BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

लड भडोल के H.G.N public school का रिजल्ट रहा बहुत बढ़िया छात्र अभिभावक व अध्यापक गण हुए निहाल

लड भडोल के H.G.N  PUBLIC SCHOOL का RESULT रहा बहुत बढिया  छात्र अभिभावक   व अध्यापक गण हुए निहाल                                                                               लड भडोल के hgn public school का result रहा बहुत बढिया । छात्र, अभिभावक व अध्यापक गण हुए  निहाल 

आज दिन में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है ।लड भडोल के hgn public school के प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी के अनुसार परिक्षा परिणाम बहुत बढिया रहा है ।जो कि 97%है ।

गौरव रहे प्रथम, आरुषी दूसरे तथा शरुती पराशर तीसऱे पर रही है          
गौरव वरवाल प्रथम रहे उनके नंबर 700से 668

इसमें गौरव वरवाल प्रथम रहे हैं उनके 700से 668 नम्बर है ।यह बहुत ही जहीन छात्र है पहले  इनका सिलेक्शन सैनिक स्कूल के लिए भी हुआ था ।

दूसरे स्थान पर है  आरुषी इनके 700से 642 नम्बर है ।तीसरे स्थान पर शरुती पराशर इनके 700से 617नम्बर है । चौथे स्थान पर पल्लवी(613अंक)तथा पांचवें स्थान पर वंशिका जम्वाल (596अंक)रही है ।

स्कूल प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी ने सभी छात्र -छात्रऔ उनके परिजनों तथा  अध्यापक वर्ग को बधाई दी ।
 मिंटू शर्मा तैण  9817742111

Comments

Post a Comment