Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने ग्राम पंचायत गोलवां के पीएचसी गोलवां में जन आरोग्य समिति की बैठक में भाग लिया।

Image
  लांगणा वार्ड की जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने ग्राम पंचायत गोलवां के पीएचसी गोलवां में जन आरोग्य समिति की बैठक में भाग लिया।वहीं पीएचसी गोलवां में पहुंचने के उपरांत स्थानीय पंचायत प्रधान धनीराम शास्त्री सहित स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने बताया कि आज पीएचसी गोलवां में जन आरोग्य समिति की बैठक में भाग लेने का मौका मिला और पीएचसी गोलवां में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगे उनके समक्ष रखी गई।उन्होंने कहा कि इस बैठक में मुख्य एजेंडों में पीएचसी गोलवां भवन के लिए भूमि प्रावधान,पीएचसी परिसर हेतु कक्ष निर्माण को लेकर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के लिए सड़क निर्माण को लेकर सोच विचार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पीएचसी में एक डॉक्टर और एक चपड़ासी ना होने की समस्या हैं। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर हुए प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखेंगी और यहां जल्द नियुक्ति की वे मांग रखेंगी।  

आईटीआई पंजालग में नये सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 जून बुधवार से 19 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गयी है।

Image
 आईटीआई पंजालग में नये सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 जून बुधवार से 19 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गयी है।इस बार में आईटीआई पंजालग की प्रधानाचार्य रीता कुमारी ने बुधवार को कहा कि आईटीआई पंजालग में नए सत्र के लिए प्रवेश आरंभ हो गया है,जिसमें 20सीटें इलेक्ट्रीशियन तथा 20 सीटें सोलर तकनीशियन(इलेक्ट्रिकल)की भरी जाएंगी।उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी आईटीआई पंजालग पहुंच कर अपनी सीट बुक कर सकते है।उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन https://www.eakadamik.in/hptsb_iti_2023/ भी इन सीटों भर सकता है।उन्होंने कहा कि प्रवेश संबधित किसी भी जानकारी के लिए Toll Free No.1800-180-8027 पर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः10:00 से शाम 05:00 बजे तक संपर्क कर सकते है।

तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत गांव बीरु, बलोटू, समोड़ और कम्हारनू की जामा मस्जिदो में वीरवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Image
 तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत गांव बीरु, बलोटू, समोड़ और कम्हारनू की जामा मस्जिदो में वीरवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।बता दे कि मुस्लिम सुमदाय के लोगो ने मस्जिद में जाकर ईद की नमाज अदा की।बुधवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था।जिसके बाद ईद मनाई जा रही है।लडभडोल के बीरु समोड और कमारनू जामा मस्जिदों में लोगो ने नमाज अदा की साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।वही आपको बता दे कि आज का दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए खास रहता है,और नमाज अता करने के दौरान अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई।इस बार में जामा मस्जिद बीरु के मौलवी मोहम्मद जमील ने बताया कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में आकर नमाज अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी।उन्होंने बताया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम को दर्शाता है।  

लडभड़ोल-बैजनाथ-पंडोल मार्ग पर करसाल और रोपडी के बीच भम्बा नाला के समीप भारी बारिश और लैंडस्लाइडिंग होने की वजह से सड़क पर यातायात बाधित

Image
 लडभड़ोल-बैजनाथ-पंडोल मार्ग पर करसाल और रोपडी के बीच भम्बा नाला के समीप भारी बारिश और लैंडस्लाइडिंग होने की वजह से सड़क पर यातायात बाधित गया हैं।इसको देखते हुए विभाग ने इस सड़क पर यातायात को बंद कर दिया गया है।इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने बताया कि बैजनाथ जाने वाले वाहन चालक बनांदर से बाया चौबीन होकर जाएं या फिर इस साइट जाना चाहते हैं तो बाया बसालन होकर सफर करें। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यह सडक पूर्ण रूप से यातायात के लिए बहाल नहीं हो जाती है तब तक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि साथ ही यहां से वाहनों को ना गुजारे।उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते इस सड़क को बहाल करने में समय भी लग सकता है।  

