Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

जोगिन्दर नगर उपमंडल के वर्षा प्रभावित परिवारों को वितरित की 96 राहत किट

Image
  जोगिन्दर नगर, 04 अगस्त:  जोगिन्दर नगर उपमंडल के वर्षा प्रभावित परिवारों को आज मिनी सचिवालय परिसर जोगिन्दर नगर में 96 राहत किटों का वितरण किया गया। जिनमें पारिवारिक किट, आश्रय किट, स्वास्थ्य व सफाई तथा पीने के पानी की किट शामिल है। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वालंटियर हेल्थ एसोसिएशन, शिमला तथा एमरी केयर इंडिया फाउंडेशन व हनी वैल कंपनी के माध्यम से जोगिन्दर नगर उपमंडल के वर्षा प्रभावित परिवारों को आज 96 राहत किटों का वितरण किया गया है। इन राहत किटों में वर्षा प्रभावित परिवारों को दो चादर, एक चटाई, एक मच्छरदानी, एक तिरपाल व रस्सी, स्वास्थ्य व सफाई संबंधी सामान तथा पीने के पानी की किट शामिल है वितरित की गई है। एसडीएम ने आपदा की इस मुश्किल समय में जोगिन्दर नगर उपमंडल के वर्षा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए गैर सरकारी संस्था हिमाचल प्रदेश वालंटियर हेल्थ एसोसिएशन, एमरी केयर इंडिया फाउंडेशन व हनी वैल कंपनी का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर मौजूद हिमाचल प्रदेश वालंटियर हेल्थ एसोसिएशन शिमला के सचिव केव...

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊपरीधार के गांव छंछेहड निवासी 32 वर्षीय विवाहिता एवं 3 बच्चों की माँ अचानक लापता होने का मामला सामने आया है।

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊपरीधार के गांव छंछेहड निवासी 32 वर्षीय विवाहिता एवं 3 बच्चों की माँ अचानक लापता होने का मामला सामने आया है।विवाहिता के पति ने लडभड़ोल पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और बीड रोड में गाड़ी चलाता है जब वह पिछले कल रात को अपने घर पहुंचा तो उसने अपने बच्चों औऱ अपनी माता से पूछा कि उनकी पत्नी कहां है उन्होंने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे से घर में नहीं है।उन्होंने कहा कि उसके बाद उन्होंने रिश्तेदारी में फोन किया और वहां भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया।उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी लडभड़ोल में दर्ज करवा दी है।वहीं पुलिस चौकी लडभड़ोल में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज हुआ है।इस बार में चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और विवाहित महिला की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

उपायुक्त मंडी ने वर्षा प्रभावित खरौण गांव का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले कहा....... प्रभावित परिवारों की करेंगे हर संभव मदद,भूस्खलन रोकने को उठाएंगे उचित कदम

Image
  जोगिन्दर नगर, 28 जुलाई:  उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने आज जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कस के वर्षा प्रभावित खरौण गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बरसात व भूस्खलन के चलते प्रभावित हुए परिवारों के लोगों से मुलाकात की तथा सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भारी बरसात व भूस्खलन के कारण प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील है तथा आपदा राहत मैन्युअल के तहत उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र को भूस्खलन से बचाने के लिए तकनीकी तौर पर हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में यहां रह रहे ग्रामीण सुरक्षित हो सकें। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को एक सप्ताह के भीतर तकनीकी तौर पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि जल्द आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इस मौके पर एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कस पंचायत के प्रधान व संबंधित वार्ड के पंचायत सदस्य तथा भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के सदस्यगण मौजूद रहे। -

चलाहणु-गोलवां सड़क में द्रमण के पास भारी भरकम मलबा और चील के पेड मार्ग में गिरने से अवरूद्ध हो गया है।

Image
 लडभडोल क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद भारी बारिश के कारण क्षेत्र की एक सड़क अवरूद्ध हो गई हैं।जिसमें चलाहणु-गोलवां सड़क में द्रमण के पास भारी भरकम मलबा और चील के पेड मार्ग में गिरने से अवरूद्ध हो गया है।आपको बता दें कि क्षेत्र में दोपहर बाद हुई बारिश के कारण चलाहणु-गोलवां सड़क में दोपहर बाद भारी भरकम मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।आपको बता दें कि पिछले कल मंगलवार को भी यह मार्ग बंद था।जिसे विभाग ने छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया था।वहीं आज दोपहर बाद द्वारा इस मार्ग में दोबारा  मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।वहीं जोगिन्दरनगर औऱ लडभड़ोल की आवाजाही एक बार फिर से थम गई है।वहीं विभाग इस मार्ग को खोलने में जुट गया हैं।इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल के कनिष्ठ अभियंता राकेश गुप्ता ने बताया कि मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं और मौके पर जेसीबी मशीन को भेज दिया गया है,और मार्ग को खोल दिया जाएगा।  

