Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

बी.डी.ओ.चौंतड़ा ने किया 'ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज प्लास्टिक कलेक्शन' कार्य का शुभारंभ इस कार्य की पूर्णता के लिए ग्राम पंचायतों के साथ-साथ कारगर सिद्ध होगा महिला शक्ति का सहयोग

Image
  जोगिन्दर नगर, 22 अगस्त :  खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चौंतड़ा से आज 'ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज प्लास्टिक कलेक्शन' कार्य का शुभारंभ किया गया। इस कार्य में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित विभिन्न पंचायतों के ग्राम संगठनों व स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इस बात की पुष्टि करते हुए बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार ने बताया कि 'ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज प्लास्टिक कलेक्शन' अभियान की आज शुरुआत की गई। इस दौरान बी.डी.ओ. कार्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र का प्लास्टिक एकत्रीकरण किया गया। उन्होंने विकास खण्ड चौंतडा की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया गया तथा प्रतिदिन के प्लास्टिक एकत्रण रिपोर्ट एकत्रित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य की पूर्णता के लिए ग्राम पंचायतों के साथ-साथ महिला शक्ति का सहयोग कारगर सिद्ध होगा।  उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य स्वच्छता वालंटियर्स, पंचायत पदाधिकारियों व फील्ड कर्मचारियों के सहयोग से पहले ही शुरू किया जा चुका ह...

जोगिंदर नगर घटना पर हाल की सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में स्पष्टीकरणस्थ नीय अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर जोगिंदर नगर क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की एक तस्वीर के बारे में फैल रही गलत जानकारी

Image
  जोगिंदर नगर घटना पर हाल की सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में स्पष्टीकरण स्थ नीय अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर जोगिंदर नगर क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की एक तस्वीर के बारे में फैल रही गलत जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का निर्णय लिया है। इस तस्वीर को व्यापक रूप से साझा किया गया है और इसे गलत तरीके से कथित चोरों के रूप में लेबल किया गया है, जिससे समुदाय में अनावश्यक चिंता और गलतफहमी पैदा हुई है।  हम जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि तस्वीर में दिखाए गए व्यक्तियों की स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा पूरी तरह से जांच की गई है। व्यापक सत्यापन प्रक्रिया के बाद पुष्टि की गई है कि ये व्यक्ति हमारे स्थानीय क्षेत्र के निवासी हैं और किसी भी अपराध गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।पु लिस विभाग सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करने से पहले सत्यापन के महत्व पर जोर देता है। गलत जानकारी अनावश्यक चिंता और निर्दोष व्यक्तियों को हानि पहुँचा सकती है। हम समुदाय से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसे मामलों को संबोधित करते समय आधिकारिक स्रोतों और सत्यापित जानकारी पर निर्भर रहें। हमारे निवासियों की सुरक्षा और भलाई हमारी शीर्ष प्...

लडभड़ोल ऊटपुर लंगा में घर से बाहर आते ही गिर गया मकान, जान बची पर बेघर बुजुर्ग महिला

Image
लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव लंघा में स्लेटपोश मकान बारिश से ढहा गया हैं। लंघा निवासी विमला देवी पत्नी रमेश चंद के स्लेटपोश मकान के तीन कमरे भारी बारिश के भेंट चढ हैं। घर के इर्द-गिर्द मलबा ही मलबा पड़ हुआ हैं। जानकारी के अनुसार विमला देवी देर रात अकेले ही इस मकान में सो रही थी। उसी दौरान विमला देवी उठी और भारी बारिश के बीच बाहर आ गई और उस दौरान यह स्लेटपोश मकान गिर गया। बता दे की अकेले ही इस मकान में यह बुजुर्ग महिला रहती हैं और यह बुजुर्ग महिला बेघर हो गई है। ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान संजय चौहान सहित राजस्व विभाग के पटवारी सुनील कुमार ने घर का जायजा और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी हैं। ऊटपुर पंचायत के प्रधान संजय चौहान ने बताया कि बुजुर्ग महिला इस स्लेटपोश मकान रहती हैं और उसके पति और बेटे की बहुत साल पहले ही मौत हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन से इस बुजुर्ग महिला के लिए मकान बनाने और उचित मुआवजा देने की मांग की हैं। तहसीलदार लडभड़ोल उर्मिला सुमन ने बताया कि मौके में जाकर जायजा लिया और पीडित बुजुर्ग महिला ...