लडभड़ोल क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।आपको बता दें कि नदी नाले काफी उफान पर चल रहे हैं।

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।आपको बता दें कि नदी नाले काफी उफान पर चल रहे हैं।ताजा घटनाक्रम की बात की जाए तो रविवार को  ग्राम पंचायत तुलाह में स्थित एक राशन की डिपो की दुकान में साथ लगते नाले का सारा पानी राशन डिपो में पहुंच गया।जिससे राशन डिपो मालिक को नुकसान हुआ है।वहीं राशन डिपो में रखें आटा चावल व चीनी की बोरियों को नुकसान पहुंचा है।राशन डिपो मालिक कुलभूषण ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के वजह से राशन डिपो की दुकान के साथ लगते नाले का बहाव तेज होने के कारण सारा पानी उनकी राशन डिपो में जा पहुंचा और लोगों को देने के लिए रखा सारा राशन भी बारिश की भेंट चढ गया।वही हल्का पटवारी चुल्ला रोहित ने बताया कि मामला उनके पास आया हैं।उन्होंने बताया कि  सोमवार को राशन डिपो का जायजा लिया जाएगा और रिपोर्ट उसके बाद उच्च अधिकारी को सौंपी जाएगी।  

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के दिशा निर्देशों अनुसार मंडी जिला में भांग उखाडो अभियान जोरों शोरों से चला हुआ है,

Image
लडभड़ोल:-  डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के दिशा निर्देशों अनुसार मंडी जिला में भांग उखाडो अभियान जोरों शोरों से चला हुआ है,साथ ही मंडी जिला को नशा मुक्त करवाने के लिए "भांग उखाड़ो अभियान"शुरू किया गया है।इसी कड़ी में लडभड़ोल में तहसील कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस कर्मी संजय कुमार की अगुवाई में "भांग उखाड़ो अभियान" तहसील कार्यालय के इर्द-गिर्द उगी भांग के पौधों को जड़ से उखाड़ आ गया और स्थानीय पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल के कर्मी संजय कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है और अगर ऐसे में युवा पीढ़ी समाज को नशा मुक्ति का संदेश दे तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।इस दौरान तहसील कर्मचारियों में मुकेश कुमार,कांति शर्मा और स्थानीय पुलिसकर्मियों में सुरेंद्र कुमार संजय कुमार विजय कुमार ने अपना सहयोग दिया।  

जरूरी सूचना सुबह 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

Image
 33केवी सब स्टेशन चलाहणु (लडभड़ोल) की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव हेतु 26 जून को सुबह 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक 33 केवी सब स्टेशन चलाहणु (लडभड़ोल) से निकलने वाले सभी 11केवी फीडर,खद्दर,भगेहड़,पंडोल,भडोल सिमस के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों में उपरोक्त दिंनाक व समय के दौरान विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इस बारे में विद्युत उपमण्डल लडभड़ोल के कार्यकारी सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून सोमवार को विद्युत आपूर्ति विभिन्न स्थानों में बंद रहेगी।उन्होंने इस अवधि के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है।  

जरूरी सूचना लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत में स्थित सांडा पत्तन पुल पर शनिवार से तीन दिन के लिए यातायात बन्द रहेगा।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत में स्थित सांडा पत्तन पुल पर शनिवार से तीन दिन के लिए यातायात बन्द रहेगा।लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के सांडापत्तन रोड़ पर बने 180 मीटर लम्बे इस सांडापत्तन पुल की फिटनेस के लिए लोड़ जांच का काम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिसके चलते 24 जून से लेकर 26 जून तक कार्य पूरा होने तक पुल में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।उन्होंने कहा कि जिसके लिए उपमंडला अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दरनगर द्वारा परमिशन प्राप्त हो गई है।उन्होंने कहा कि जिसके चलते विभाग ने यह निर्णय लिया है।उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है।  

बधाई हो ग्राम पंचायत ऊटपुर के भ्रां गांव के वीरेन कुमार पिता संदीप कुमार का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के लिए चयन।