21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक घर-घर होगी मतदाता सूचियों की जांच व सत्यापन जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के बीएलओ के लिए मतदाता सूचियों की जांच व सत्यापन बारे आयोजित हुई कार्यशाला

Image
  जोगिन्दर नगर, 20 जुलाई- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने तथा अद्यतन के लिए 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर पहुंचकर मतदाता सूचियों की जांच व सत्यापन के लिए विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर पहुंचकर न केवल मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने का कार्य करेंगे बल्कि पात्र एवं छूटे हुए नागरिकों के नामों को भी मतदाता सूची में दर्ज करेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर के परिसर में आज बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने की। इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा तथा जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी एवं सीडीपीओ चौंतड़ा बीआर वर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने मतदाता सूचियों की जांच व सत्यापन बारे चुनाव आयोग के इस विशेष अभियान को सफल बनाने तथा सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामि...

कथौण पंचायत में एससी-एसटी अधिनियम 1989 के तहत जागरूकता शिविर आयोजित*

Image
  *लडभड़ोल (जोगिन्दर नगर), 18 जुलाई-* तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कथौण में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय लडभड़ोल के सौजन्य से अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम-1989 के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मधु देवी ने की। इस बारे जानकारी देते हुए कनिष्ठ कार्यालय सहायक तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय लडभड़ोल विनोद कुमार ने बताया कि आज ग्राम पंचायत कथौण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित लोगों को अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कल्याण विभाग के माध्यम से लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही  सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना तथा दिव्यांग छात्रवृति योजना की भी विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पुलिस विभाग की ओर से हेड कांस्टेबल विपिन कुमार एसी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत विभि...

बधाई हो जोगिंदर नगर के लदरूही में देवभूमि हुंडई कार शोरूम में शनिवार को एक्सटर गाड़ी को लॉन्च किया गया

Image
 जोगिंदर नगर के लदरूही में देवभूमि हुंडई कार शोरूम में शनिवार को एक्सटर गाड़ी को लॉन्च किया गया इस मौके पर जोगिंदर नगर उप मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि रहे और साथ में जोगिंद्रनगर तहसीलदार मुकुल शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा के प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर शामिल थे और देवभूमि हुंडई के ब्रांच हेड विशाल अरनोटे ने बताया कि हुंडई की एक्सटर गाड़ी लदरूही शोरूम में जोगिंदर नगर एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा व तहसीलदार मुकुल शर्मा के हाथों से लॉन्च करवाई गई इस मौके पर शोरूम के सेल कंसल्टेंट लब्बू और अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे इसके अलावा जोगिंदर नगर एसडीएम ने हुंडई शोरूम के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी  

राजस्व विभाग को 17.68 लाख, तो कृषि विभाग को हुआ 40 लाख रुपये का नुकसान जोगिन्दर नगर उपमंडल में विभिन्न विभागों के तहत अब तक आंका जा चुका है लगभग 23 करोड़ का नुकसान

Image
  जोगिन्दर नगर, 15 जुलाई- भारी बरसात के चलते जोगिन्दर नगर उपमंडल में विभिन्न विभागों के माध्यम से अब तक लगभग 23 करोड़ रुपये के नुकसान को आंका जा चुका है। बरसात के कारण लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति, बिजली बोर्ड, कृषि, बागवानी, राजस्व के साथ-साथ नगर परिषद जोगिन्दर नगर के माध्यम से नुकसान का यह आकलन किया गया है। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि बरसात के कारण हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट विभिन्न विभागों से प्राप्त हुई है। जिसके तहत जोगिन्दर नगर उपमंडल में अब तक लगभग 23 करोड़ रूपये के नुकसान का आकलन किया जा चुका है।   संबंधित विभागों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक लगभग 12.33 करोड़ रूपये का नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है जबकि जलशक्ति विभाग को 8.68 करोड़ रूपये का नुकसान आंका गया है। इसी तरह बागवानी विभाग को 28.65 लाख, बिजली बोर्ड को 15.10 लाख, राजस्व विभाग को 17.68 लाख, कृषि विभाग को 40 लाख तथा नगर परिषद जोगिन्दर नगर को लगभग 40.54 लाख रूपये के नुकसान का आकलन हुआ है। उन्होने बताया कि भारी बरसात के कारण लोक निर्माण विभाग की कुल 17 सडक़...