20 अगस्त से 8 सितम्बर तक घर-घर जाकर की जाएगी मतदाता सूची दुरुस्त: मनीश चौधरी एक अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में होंगे सम्मिलित

Image
  जोगिन्दर नगर, 16 अगस्त :  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जोगिंदर नगर विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 20 अगस्त से 8 सितम्बर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने तथा अद्यतन बनाए रखने के दृष्टिगत कार्य किया जाएगा। इसी अभियान के सफल संचालन को लेकर आज मिनी सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी को साझा किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए।  इस बात की पुष्टि करते हुए निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि जोगिंदर नगर विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 20 अगस्त से 8 सितम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाये रखने के उद्देश्य से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में विद्यमान ...

राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में मनाया गया "स्वतंत्रता दिवस"

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों. की श्रृंखला का सफलता पूर्वक समापन किया गया । राजनीति विज्ञान व संगीत विभाग के सयुंक्त तत्वाविधान  में आयोजित आज के "स्वतंत्रता दिवस" कार्यक्रम में जहाँ एक ओर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ वहीं "तुमको नमन ऐ नौ जवाने शहीदे वतन"  तथा "जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा" जैसे गीतों  के माध्यम से संगीत विभाग के द्वारा अपनी सशक्त उपस्थिती दर्ज की गई । कार्यक्रम शुरुआत राजनीति विज्ञान की विभागा अध्यक्षा डॉ प्रीति के वक्तव्य से हुई । जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के बलिदान से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला । तत्पश्चचात काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी । जिसमें बी ए तृतीय वर्ष की स्वाति व बी ए द्वितीय वर्ष की पल्लवी संयुक्त रूप से प्रथम, बी ए तृतीय वर्ष की राखी द्वितीय, बी ए द्वितीय वर्ष की कोमल कुमारी व बी ए तृतीय वर्ष  की सुहानी  संयुक्त रूप से तृतीय स्...

तहसील लडभडोल के तहत गांव लाहला में आज 78 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया ।

Image
  तहसील लडभडोल के तहत गांव लाहला में आज 78 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर स्थानीय युवक मंडल लाहला के सदस्यों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय निवासी व होटल व्यवसायी किशोरी भलारी  ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। सभी बच्चों को मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर अजय सोनी , सुरेश चौहान, वीरेंदर राणा, इन्द्रजीत जसवाल, हरनाम चौहान, सूरज जसवाल नीरज चौहान, विशाल चौहान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जोगिन्दर नगर में एसडीएम मनीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
  जोगिन्दर नगर, 15 अगस्त :  उपमंडल जोगिन्दर नगर का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड, एनएसएस व स्कूली बच्चों की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद एसडीएम ने उपस्थित लोगों को अपना संदेश दिया। वर्षा के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण संस्थानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अपना शुभ संदेश देते हुए एसडीएम मनीश चौधरी ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 के इस पावन दिन हमारा देश आजाद हुआ और हमें अपने भविष्य निर्माण का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने भी अहम भूमिका निभाई। आजादी के बाद भी हिमाचल प्रदेश सहित जोगिन्दर नगर उपमंडल के...

पुलिस चौकी लडभड़ोल में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने और गाली-गलोच करने का मामला सामने आया है।

Image
                         सांकेतिक फोटो  लडभड़ोल :-पुलिस चौकी लडभड़ोल में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने और गाली-गलोच करने का मामला सामने आया है। लडभड़ोल पुलिस चौकी में दी गई शिकायत में खद्दर पंचायत के गांव मगयाल निवासी विवाहिता ने रविवार को बताया कि जब वह अपने घर में महिला मंडल के पास कुछ कार्य कर रही थी तो,उस दौरान उसके पति ने तैश में आकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच करने लगा। विवाहिता ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई। जहां विवाहिता को उसके पति ने बुरी तरह जख्मी भी कर दिया। विवाहिता द्वारा अपने पति की शिकायत पुलिस लडभड़ोल में दर्ज करवा दी हैं। लडभड़ोल पुलिस ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 126 (2),15(2),352 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। इस बार में कार्यकारी डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने का मामला दर्ज हुआ है और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर का दौरा कर जांची व्यवस्था