Image
  बधाई हो ग्राम पंचायत ऊटपुर के  भ्रां गांव के वीरेन कुमार पिता  संदीप कुमार  का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के लिए चयन। वीरेन कुमार लड़ भड़ोल के निजी स्कूल भारती ज्ञान पीठ का छात्र है। उसकी इस कामयाबी पर स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने वीरेन और उनके माता पिता को बधाई दी है। उन्होंने कहा की भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल से हर साल बच्चे सैनिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होते हैं । उन्होंने कहा की स्कूल इसके लिए बच्चों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करता है। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने स्कूल अध्यापकों को भी बधाई दी  और उनके योगदान की सराहना की। बता दें की इससे पहले भी भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के छः बच्चों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। यह स्कूल तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल  में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है।वहीं वीरेन ने भी अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के अध्यापकों और माता पिता को दिया है।

कोठी भडोल में लडभड़ोल पंचायत प्रधान की अगुवाई में चलाया भांग उखाडो अभियान

Image
लडभडोल :-कोठी भडोल में लडभड़ोल पंचायत प्रधान की अगुवाई में चलाया भांग उखाडो अभियान डीसी मंडी के आदेशानुसार मंडी जिला में भांग उखाडो अभियान चला हुआ है।इसी कडी में वीरवार को ग्राम पंचायत लड़भडोल पंचायत प्रधान मीनाक्षी देवी की अगुवाई में कोठी भडोल में भांग उखाडो अभियान चलाया गया।जिसमें पुलिस चौकी लडभड़ोल के पुलिस कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर इस अभियान में भाग लिया,साथ ही किरण महिला मंडल पट्ट की महिलाओं द्वारा भांग उखाडों अभियान चलाया गया।इस मौके पर ग्राम पंचायत लड़भडोल प्रधान मीनाक्षी देवी ने कहा कि आज का युवा नशे के इस दलदल में फंसता जा रहा है जिस वजह से युवाओं का शारीरिक तथा मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील भी की।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के नशे की जद में आने के बाद से अपराधों इजाफा हो रहा है।युवा विभिन्न माध्यमों से नशा कर नशे की दुनिया में कदम रख रहे हैं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि भांग जैसी नशीली चीजों को नष्ट करके ही युवाओं को नशे की ओर जाने से रोका जा सकता है।इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान मीनाक्षी देवी,पुलिस चौक...

बधाई हो तुलाह की कृति ने नीट की परीक्षा में 690 अंक हासिल कर प्राप्त किया 723 वां रैंक हासिल किया है

Image
ग्राम पंचायत तुलाह के गांव कोठी  की कृति  ने नीट की परीक्षा पास कर मंडी जिला सहित लडभड़ोल  का नाम रोशन किया हैं नीट की परीक्षा में परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में आयोजित नीट की परीक्षा में गांव कोठी की कृति ने इस परीक्षा में भाग लिया था। कृति ने कुल 720 अंकों में से 690 अंक प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर 723 वां रैंक हासिल किया है  कृति ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और लोगों की सेवा करना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि उनकी दसवीं  तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई है और 12वीं की पढ़ाई गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ से पूरी की है,और नीट की परीक्षा के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और फलस्वरूप वे उत्तीर्ण हुई।उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता अंजना देवी  पिता कुलदीप ठाकुर और अपने  अध्यापकों को दिया है कृति  ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।मेहनत करके कोई भी विद्यार्थी किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकता है