गैर सरकारी संगठन इकाई लडभडोल का गोरा में चुनाव संपन्न,प्रदीप ठाकुर बने प्रधान।

Image
  लडभड़ोल:-वीरवार को गैर सरकारी संगठन इकाई लडभडोल का चुनाव पवन कुमार चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी छोटु यादव की अध्यक्षता में गोरा रेस्ट हाउस में हुआ।जिसमें प्रधान प्रदीप ठाकुर पशु पालन विभाग वरिष्ठ उप प्रधान बलदेव सिहं जलशक्ति विभाग महासचिव मदन लाल राणा लोक निर्माण विभाग सह सचिव रणवीर सिंह जल भाक्ति विभाग कोषाध्यक्ष अजय कुमार सकलानी लोक निर्माण विभाग चुनें गयें।गैर सरकारी संगठन इकाई लडभडोल के नवनियुक्त प्रधान प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वह सभी गैर सरकारी संगठन इकाई धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन्हें प्रधान बनाया। उन्होंने बताया कि वह अपने इस प्रधान के पद में रहते हुए गैर सरकारी संगठन इकाई की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।  

जोगिन्दर नगर में 19 जुलाई को होगी वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट-एसडीएम

Image
जोगिन्दर नगर, 13 जुलाई -जोगिन्दर नगर में आगामी 19 जुलाई को वाहनों की पासिंग तथा ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन स्लॉट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट    http://www.parivahan.gov.in/ parivahan    पर जाना होगा। 19 जुलाई को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 17 जुलाई को प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते हैं।

जोगिंदरनगर /लडभड़ोल बरसात के कारण हुए नुकसान का सभी विभाग करें आंकलन-के.के.शर्मा आपदा प्रबंधन बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश।

Image
जोगिन्दर नगर, 13 जुलाई -एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को फील्ड में पहुंचकर हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने तथा इसकी संपूर्ण जानकारी उपमंडल प्रशासन को भी उपलब्ध करवाने को कहा। एसडीएम आज आपदा प्रबंधन को लेकर गठित उप मंडल स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को बरसात के कारण हुए नुकसान की प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने तथा इसकी संपूर्ण जानकारी उपमंडल प्रशासन को भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागों से विभागीय राहत मैन्युअल के अंतर्गत बरसात के कारण प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का आंकलन तैयार करने को भी कहा ताकि इस संबंध में जल्द से जल्द प्रभावितों को राहत पहुंचाने की दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में जहां सभी प्रमुख सडक़ें यातायात के लिए खुली हैं तो वहीं पेयजल की आपूर्ति भी सुचारू है। इसके अलावा उपमंडल की समस्त पंचायतों...

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव ग्वाला में एक महिला के पेड से गिरने का मामला सामने आया है।

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव ग्वाला में एक महिला के पेड से गिरने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्वाला निवासी गटां देवी 50वर्षीय महिला बुधवार को अपने गांव में ही आम लेने गई थी तो वह आम के पेड़ में चढी हुई थी तो उसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह पेड़ से नीचे आ गिरी जिससे महिला का जबडा टूट गया है और महिला को काफी चोटें आई है। इस घटना की सूचना मिलते ही गांववासी मौके पर पहुंचे और परिजनों द्वारा निजी गाड़ी के माध्यम से महिला को सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर कर दिया गया है।इस बारे में सिविल की मेडिकल ऑफिसर डॉ अपराजिता ने बताया कि ग्वाला में एक महिला पेड से गिरने से घायल हुई है और महिला को प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल लडभड़ोल में दिया गया है।उन्होंने बताया कि महिला का जबड़ा टूट गया है,और महिला की नाजुक हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पालमपुर रैफर कर दिया गया है।

लांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने ग्राम पंचायत गोलवां के पीएचसी गोलवां में जन आरोग्य समिति की बैठक में भाग लिया।