Image
जोगिंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में एसडीएम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति विभाग के साथ पीलिया ग्रस्त मरीज़ों से मिले व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।  मौक़े पर हस्पताल में दाखिल मरीज़ों से पूछताछ के दौरान में पाया गया कि जो कॉलेज,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा अकादमी के छात्र पीलिया ग्रस्त हैं उनमे से ९९% छात्रों ने बस स्टैंड व बाज़ार में लगे वॉटर कूलर से पानी पिया था।अतः सभी वॉटर कूलर को तुरंत प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद तथा उनकी जाँच करने का निर्णय लिया।  हस्पताल में एक बिस्तर में केवल एक ही मरीज़ होना चाहिए और अपनी तरफ़ से 20 बिस्तर हस्पताल में तुरंत पहुँचाए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से भी अन्य बिस्तर मँगवाए गए। डिप्टी कमिश्नर मंडी से बात करके पीलिया के इलाज व जाँच के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम को जोगिंदर नगर बुलाया। जिसके लिए हम डिप्टी कमिश्नर मंडी के आभारी हैं। हस्पताल में जो दवाइयाँ कम थी उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से बात करके उनकी कमी को पूरा करने का आग्रह किया व आम मरीज़ों कि दवाइयों का खर्चा हमारी एनजीओ एक पहल माउंटेन सेवा समिती उठाए...

लडभड़ोल:- पडोल सड़क नजदीक राजकीय उच्च विद्यालय करसाल के साथ रोपा पधर में 300 मीटर सड़क बुरी तरह असुरक्षित हो गई है

Image
  लडभड़ोल:-  पडोल सड़क नजदीक राजकीय उच्च विद्यालय करसाल के साथ  रोपा पधर में 300 मीटर सड़क  बुरी तरह असुरक्षित हो गई है अगर आप इस स्थान से गाड़ी से गुजर रहे हैं तो कृपया यहां से ध्यान से गुजरे लोग निर्माण विभाग से विनती है कि तुरंत इस स्थान पर ध्यान दें और जल्द इसका कोई ना कोई सुरक्षित विकल्प निकाला जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अनहोनी से बचा जा सके।

सावन महीने के प्रथम सोमवार को लडभड़ोल क्षेत्र में चारों तरफ गूंजें भोले के जय जयकार।

Image
लडभड़ोल :- श्रावण महीने के पहले सोमवार को जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने त्रिवेणी महादेव मंदिर घटोड में परिवार संग शीश नवाया। इस अवसर मंदिर कमेटी द्वारा विधायक प्रकाश राणा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक प्रकाश राणा ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की और मंदिर में हुए हवन यज्ञ में भी उन्होंने पूर्णआहुति डाली। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागेश्वर महादेव कुड में भी पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए अरदास की। उन्होंने नागेश्वर महादेव कुड के वर्तमान थानापति विमल गिरी मुलाकात की। जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने हर हर महादेव का जयकारा लगाकर जनता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इन मंदिरो को पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से इस त्रिवेणी महादेव मंदिर को ऊपर उठाने के लिए बेहतर कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा सभी क्षेत्रवासियों के ऊपर बनी रहे।

मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास छात्रा से छीना झपटी का प्रयास, कार सवारों ने 20 फीट तक घसीटा

Image
  जोगिंदर नगर:-  मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा से कार सवार पंजाब के तीन लोगों ने चेन, मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। इस छीना झपटी में शातिर युवती को कार के साथ करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गए। वहीं, जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में शातिरों ने कार से एक स्कूटी सवार महिला और होमगार्ड जवान को भी कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गुम्मा में कार सवार तीनों युवकों को दबोच लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। घायल छात्रा को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक ऐहजू के समीप सड़क किनारे कालेज की छात्रा शुक्रवार दोपहर बाद 3:00 बजे 20 वर्षीय नेहा वर्मा निवासी गांव सूजा संद्राहल पंचायत मटरू पंचायत घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर एक कार आई और युवती से छीना झपटी करने गली। युवती का बैग गले में पहने हुए होने के कारण वह इसे छीनने में सफल नहीं हो पाए तो शातिरों ने कार चला दी और युवती को अपने साथ ही घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गए और युवती यहां सड़क पर गिर गई। जिस कारण वह चोट...

आईटीआई जोगिन्दर नगर में बताई प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नशे से दूर रहने का भी किया आह्वान, हिम समाचार एप्प को भी करवाया डाउनलोड

