BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लड भडोल

हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल मे  डाले गये वोट हुआ हैड गर्ल तथा  हैड ब्वॉय का चुनाव।          हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में डाले गये वोट हुआ हैड गर्ल तथा हैड boy का चुनाव।                

                                    Abhishek Rai Head boy


आज लड भडोल के हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में बच्चो का वोट डालने की महत्ता बताई गई। फिर बाद में बच्चो को वोट भी डाले । स्कूल में plus two class से  कुमारी  ईशा, ज्योति, कोमल,रुफीना ने headgirl के लिए दावेदारी पेश की ।वहीं पर अभिषेक राय,अरीफ खान और रजत ने head boy के  तौर पर दावेदारी प्रस्तुत की ।   3rd से लेकर+2class तक के बच्चों ने वोट डाले और अपने  मनपसंद उम्मीदवार को वोट दिया ।

अभिषेक राय तथा कोमल
Head Girl Komal
बने head and head girl अभिषेक राय  को मतो के आधार पर  head boy तथा कुमारी ईशा को head girl बनाया गया । कल HGN मे छुट्टी रहेगी ।

दसवीं के अच्छे परिणाम के चलते आज hgn में चश्न  मनाया गया ।
Mintu sharma (tain)9817742111

Comments