Image
  लांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने ग्राम पंचायत गोलवां के पीएचसी गोलवां में जन आरोग्य समिति की बैठक में भाग लिया।वहीं पीएचसी गोलवां में पहुंचने के उपरांत स्थानीय पंचायत प्रधान धनीराम शास्त्री सहित स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने बताया कि आज पीएचसी गोलवां में जन आरोग्य समिति की बैठक में भाग लेने का मौका मिला और पीएचसी गोलवां में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगे उनके समक्ष रखी गई।उन्होंने कहा कि इस बैठक में मुख्य एजेंडों में पीएचसी गोलवां भवन के लिए भूमि प्रावधान,पीएचसी परिसर हेतु कक्ष निर्माण को लेकर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के लिए सड़क निर्माण को लेकर सोच विचार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पीएचसी में एक डॉक्टर और एक चपड़ासी ना होने की समस्या हैं। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर हुए प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखेंगी और यहां जल्द नियुक्ति की वे मांग रखेंगी।  

आईटीआई पंजालग में नये सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 जून बुधवार से 19 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गयी है।

Image
 आईटीआई पंजालग में नये सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 जून बुधवार से 19 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गयी है।इस बार में आईटीआई पंजालग की प्रधानाचार्य रीता कुमारी ने बुधवार को कहा कि आईटीआई पंजालग में नए सत्र के लिए प्रवेश आरंभ हो गया है,जिसमें 20सीटें इलेक्ट्रीशियन तथा 20 सीटें सोलर तकनीशियन(इलेक्ट्रिकल)की भरी जाएंगी।उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी आईटीआई पंजालग पहुंच कर अपनी सीट बुक कर सकते है।उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन https://www.eakadamik.in/hptsb_iti_2023/ भी इन सीटों भर सकता है।उन्होंने कहा कि प्रवेश संबधित किसी भी जानकारी के लिए Toll Free No.1800-180-8027 पर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः10:00 से शाम 05:00 बजे तक संपर्क कर सकते है।

तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत गांव बीरु, बलोटू, समोड़ और कम्हारनू की जामा मस्जिदो में वीरवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Image
 तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत गांव बीरु, बलोटू, समोड़ और कम्हारनू की जामा मस्जिदो में वीरवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।बता दे कि मुस्लिम सुमदाय के लोगो ने मस्जिद में जाकर ईद की नमाज अदा की।बुधवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था।जिसके बाद ईद मनाई जा रही है।लडभडोल के बीरु समोड और कमारनू जामा मस्जिदों में लोगो ने नमाज अदा की साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।वही आपको बता दे कि आज का दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए खास रहता है,और नमाज अता करने के दौरान अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई।इस बार में जामा मस्जिद बीरु के मौलवी मोहम्मद जमील ने बताया कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में आकर नमाज अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी।उन्होंने बताया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम को दर्शाता है।  

लडभड़ोल-बैजनाथ-पंडोल मार्ग पर करसाल और रोपडी के बीच भम्बा नाला के समीप भारी बारिश और लैंडस्लाइडिंग होने की वजह से सड़क पर यातायात बाधित

Image
 लडभड़ोल-बैजनाथ-पंडोल मार्ग पर करसाल और रोपडी के बीच भम्बा नाला के समीप भारी बारिश और लैंडस्लाइडिंग होने की वजह से सड़क पर यातायात बाधित गया हैं।इसको देखते हुए विभाग ने इस सड़क पर यातायात को बंद कर दिया गया है।इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने बताया कि बैजनाथ जाने वाले वाहन चालक बनांदर से बाया चौबीन होकर जाएं या फिर इस साइट जाना चाहते हैं तो बाया बसालन होकर सफर करें। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यह सडक पूर्ण रूप से यातायात के लिए बहाल नहीं हो जाती है तब तक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि साथ ही यहां से वाहनों को ना गुजारे।उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते इस सड़क को बहाल करने में समय भी लग सकता है।  

लडभड़ोल क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।आपको बता दें कि नदी नाले काफी उफान पर चल रहे हैं।