Image
  जोगिंदर नगर, 18 जुलाई:  सूचना एवं जन संपर्क विभाग के जोगिन्दर नगर स्थित सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही प्रशिक्षु विद्यार्थियों से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने तथा इस बारे व्यापक जन जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार की हिम समाचार एप्प को भी डाउन लोड करवाया गया। इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक लोक संपर्क अधिकारी जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल ने बताया कि आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से प्रशिक्षु विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, स्वयं रोजगार योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। युवाओं से जह...
Image
  साईं मार्केट जोगिंद्रनगर में पहले हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सामने स्टेशनरी की दुकान चलाने के उपरांत अब कुछ वर्षों से जोगिंद्रनगर बस स्टैंड में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले नालंदा स्टेशनर्स के मालिक बड़े भाई संदीप राणा का बुधवार देर सांय जोगिंद्रनगर बस स्टैंड के समीप सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया... घर से मात्र 200..250 मीटर की दूरी पर हुई इस दुर्घटना में जब वो बस स्टैंड के समीप मौजूद थे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया जहां से उन्हें टांडा रैफर किया गया पर टांडा पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया...  भगवान आपकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत दें... ॐ शांति 😥

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव दरोब में नीलगाय का एक बच्चा आंशिक रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों को मिला ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) लडभड़ोल क्षेत्र के गांव दरोब में नीलगाय का एक बच्चा आंशिक रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों को मिला है। बता दे कि बुधवार को खेतों में कार्य के लिए कुछ लोग जा रहे थे उसी दौरान आवारा कुत्तों ने इस नीलगाय के बच्चे पर हमला कर उसे आंशिक रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों के हमले से नीलगाय के बच्चे को बचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस की जानकारी वन विभाग उपमंडल लडभड़ोल के कर्मियों को दी। वन विभाग लडभड़ोल की टीम ने मौके में आकर नीलगाय के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया हैं और आंशिक रूप से घायल नीलगाय के बच्चे का उपचार पशु चिकित्सालय लडभड़ोल में डॉक्टर की देखरेख किया जाएगा। वन कर्मियों के मुताबि इसकी उम्र 2 माह बताई गई हैं। इस बार में कार्यकारी वन उपमंडल लडभड़ोल के आरओ प्यार चंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे स्वयं मौके पर पहुंचे और इस नीलगाय के बच्चे को उपचार के लिए लाया जाऐगा और ठीक होने के बाद इसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

जरूरी सूचना इस बार 3 दिन होगा शीतला माता मंदिर दलेड का मेला जून 23 24 25 आप सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित हैं

Image
  लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) शीतला माता मंदिर मेला का शुभ आरंभ रविवार को दलेड निवासी महंत द्वारा किया जाएगा  । उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की  धरोहर है । यह जानकारी हमें रमेश शर्मा द्वारा दी गई  है। उन्होंने कहा इस बार वालीबॉल रस्साकसी, मटका फोड़ खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले के समापन अवसर पर 25 जून को स्थानीय विधायक प्रकाश राणा मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। नोट:- विजेताटीम को 7100 ₹ उप विजेताटीम को   3100₹ Entry 600₹ अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें बीनू रांगडा -99826 72966 रमेश शर्मा 7018388415 रेफरी का निर्णय अंतिम निर्णय होगा।

हिमाचली सुप्रसिद्ध लोक गायक एवं जोगिंदरनगर से संबंध रखने वाले सुभाष राणा का डीडी हिमाचल में साक्षात्कार

Image
जोगिन्दरनगर ( मिंटू शर्मा ) :- उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली के गाँव लडवाण से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध पहाड़ी लोकगायक सुभाष राणा ने *डी डी हिमाचल* के द्वारा प्रसारित कार्यक्रम *नमस्ते हिमाचल* में अपनी प्रस्तुति दी तथा जिला मण्डी की संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई ! बता दें सुभाष राणा जोगिन्दरनगर की ग्राम पंचायत पिपली के गाँव लडवाण के स्थाई निवासी हैं ! सुभाष राणा पहाड़ी लोक गायक के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं ! उधर ग्राम पंचायत पिपली के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर ने इतने बड़े मंच में पहुँचकर अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए लोक गायक सुभाष राणा को शुभकामनाएँ व बधाई दी ! सुभाष राणा ने अपने शुभचिंतकों  से आग्रह किया है कि डी डी हिमाचल के द्वारा प्रस्तुत किये हुए उनके इस कार्यक्रम को दिए हुए लिंक के माध्यम से युट्युब में जाकर पूरा देखें और लाइक कमेंट व शेयर करें ! https://youtu.be/WIbL9ZsZ0sQ?si=ALIiUWWDW8hvy85V

निर्जला एकादशी पर लडभड़ोल बाजार सहित कई जगहों पर लगी छबीलें, राहगीरों की बुझाई प्यास