बधाई हो लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस की महक जसवाल ने नीट की परीक्षा पास कर मंडी जिला सहित लडभड़ोल क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस की महक जसवाल ने नीट की परीक्षा पास कर मंडी जिला सहित लडभड़ोल क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।नीट की परीक्षा में परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में आयोजित नीट की परीक्षा में गांव सिमस की महक जसवाल ने इस परीक्षा में भाग लिया था।महक ने कुल 720 अंकों में से 672 अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण की है।इस बार में महक जसवाल ने बुधवार को बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और लोगों की सेवा करना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि उनकी आठवीं तक की पढ़ाई जोगिंदरनगर के निजी स्कूल में हुई है और नवमी से लेकर जमा दो की पढ़ाई जोधपुर राजस्थान केंद्रीय विद्यालय में पूरी की है,और नीट की परीक्षा के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और फल स्वरूप वे उत्तीर्ण हुई।उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता सपना देवी पिता जितेंद्र कुमार सहित स्वर्गीय दादा ध्यान सिंह और अध्यापकों को दिया है!महक जसवाल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।मेहनत करके कोई भी विद्यार्थी किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकता है।इस उपलब्धि को हासिल कर महक जसवाल ने अपने माता-पिता सहित ल...

एसडीएम जोगिंदर नगर ने किया चौंतड़ा स्कूल का दौरा, बच्चों के साथ किया संवाद

Image
  जोगिन्दर नगर, 09 जून -एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चौंतड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होने स्कूल में उपलब्ध मूलभूत ढ़ांचे की जानकारी हासिल की तथा स्कूली बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य कल्याण चंद सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों के साथ संवाद करते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूली शिक्षा प्राप्त करने का एक समय निर्धारित रहता है। ऐसे में बच्चों से पूरी मेहनत व लग्र के साथ शिक्षा हासिल करने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सबसे पहले वे अपनी खूबियों को पहचाने। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई खूबी होती है जिससे उन्हें किसी कार्य को करते या सीखते हुए आनंद का अनुभव होता है। ऐसे ही किसी कार्य को लग्न के साथ करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है। एसडीएम ने जीवन में सफल होने के लिए गुरु के स्थान की विशेष भूमिका के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों व अवसरों को जानने तथा उनको चुनने में शिक्षकों...

राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लडभड़ोल में शुक्रवार को एक दिवसीय निपुण मेले का आयोजन किया गया।

Image
 राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लडभड़ोल में शुक्रवार को एक दिवसीय निपुण मेले का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ श्याम सिंह प्रारंभिक शिक्षाअधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण पहुंचने पर बच्चों ने तालियां बजाकर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया इस मेले में पंजीकरण शारीरिक विकास गणितय अवधारणाओं भाषा का विकास तर्किक  विकास पर्यावरण शिक्षा बच्चों का कोना वह भावनात्मक विकास पर बल दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय मुख्य शिक्षिका लक्ष्मी रंगडा ने बताया कि इस पाठशाला के 34 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 30 बच्चों का कक्षा प्रथम से पंचम तक इस मेले में मूल्यांकन किया गया। इस मौके पर जेबीटी अध्यापक बिरेंद्र कुमार धीरज कुमार एसएमसी प्रधान निशा व देवेंद्र सोनी पूजा चौहान आदि मौजूद रहे।

प्रोडक्ट की वैल्यू एडिशन बारे जागरूक की स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं नगर परिषद जोगिन्दर नगर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए आयोजित किया जागरूकता शिविर

Image
  जोगिन्दर नगर, 08 जून- नगर परिषद जोगिन्दर नगर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की वैल्यू एडिशन को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी विकास विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कमलेश ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं को तैयार उत्पादों से अधिक लाभ अर्जित करने के तरीके बताए। इस बारे जानकारी देते हुए नगर परिषद की सामुदायिक आयोजक प्रोमिला देवी ने बताया कि नगर परिषद जोगिन्दर नगर के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पादों की वैल्यू एडिशन संबंधी आज विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में शहरी विकास विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कमलेश ठाकुर के अलावा जिला प्रबंधक विशाल चंदेल तथा आनंद शर्मा ने भी महिलाओं को तैयार उत्पादों से अधिक लाभ अर्जित करने के विभिन्न तरीके बताए। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। वर्तमान में जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र कुल 30 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं जो विभिन्न तरह का सामान जैसे जूट बैग, जैकेट, कुल्लू शॉल पट्टी, विभिन्न तरह का अचार, सिड्डू, कच...