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।आपको बता दें कि नदी नाले काफी उफान पर चल रहे हैं।ताजा घटनाक्रम की बात की जाए तो रविवार को  ग्राम पंचायत तुलाह में स्थित एक राशन की डिपो की दुकान में साथ लगते नाले का सारा पानी राशन डिपो में पहुंच गया।जिससे राशन डिपो मालिक को नुकसान हुआ है।वहीं राशन डिपो में रखें आटा चावल व चीनी की बोरियों को नुकसान पहुंचा है।राशन डिपो मालिक कुलभूषण ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के वजह से राशन डिपो की दुकान के साथ लगते नाले का बहाव तेज होने के कारण सारा पानी उनकी राशन डिपो में जा पहुंचा और लोगों को देने के लिए रखा सारा राशन भी बारिश की भेंट चढ गया।वही हल्का पटवारी चुल्ला रोहित ने बताया कि मामला उनके पास आया हैं।उन्होंने बताया कि  सोमवार को राशन डिपो का जायजा लिया जाएगा और रिपोर्ट उसके बाद उच्च अधिकारी को सौंपी जाएगी।  

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के दिशा निर्देशों अनुसार मंडी जिला में भांग उखाडो अभियान जोरों शोरों से चला हुआ है,

Image
लडभड़ोल:-  डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के दिशा निर्देशों अनुसार मंडी जिला में भांग उखाडो अभियान जोरों शोरों से चला हुआ है,साथ ही मंडी जिला को नशा मुक्त करवाने के लिए "भांग उखाड़ो अभियान"शुरू किया गया है।इसी कड़ी में लडभड़ोल में तहसील कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस कर्मी संजय कुमार की अगुवाई में "भांग उखाड़ो अभियान" तहसील कार्यालय के इर्द-गिर्द उगी भांग के पौधों को जड़ से उखाड़ आ गया और स्थानीय पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल के कर्मी संजय कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है और अगर ऐसे में युवा पीढ़ी समाज को नशा मुक्ति का संदेश दे तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।इस दौरान तहसील कर्मचारियों में मुकेश कुमार,कांति शर्मा और स्थानीय पुलिसकर्मियों में सुरेंद्र कुमार संजय कुमार विजय कुमार ने अपना सहयोग दिया।  

जरूरी सूचना सुबह 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

Image
 33केवी सब स्टेशन चलाहणु (लडभड़ोल) की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव हेतु 26 जून को सुबह 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक 33 केवी सब स्टेशन चलाहणु (लडभड़ोल) से निकलने वाले सभी 11केवी फीडर,खद्दर,भगेहड़,पंडोल,भडोल सिमस के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों में उपरोक्त दिंनाक व समय के दौरान विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इस बारे में विद्युत उपमण्डल लडभड़ोल के कार्यकारी सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून सोमवार को विद्युत आपूर्ति विभिन्न स्थानों में बंद रहेगी।उन्होंने इस अवधि के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है।  

जरूरी सूचना लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत में स्थित सांडा पत्तन पुल पर शनिवार से तीन दिन के लिए यातायात बन्द रहेगा।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत में स्थित सांडा पत्तन पुल पर शनिवार से तीन दिन के लिए यातायात बन्द रहेगा।लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के सांडापत्तन रोड़ पर बने 180 मीटर लम्बे इस सांडापत्तन पुल की फिटनेस के लिए लोड़ जांच का काम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिसके चलते 24 जून से लेकर 26 जून तक कार्य पूरा होने तक पुल में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।उन्होंने कहा कि जिसके लिए उपमंडला अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दरनगर द्वारा परमिशन प्राप्त हो गई है।उन्होंने कहा कि जिसके चलते विभाग ने यह निर्णय लिया है।उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है।  

बधाई हो ग्राम पंचायत ऊटपुर के भ्रां गांव के वीरेन कुमार पिता संदीप कुमार का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के लिए चयन।

Image
  बधाई हो ग्राम पंचायत ऊटपुर के  भ्रां गांव के वीरेन कुमार पिता  संदीप कुमार  का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के लिए चयन। वीरेन कुमार लड़ भड़ोल के निजी स्कूल भारती ज्ञान पीठ का छात्र है। उसकी इस कामयाबी पर स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने वीरेन और उनके माता पिता को बधाई दी है। उन्होंने कहा की भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल से हर साल बच्चे सैनिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होते हैं । उन्होंने कहा की स्कूल इसके लिए बच्चों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करता है। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने स्कूल अध्यापकों को भी बधाई दी  और उनके योगदान की सराहना की। बता दें की इससे पहले भी भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के छः बच्चों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। यह स्कूल तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल  में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है।वहीं वीरेन ने भी अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के अध्यापकों और माता पिता को दिया है।