Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लड भड़ोल महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर काव्य पाठ, भाषण व प्रदर्शनी का आयोजन

Image

जोगिंदरनगर महिलाएं सडक़ किनारे मौसमी सब्जियां बेचकर परिवार की आर्थिकी को कर रही सुदृढ़ जोगिन्दर नगर-पठानकोट हाईवे पर गलू व गुम्मा के बीच दो दर्जन महिलाएं बेच रही मौसमी फल व सब्जियां कोविड काल के मुश्किल दौर ने दिखाई ये राह, अब दर्जनों महिलाओं की आर्थिकी का बना अहम जरिया

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 सितम्बर- ग्रामीण महिलाएं अब बच्चों व परिवार की देखरेख के साथ-साथ परिवार की आर्थिकी को भी सुदृढ़ बनाने का प्रयास कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो आज भी बड़े स्तर पर महिलाएं खेती-बाड़ी व पशुपालन के साथ जुड़ी हुई हैं। लेकिन बदलते वक्त के साथ आज यही ग्रामीण महिलाएं घर की दहलीज पार कर परिवार की आर्थिकी को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहीं हैं। हकीकत तो यह है कि ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक खेती-बाड़ी व पशुपालन को आज आर्थिकी का अहम जरिया बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। हमारी इन ग्रामीण महिलाओं की इस बदलती सोच का ही नतीजा है कि पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जोगिन्दर नगर के गलू से लेकर गुम्मा नामक स्थान तक लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाएं प्रतिदिन सडक़ किनारे मौसमी फल व सब्जियां बेचते हुए नजर आ जाएंगी। ये मेहनतकश महिलाएं प्रतिदिन अपने घर से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर तय कर सडक़ तक पहुंचती है। इस दौरान वे खेतों में तैयार मौसमी फल व सब्जियों को पीठ पर उठाकर न केवल सडक़ तक पहुंचाती हैं बल्कि इन्हें बेचने का भी कार्य...

राजकीय उच्च पाठशाला सिमस के प्रधानाचार्य शेर सिंह राणा ने हाल ही में आयोजित हुई विभिन्न ज़ोनल खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सिमस पाठशाला के विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन करने पर उनका हौंसला बढ़ाया

Image
  लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) बुधवार को राजकीय उच्च पाठशाला सिमस के प्रधानाचार्य शेर सिंह राणा ने हाल ही में आयोजित हुई विभिन्न ज़ोनल खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सिमस पाठशाला के विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन करने पर उनका हौंसला बढ़ाया । प्रधानाचार्य ने कहा कि पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की कमी होने के कारण भाग लेने के लिए चयन प्रक्रिया में कोई विकल्प नहीं होता है , मुश्किल से खेलों के लिये टीमें बनाई जाती हैं , इस के बावजूद छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है । इस प्रदर्शन के लिए शारीरिक शिक्षक विनोद जसवाल और अन्य सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उन्हें खेल कूद के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी ।

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के गांव चकरोड में देर रात अचानक आग की घटना पेश आई हैं।

Image
लडभड़ोल(  मिंटू शर्मा) क्षेत्र के गांव चकरोड में देर रात अचानक आग की घटना पेश आई हैं। जानकारी के अनुसार गांव चकरोड में मान सिंह,कश्मीर सिंह,दान सिंह,संजय कुमार की चार कमरों वाली गौशाला जलकर राख हो गई है। पीडितों के अनुसार जब वह रात को सोऐ हुए तो,स्थानीय लोगों ने आग की लपटे उड़ती देखी तो,परिवार को सूचित किया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इस गौशाला की आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जहां गौशाला में रखी इमारती लकड़ी सहित घास आग के भेटं चढ़ गई हैं। गौशाला में बंदी मवेशियों को भी स्थानीय ग्रामीण की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। बता दें कि चार कमरों वाली संयुक्त गौशाला में स्लेटपोश और टीन की चादरे भी आग की भेटं चढ गई हैं। जहां पीड़ितों को लाखों का नुकसान हुआ हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जहाँ लडभड़ोल तहसीलदार उर्मिला सुमन ने राजस्व अधिकारियों और खद्दर पंचायत प्रतिनिधियो के साथ मौके पर आकर घटना स्थल का जायजा भी लिया गया हैं।