जोगिंदरनगर/ लडभड़ोल के नये पुलिस थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने संभाला थाना प्रभारी का कार्यभार।

Image
जोगिंदरनगर/ लडभड़ोल :- पुलिस थाना जोगिंदर नगर में निर्मल सिंह ने संभाला थाना प्रभारी का कार्यभार जोगिंदर नगर पुलिस थाना में निर्मल सिंह ने पुलिस थाना जोगिंदर नगर का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले निर्मल सिंह पुलिस लाइन मंडी में सेवाएं दे रहे थे और साथ ही निर्मल सिंह जिला पुलिस हमीरपुर और विजिलेंस और सीआईडी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जोगिंदर नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने, नशे जैसी गतिविधियों पर नकेल कसना व यातायात नियमों की पालना करवाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने समस्त जोगिंदर नगर क्षेत्र वासियों से अपील की है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें किसी भी तरह से संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अपना मकान किराए में देने से पहले उनका पंजीकरण पुलिस थाना में अवश्य करवाएं ताकि अपराधिक घटनाओं पर अंकश लगाया जा सके।

बधाई हो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठ शाला गोलवां के तीन छात्रों ने उतीर्ण की NMMS परीक्षा l

Image
 लडभड़ोल:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठ शाला golwan k तीन छात्रों ने उतीर्ण की NMMS परीक्षा l 8 वी कक्षा की पायल ने 114 अंक , इशांत ने 106 अंक तथा कृति ने 105 अंक लेकर यह परीक्षा पास की l 9 वी से 12 वी तक इन छात्रों को प्रति वर्ष 12000 की छात्र वृत्ति केंद्र सरकार प्रदान करेगी l प्रधान आचार्य अजय राठौर ने इस परीक्षा को पास करने पर छात्रों तथा अभिभावकों को बधाई दी l इस परीक्षा को पास करने मे विज्ञान अध्यापिका श्री मति राज कुमारी, समाज सस्त्र के अध्यापक श्री रमेश चंद तथा श्री जीत सिंह, गणित के अध्यापक श्री रविंद्र सिंह जी के बच्चों के मार्ग दर्शन   अतिरिक्त कक्षाओं की अहम भूमिका रही l

राजकीय उच्च विद्यालय मझारनू के तीन विद्यार्थियों अभिनव, पीयूष और वैशाली का चयन राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।

Image
 राजकीय उच्च विद्यालय मझारनू के तीन विद्यार्थियों अभिनव, पीयूष और वैशाली का चयन राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इनका चयन स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सोलन द्वारा आयोजित परीक्षा में हुआ है। इन विद्यार्थियों को अगले चार वर्ष तक 12000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री गिरीश ठाकुर जी ने सफलता हासिल करने वाले होनहार विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं व भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए समस्त शिक्षक वर्ग, प्रतिभागी बच्चे व उनके अभिभावक बधाई के है पात्र 1 मुख्याध्यापक जी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार सफलता प्राप्त कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे 1

जोगिन्दर नगर के लांगणा गांव में स्थापित है पंचमुखी महादेव की भव्य मूर्ति कहते हैं कई वर्ष पूर्व ब्यास नदी में बहकर आई है यह मूर्ति, छोटे से मंदिर में आज भी है विराजमान

