BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

लडभडोल क्षेत्र का प्रथम निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल


लडभडोल क्षेत्र का प्रथम  निजी स्कूल हरि गंगा नंदन  पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल 

हरि गंगा नंदनपब्लिक स्कूल की स्थापना 30वर्ष पहले स्वर्गीय बाबू रुप सिंह (निवासी गोरा) जी ने  की थी उस समय लड भडोल मे  अंग्रेजी मीडियम  स्कूल नहीं था ।समय के साथ साथ लौगो में शिक्षा के प्रति जागरूकता  ओर रूची बढी ।                                           HGN PUBLIC SCHOOL .                                                 LADBHAROL
लोग बच्चों के साथ बैजनाथ, पालमपुर व जोगिन्द्रनगर जाने लगे ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकें
बाबू रुप सिंह जी ने  इस जरूरत को समझा तथा क्षेत्र में पहला निजी  अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्थापित किया । आज इस स्कूल को चलते हुए 30वर्ष  से  अधिक समय हो चुका है  इसे क्षेत्र का प्रथम निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूल होने  का गौरव प्राप्त है  सैकडो विद्यार्थी   यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और आज कई जगह उच्च विभागों में कार्यरत है । स्कूल के प्रबंधक वर्तमान    मे   श्री प्यार चन्द ठाकुर है जो कि  स्वर्गीय बाबू रूप सिंह जी के सपूत्र है ।स्कूल में 25अध्यापक   अध्यापिकाऐ है स्कूल की खुद की बढिया बिल्डिंग  है तथा खेल का मैदान है स्कूल में बहुत बढिया कम्प्यूटर लैब है ।साथ में 3 विज्ञान प्रयोगशालाएं है ।स्कूल में पानी, शौचालय तथा बिजली की  अच्छी सुविधा है ।                                         

                                   

वर्तमान में यहाँसे 12वीं तक की कक्षाएं चलाई जा रही है । स्कूल का स्टाफ कर्मठ तथा  ईमानदार है ।तथा  इसकी फीस भी बाकी अन्य स्कुलो  के मुकाबले मे कम है ओर शिक्षा का स्तर ऊचतर है । इस बार भी 12वीं  कक्षा का परिणाम अच्छा रहा है जो कि 95% इसमें पंकज ने 403अंक प्राप्त किए है ।रितिका शर्मा दूसरे स्थान पर तथा  अभिषेक तीसरे स्थान पर है ।सभी विद्यार्थी ने प्रथम दर्ज में परीक्षा पास की है ।स्कूल प्रबंधन मेघावी छात्र -छात्रों  को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित करता है । छोटे बच्चों को खेल विधी से पढाया जाता है  उनके लिए झूले.  टी०वी०, बैंड आदि पूरी व्यवस्था है ।प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी के  अनुसार क्षेत्र के बच्चों अच्छी शिक्षा देने  के लिए उनकी संस्था हर संभव प्रयास करेगी ।

Comments