग में करण व अंकित प्रथम रहे और ईशा तथा आयुषी द्वितीय रही। प्रथम  स्थान पर रहने वाले वाले विद्यार्थियों को पांच सौ रुपए और दूसरे स्थान पर रहने वालों को दो सौ रुपए  नकद  इनाम राशि प्रदान की गई ।                        यह नाम राशि स्कूल की ओर से खुड्डी पंचायत के पूर्व प्रधान श्री मोहन सिंह जी द्वारा तथा स्कूल के सबसे सीनियर अध्यापक श्री दलीप चंद द्वारा बच्चों को प्रदान की गई । यह ए...

लड भडोल के ऊटपुर पंचायत के गांव तैण मे 3 दिन से बिजली गुल लोग बेहाल

Image
लड भडोल के ऊटपुर पंचायत के गांव तैण में  3 दिन से बिजली गुल।                       लड भडोल क्षेत्र के ऊटपुर पंचायत के गांव तैण  में 3 दिन से बिजली गुल है । अभी पिछले 4   दिन पहले जो आंधी  तूफान हुआ था उसके कारण तैण में एक पेड़ की शाखाएं टूट गई थी । जिसके चलते समस्या हो सकती थी । बिजली विभाग को समय रहते ही बता दिया गया था  ।बिजली विभाग के आदमी 21 मई को आए और पेड़ को काटने लगे जिससे तारे टेहनियों में उलझ गई । अब 3 दिन से बिजली नहीं है और विभाग ने अभी तक सुध नहीं ली है बताया जा रहा है कि कहीं ट्रांसफार्मर भी जल गया है । HPSEB के JE  घनश्याम शर्मा से संपर्क साधने पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या को ठीक किया जाएगा ।   लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

भारी मतों से जीते रामस्वरूप शर्मा , लड भडोल क्षेत्र में खुशी का माहौल!

Image
भारी मतों से जीते रामस्वरूप शर्मा  लड भडोल क्षेत्र में खुशी का माहौल।                                     भारी मतों से विजयी हुए पंडित राम स्वरुप शर्मा ,लड भडोल  क्षेत्र में खुशी का माहौल । आज दिनांक 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव का परिणाम निकल चुका है । श्री राम स्वरुप शर्मा भारी मतों से विजयी हुए हैं । क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है । लोगों ने बढ़-चढ़कर रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में मतदान किया है ।               इस विजय से हमारे माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा ,जिला परिषद  सदस्य  संजीव कुमार शर्मा , युवा शक्ति लड भडोल , भाजपा के जिला महामंत्री श्री पंकज जमवाल  गद गद  है । लोगों में अपार हर्ष है। उनका मतदान का परिणाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आधार प्रेम तथा विश्वास दर्शाता है । lad bharol news.com इस विजय के लिए श्री राम स्वरुप शर्मा,  मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ,माननीय  वि...

लड भडोल क्षेत्र के खडीयार पंचायत गुरु मंदिर बाग डोल गदियाडा में 25 माई 2019 को विशाल भगवती जागरण आप सभी आमंत्रित हैं

Image
लड भडोल  क्षेत्र के खड़ीयार पंचायत गुरु मंदिर  बाग  ढोल  गदियाडा  मैं 25 मई  2019  को होगा विशाल भगवती जागरण आप सभी आमंत्रित         गुरु मंदिर बाग डोल गदयाडा  में 25 मई 2019 को होगा विशाल भगवती जागरण आप सभी आमंत्रित । परसों दिनांक 25 मई 2019 दिन शनिवार को गुरु मंदिर बागडोल गदियाडा  में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष यहां जागरण का आयोजन होता है और अगले दिन गुरु जी का बहुत बड़ा मेला होता है।  यह बहुत प्राचीन परंपरा है।  राजाओं के समय से ही होता आया है मेले का आयोजन  इस मेले का आयोजन राजाओं के समय से ही होता आ रहा है।  पहले यहां मेले से पहले सांस्कृतिक संध्या होती थी परंतु पिछले कुछ वर्षों से इस सांस्कृतिक संध्या के स्थान पर अब जागरण होता है । इस जागरण को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोग बहुत सहयोग करते हैं । जागरण के लिए अच्छे-अच्छे कलाकार बुलाए जाते हैं ।  व्यास युवा क्लब करेगा इस बार जागरण का आयोजन।  नाटी किंग काकू राम ठाकुर चंबा वाले तथा सुनीता ...

लड भडोल के Gsss के विद्यार्थियों ने उत्साह से मनाया world Biodiversity day

Image
लड भडोल के  Gsss  के विद्यार्थियों ने  उत्साह  से मनाया  World Biodiversity day  आज 22 मई 2019 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में  विश्व जैव विविधता दिवस मनाया गया और  विद्यार्थियों व अध्यापक वर्ग ने पूरे जोश के साथ इसमें भाग लिया  ।  बाजार मे लगाए गए  नारे तथा विभिन्न प्रतियोगिता का स्कूल में किया गया आयोजन   । इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु बच्चों द्वारा स्थानीय लड भडोल बाजार मे नारे लगाए गए । बच्चों का  उत्साह तथा  अध्यापकों का निर्देशन काबीले तारीफ था ।  प्रधानाचार्य श्री वासुदेव जसवाल ने स्कूल के प्रांगण से रैली को झंडी दिखाकर  रवाना किया । रैली में विधार्थीयों के   ईलावा इको क्लब प्रभारी सुनील भलारिया, एन सी सी अधिकारी प्रताप सिंह, सिक्योरिटी  अध्यापक गोविन्द विष्ट,एन  एस एस प्रभारी  शमशेर सिंह,अशोक कुमार, संजय कुमार, विशाल उपाध्याय , अनुज  शर्मा, हकीकत राय, अश्विनी,विजय जसवाल, वलदेव सिंह, मदन, गफुर मोहम्मद, अनिल, गुलशन ,सुषमा कटो, अनिता देव...