लड भड़ोल महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई व ईको क्लब द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना और ईको क्लब के सौजन्य से एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में स्वच्छता व सफाई सबन्धी अभियान चलाया। इस आयोजन की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी श्री संजीव कुमार के सम्बोधन के साथ हुई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर तथा पानी की टंकियों की साफ़ सफाई की। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वयं रिफ्रेशमेंट बनाई और सबको वितरित की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सरोकार व सेवा की भावना का विकास करना है।  उन्होंने बताया कि सेवा भाव एक तरफ जहाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करता है वहीं दूसरी तरफ समाज के लिए अच्छे नागरिक तैयार करते हुए शिक्षा के उद्देश्य को भी पूरा करता है।  इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी सहयोगियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

लडभडोल तहसील कार्यालय से अधीक्षक ग्रेड-2 पद से रणवीर सिंह 33 साल सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए

Image
 शनिवार को लडभडोल तहसील कार्यालय से अधीक्षक ग्रेड-2 पद से रणवीर सिंह 33 साल सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए। उन्होंने लडभड़ोल तहसील में 33 साल बतौर अधीक्षक ग्रेड-2 के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। लडभडोल तहसील में अपनी आखरी दिन की हाजिरी लगाते हुए उन्होंने स्टाफ को तथा अन्य लोगों को नम आंखों से अलविदा कहा।तहसीलदार लडभडोल उर्मिला सुमन की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त का कार्यक्रम हुआ। वहीं राजस्व कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचने पर हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें एक बहुत बड़ा तोहफा भी दिया गया। तहसीलदार लडभडोल उर्मिला सुमन ने कहा कि उन्होंने तहसील कार्यालय लडभडोल में 33 साल अपनी सेवाएं दी इस दौरान समूचे राजस्व विभाग के प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है।

खुड्डी स्कूल में आयोजित अंडर-14 बॉयज़ ज़ोनल टूर्नामेंट चौंतड़ा -II के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर की शिरकत।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) 30 अगस्त 2024 को खुड्डी स्कूल में आयोजित अंडर-14 बॉयज़ ज़ोनल टूर्नामेंट चौंतड़ा -II के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का अवसर खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत ओर उनके समर्पण को मान्यता देने का था। समारोह में उपस्थित होकर  खिलाड़ियों को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा और उनका उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर और उनके प्रयासों की सराहना कर बहुत खुशी हुई।

उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करने में असमर्थ बुजुर्गों की सूची बनाएं प्रधान:मनीश चौधरी चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा, हिम समाचार एप्प को भी करवाया डाउनलोड एसडीएम की अध्यक्षता में चौंतड़ा ब्लॉक के पंचायत प्रधानों के साथ चौंतड़ा में आयोजित हुई बैठक

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 अगस्त :  एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि सरकारी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन प्राप्त करने में असमर्थ बुजुर्ग एवं अन्य जरूरतमंद लोगों की पंचायत प्रधान जल्द सूची बनाएं। साथ ही कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा कोई भी स्थाई निर्णय लेने तक पंचायतें बुजुर्ग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों की पहचान कर उचित मूल्य की दुकान से सहायक के माध्यम से राशन घर तक पहुंचाने की दिशा में भी कार्य करें। एसडीएम आज बी.डी.ओ. कार्यालय परिसर चौंतड़ा में पंचायत प्रधानों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। बैठक में बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार, थाना प्रभारी जोगिन्दर नगर सकीनी कपूर, खाद्य निरीक्षक जोगिन्दर नगर के.सी.पुरी तथा ए.पी.आर.ओ. जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल भी मौजूद रहे। मनीश चौधरी ने कहा कि जिला में आयोजित जिला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बैठक के दौरान गांवों में बुजुर्ग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन प्राप्त करने को आ रही दिक्कत का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बायोम...

राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ प्रीति के वक्तव्य से हुई।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) राजकीय  महाविद्यालय लड़ भड़ोल में रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ प्रीति के वक्तव्य से हुई, जिसमें उन्होंने सभी विद्यार्थियों का अधिक से अधिक संख्या में रेड रिबन क्लब के साथ जुड़ने का आवाहन किया। तत्पश्चचात रेड रिबन क्लब की प्रमुख सदस्या प्रो अनिता ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रेड रिबन क्लब व इसके अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से अवगत करवाया। तथा रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय में भविष्य में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा संजीव कुमार जी ने मुख्यातिथि के तौर पर समस्त स्टाफ सदस्यों सहित शिरकत की। आज आयोजित पोस्टर मेंकिंग व स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताओं में कुल 15 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें पोस्टर मेंकिंग बी ए द्वितीय वर्ष की मुस्कान प्रथम, बी ए तृतीय वर्ष की स्वाति द्वितीय तथा स्लोगन राईटिंग बी ए द्वितीय वर्ष पलक प्रथम व बी ए तृतीय वर्ष  की बबीता द्वितीय...