BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।
वन प्रचार मंडल बन विभाग हि०प्र० जिला को आग से बचाने के बारे व वनों से  हमें पहुंचने वाले लाभ के बारे में।       
लड भडोल बाजार मे वनखंडधिकारी जरनैल सिंह की देखरेख  प्रोग्राम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।  लड भडोल के वन परिक्षेत्रअधिकारी  तरुण शर्मा वनखंडअधिकारी दलेड पवन  कुमार वनखंडअधिकारी  पण्डोल अनिल अवस्थी व रमेशकुमार व रक्षक पवन कुमार, पंकज कपुर यशपाल शर्मा  व वन कर्मचारी  उपस्थित रहे । वन प्रचार मंडल के कलाकारों द्वारा लौगो को नाच - गाने व गीत- संगीत तथा भाषण द्वारा विभिन्न तरीकों से  लौगो  को जागरूक किया । इस मोके पर वन परिक्षेत्रअधिकारी तरुण शर्मा ने भी  आग से जागरूकता संबंधी विचार लौगो के सामने रखे।

Comments

Post a Comment