Image
  लडभड़ोल : मंगलवार को लडभड़ोल क्षेत्र में निर्जला एकादशी महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में लडभड़ोल क्षेत्र की कई जगहों पर मीठे पानी की छबीलें लगाकर लोगों को खूब पानी पिलाया गया। यह सिलसिला सुबह से दोपहर तक चलता रहा। इस मौके पर कई लोग पुण्य कमाने और लोगों की सेवा करने में व्यस्त दिखे। कई जगहों पर लगी छबीलें लडभड़ोल बाजार पंजाब नेशनल बैंक के पास व बस अड्डे व  अन्य चार-पांच जगहों पर विभिन्न संगठनों तथा युवाओं द्वारा छबीलें लगाई गई। मीठे पानी की छबील लगाकर आने जाने वाले लोगों की प्यास बुझाई। युवाओं द्वारा राहगीरों और वाहनों में सवार लोगों को उतार कर पानी पिलाया गया। निर्जला एकादशी के बारे में जानकारी देते हुए एक सज्जन ने बताया कि भीषण गर्मी के माह जेठ में यह सबसे अधिक गर्मी वाला दिन माना गया है। उन्होंने बताया कि गर्मी के माह में यह तपस्या करने का एक तरीका है और इस दिन राहगीरों को मीठा पानी पिलाया जाता है और पानी से भरा घड़ा, पंखा या फल दान कर धर्म कमाया जाता है।

मण्डी जिला में इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए 1500-1500 रुपये देने की प्रक्रिया शुरू

Image
  मण्डी जिला में इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिए 1500-1500 रुपये देने की प्रक्रिया शुरू कल्याण विभाग को 6019 आवेदकों के लिए 2.7 करोड़ रुपये की राशि हो चुकी है प्राप्त-अपूर्व देवगन   मंडी, 12 जून इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता से पूर्व 16 मार्च तक योजना के अन्तर्गत प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।  इस स्वीकृति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही हेतु 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से जिलेवार राशि का आवंटन भी कर दिया गया है। उपायुक्त मंडी  अपूर्व देवगन  ने बताया कि जिला मंडी में इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता से पूर्व 6019 आवेदन प्राप्त हुए थे।  इन सभी 6019 आवेदनों को सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है और इसके लिए   कल्याण विभाग को  2,70,85,583 रु की राशि जिला मंडी हेतु प्राप्त भी हो गई है।   उन्होंने  ने  बताया कि आचार संहिता लागू होने से पहले...

संभावित आपदा को लेकर जोगिन्दर नगर में 14 जून को होगी मॉक ड्रिल: मनीश चौधरी आपदा प्रबंधन के तहत गठित घटना प्रतिक्रिया टीम (आईआरटी) बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने दी जानकारी

Image
  जोगिन्दर नगर, 12 जून:   एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि संभावित आपदा को लेकर आगामी 14 जून को जोगिन्दर नगर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान बादल फटने की घटना को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित होगी। बादल फटने की घटना के बाद उत्पन्न स्थिति तथा राहत व बचाव कार्यों को लेकर इस मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। एसडीएम आज आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत गठित उपमंडल स्तरीय घटना प्रतिक्रिया टीम (आईआरटी) बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी आपदा के दौरान जान माल के नुकसान को कम करने में घटना प्रतिक्रिया टीम (आईआरटी) की अहम भूमिका हो जाती है। घटना प्रतिक्रिया टीम का प्रमुख कार्य जहां समय पर राहत व बचाव कार्य को शुरू करना होता है तो वहीं जान माल के नुकसान को भी कम करना रहता है। उन्होंने बताया कि 14 जून को जोगिन्दर नगर में बादल फटने की घटना को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन होगा। उन्होंने आईआरटी टीम के सभी विभागीय सदस्यों को इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में शामिल होने के निर्देश दिये। मनीश चौधरी ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान संभावित आपदा...

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना-सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर रहेगी पाबंदी, प्रात: आठ बजे शुरू होगी मतगणना

Image
  जोगिन्दर नगर, 03 जून:  4 जून को आम लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मंडी संसदीय सीट की मतगणना को लेकर 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी की ली हैं। प्रात: आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम में पड़े मतों की गिनती प्रारंभ होगी। जोगिन्दर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती को 17 राउंड में पूरा किया जाएगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मंडी संसदीय सीट को लेकर 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मत गणना के लिए लगभग 80 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है। मतगणना से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए मतगणना कर्मियों का पूर्वाभ्यास भी करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रात: आठ बजे से मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा। ईवीएम मतगणना के लिए कुल आठ टेबल स्थापित किये गए हैं तथा संपूर्ण ईवीएम मतगणना को 17 राउंड में पूरा कि...