BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...
लड भडोल भराडपट सऱकारी स्कूल में शिक्षक करवाऐं अपने बच्चों का दाखिला तभी होगा लोगो का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास और शिक्षा में सुधार........
विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लड भडोल के भराडपट के कला अध्यापक बनोज कुमार ने अपने सपुत्र का  दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया है । जो कि पहले निजी स्कूल में पढ रहा था । शिक्षक ऐसा ही करे तो वो दिन दूर नहीं जब सरकारी स्कूलों में भी  ऊच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी । वैसे भी सरकारी स्कूलों में जो भी अध्यापक भर्ती होते है वह अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करके  आंए होते है  और वे अपने बच्चों को निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में डालेगे तो शिक्षक का स्तर भी  अवश्य ही ऊच्च होगा ऐसे में लड भडोल के भराडपट स्कूल के  अध्यापक बनोज कुमार का प्रयास प्रशंसा योग्य है ।

Comments

  1. miss you uncle ji aap ki Kami लड़ भारोल इलाके के सभी युवको को हमेशा रहेगी !

    ReplyDelete

Post a Comment