BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

युवक मंडल सिमस द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है भंडारा

युवक मंडल सिमस द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है भंडारा.....
     सिमस
युवक मंडल स्वर्गीय रमेश जसवाल निवासी सिमस द्वारा बनाया गया था ।वर्तमान में युवक मंडल सिमस प्रधान गोल्डी जसवाल  स्वर्गीय रमेश जसवाल के सपूत्र है । उप प्रधान महेन्द्र सिंह, सचिव अनिल जसवाल जी है ।

इस युवक मंडल द्वारा सिमस में  प्रतिदिन नवरात्रों के  उपलक्ष्य में माता सिमस के दरबार में  आ रहे क्ष्रदालुओ के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों भक्त भोजन ग्रहण कर रहे हैं । ये एक अत्यन्त सराहनीय कार्य  है । यदि  आप भी  इस पुण्य कार्य के भागी बनना चाहते है तो  आप युवक मंडल की  आर्थिक सहायता भी कर सकते है । प्रधान गोल्डी जसवाल का नम्बर है ।7888469313 कल दिनांक 9-4-19 को मन्दिर में  माता का जागरण भी होगा ।आप सब आमंत्रित  है ।

Comments

  1. miss you forever uncle ji आपकी कमी लड़ भारोल के युवकों को हमेशा रहेगी

    ReplyDelete

Post a Comment