Image
जोगिन्दर नगर, 05 जून:   मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल के तहत गांव लांगणा में भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति स्थापित है। इस मूर्ति के पंचमुख होने पर इसे पंचमुखी महादेव के नाम से भी जाना जाता है। कई वर्षों तक यह मूर्ति खुले आसमान के नीचे ही रही। बाद में एक छोटे से मंदिर का निर्माण कर इसे मंदिर के भीतर स्थापित किया गया है। आज भी यह मूर्ति इसी छोटे से मंदिर में विराजमान है तथा श्रद्धालुओं की इसके प्रति गहरी आस्था है। हर वर्ष श्रावण मास में बेलपत्र से महादेव की पूजा की जाती है तथा प्रतिवर्ष 5 अगस्त से 15 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का भी आयोजन किया जाता है। कहते हैं कि यह विशाल मूर्ति ब्यास नदी में बहकर आई है। इस मूर्ति का इतिहास सैंकड़ों वर्ष पूर्व का माना जाता है। क्षेत्र के बुजुर्गों का कहना है कि भगवान शिव की यह पंचमुखी मूर्ति का इतिहास ब्रिटिश शासन के समय से ही जुड़ा रहा है। बताते हैं कि इस मूर्ति को ब्यास नदी के दूसरे छोर की ओर ले जाने के लिए कई लोगों ने प्रयास किये परन्तु उन्हे हमेशा असफलता ही मिली। ब्यास नदी में बहकर आई पंचमुखी मूर्ति को पाबो गांव का पंडित लेकर पहुंचा था कठियार जनश...

विद्युत उपमण्डल न. 1. के अधीन आने वाले जोगिंदर जोगिंदरनगर :- उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि रविवार दिनांक 04/06/2023 को सुबह 9 बजे से सायं 5:00 बजे यह कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी । सहायक अभियंता शिवकुमार

Image
जोगिंदरनगर  :-   विद्युत उपमण्डल न. 1. के अधीन आने वाले   उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि रविवार दिनांक 04/06/2023 को जो नगर स्थित 11kV स्विचयार्ड, विभिन्न ट्रांसफारमरों और विद्युत लाईनों की जरूरी मुरम्मत और रख रखाव हेतू . जोगिंदरनगर शहर, गरोडू, मकडैना, आरठी, ढेलू, आदर्श कालोनी, बस्सी, कुण्डूनी, मनोह, छपडू भलैन्दरा स्यूरी इत्यादि स्थानों में विद्युत आपूर्ति सायं 5 बजे या कार्य समाप्ति सुबह तक भलैन्दरा, स्यूरी सुबह 9 बजे से सायं 5:00 बजे यह कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी । सहायक अभियंता शिवकुमार विद्युत उपमण्डल -  हि.प्र.रा. वि.नि.लि. जो नगर ।  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पण्डोल के दो विद्यार्थियों रमा चंदेल और मयंश को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है!

Image
 स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सोलन द्वारा आयोजित परीक्षा में शनिवार को उत्तीर्ण होने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पण्डोल के दो विद्यार्थियों रमा चंदेल और मयंश को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है!इस परीक्षा में उन्होंने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है!जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल है।इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी अगले चार वर्ष तक 12000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति पाएंगे।इस बार में प्रधानाचार्य शम्भू राम ठाकुर ने  बताया कि छात्रवृत्ति पाने वाले दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए समस्त शिक्षक वर्ग व विद्यार्थियों के अभिभावक बधाई के पात्र हैं।जिनके सफल प्रयास व सहयोग से विद्यार्थियों ने अपना बौद्धिक कौशल दिखाकर पाठशाला सहित पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है।  

बुधवार निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर राधारानी स्वयं सहायता समूह रिहड़ू की सदस्यों ने हर वर्ष की भांति राहगीरों और बसों मे बैठे यात्रियों को मीठा पानी और तरबूज खिलाया ।

Image
लडभडोल :-बुधवार निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर राधारानी स्वयं सहायता समूह रिहड़ू की सदस्यों ने हर वर्ष की भांति  राहगीरों और बसों मे बैठे यात्रियों को मीठा पानी और तरबूज खिलाया । बता दे कि राधारानी स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत पीहड बेढलू के अग्रणी समूहों मे से एक है जो कि हर कार्यक्रम मे अपनी भूमिका निभाता है। इस मौके पर ग्राम पंचायत पीहड बेढलू के उपप्रधान करतार जग्गी ने तरबूज और मीठा पानी पीया और समूह की सदस्यों की सराहना की । इस अवसर पर समूह की प्रधान श्रीमती रितु देवी, सचिव श्रीमती सरोजनी देवी, सदस्य लता देवी, बीना देवी, मीना देवी, शिल्पा देवी, नीलम, सत्या देवी मौजूद रहीं ।