Posts

BREAKING NEWS:

लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

जोगिंद्रनगर (लडभड़ोल/ जोगिंदर नगर)। भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ है।

Image
जोगिंद्रनगर (लडभड़ोल/ जोगिंदर नगर)। भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ है। विकास के आधार पर ही अपने प्रतिनिधि को चुनती है। सांसद प्रतिभा सिंह के भाषण पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में विकास को तरजीह देने की बजाय सांसद प्रतिभा सिंह अपने बेबाक भाषण से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। उसका जवाब आगामी लोकसभा चुनावों में जनता देगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि महिलाओं को 1500 हर माह देने के वायदे को पूरा करने की बजायक्षेत्र की भोलीभाली जनता को बिकाऊ कहने वाली सांसद प्रतिभा सिंह को सत्ता का यह सुख विरासत में मिला है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने कहा कि विकास करवाने में फिसड्डी साबित हो रही हैं। मंगलवार दोपहर बाद पत्रकार वार्ता में विधायक ने कहा कि केंद्र भाजपा सरकार के रहमों कर्म पर चल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई अरबों रुपए की सौगातों को अपने विकास की उपलब्धियां बतलाकर कर्मचारियों को भी बरगला रही हैं।

जोगिंदर नगर की चलोटीधार में स्थित सुरगनी माता मंदिर तक सड़क बनाने की मिली FRA Case को मजूरी

Image
  जोगिंदर नगर की चलोटीधार में स्थित सुरगनी माता मंदिर तक सड़क बनाने की मिली FRA Case को मजूरी जोगिंद्रनगर और अन्य इलाका वासियों के लिए अच्छी ख़बर... सुरगणी माता मंदिर कमेटी के प्रयासों के बाद कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने भी निभाई अहम भूमिका... पिछ्ले 2 साल पहले माता सुरगनी मंदिर कमेटी ने पीडब्ल्यूडी के SDO ईशान ठाकुर के परामर्श से  सुरगनी मंदिर कमेटी ने डूघ से चलोटी गांव और सुरगनी माता मंदिर को सड़क बनाने के लिए FRA Case बनाने की शुरुआत की थी इस सड़क का fra case बनाने के लिए मंदिर कमेटी ने संबंधित विभागों से मिलकर 4 बार संयुक्त निरीक्षण करवाया!  2 अलग-अलग पंचायतों और दो मुहालो का क्षेत्र पड़ने के कारण मंदिर कमेटी ने 4 बार फाइलें बनाई जो बार बार रद्द हो गई और उसमें 10 बार ऑब्जेक्शन लगने के बाद फिर भी मंदिर कमेटी लगातार प्रयासरत रही उसके बाद 11अटेम्प्ट में माता सुरगनी मंदिर को वन विभाग से सड़क बनाने की मंजूरी मिली। जो एक मंदिर कमेटी के विजन दिखाता है जोगिंदर पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अंतर्गत सुरगनी माता मंदिर को सड़क का पहला दोहरे Fra को मंजूरी मिली है। इस सड़क को बनाने के लिए स...

लडभड़ोल।लडभड़ोल क्षेत्र में जंगली मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग समेत पति-पत्नी के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

Image
  लडभड़ोल।लडभड़ोल क्षेत्र में जंगली मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग समेत पति-पत्नी के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पहले मामले में ग्राम पंचायत बघैर-रकतल के गांव ठारा निवासी बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी 73 वर्षीय बकरियों को चराने जंगल गई थी तो अचानक जंगली मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें घायल कर दिया।वहीं दूसरे मामले में क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिहड-बेढहलु के गांव त्रैंबली में अपने गांव के साथ साथ लगते खेतों में घास काटने गए थे तो घास वापिसी में लाती बार अचानक से पति-पत्नी पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।जिसमें जोगिंदर सिंह 35 वर्षीय और मधु देवी 28 वर्षीय को जंगली मधुमक्खियों ने घायल किया है।वही बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी को निजी गाड़ी के माध्यम से नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया!जहां डॉक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार दिलाया गया।वही पति-पत्नी निवासी त्रैंबली को भी निजी गाड़ी के माध्यम से नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा उनको प्राथमिक उपचार दिया गया।ड्यूटी पर तैनात नागरिक अस्पताल लडभड़ोल की मेडिकल ऑफिसर डॉ अदित...

हिमाचल प्रदेश का संपूर्ण विकास करना सरकार की प्राथमिकता-प्रतिभा सिंह सांसद प्रतिभा सिंह ने चौंतड़ा में 48 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Image
  चौंतड़ा, 27 मई- सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का संपूर्ण विकास करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित की है तथा समाज के हर वर्ग व तबके का कल्याण व उत्थान सरकार का प्रमुख ध्येय है। सांसद प्रतिभा सिंह आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चौंतड़ा में 48 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों जिनमें 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाला सामुदायिक भवन तथा 8 लाख रुपये की लागत से सुकड खड्ड कोहरा पर निर्मित होने वाली पुलिया का शिलान्यास करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार स्थापित होने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। प्रदेश में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल इत्यादि सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। उन्होने अधिकारियों से भी पूरे समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ विभिन्...

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

Image
लडभडोल :- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार दसवीं  कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि मार्च 2023 में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में विद्यालय के 36 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया विधालय के  छात्र सुजल ने 700 में से 676 अंक  (97 प्रतिशत)  लेकर  में प्रथम स्थान हासिल किया वही कशिश ने  95% अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि जोया ने 94% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वही प्रेरणा ने 93 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा अवंशिका ने 92% अंक लेकर पांचवा जबकि पियूष  ने 91.70% अंक लेकर छठा तथा  सिमरन ने 630 अंक लेकर सातवां, सुजल स्पुत्री सुरेश कुमार ने 90% अंक लेकर आठवां , वंशिका  ने 88% अंक लेकर नवम स्थान , स्नेहा ...

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल के विद्यार्थियों के लिए स्थानीय युवा जिला परिषद सदस्य सुश्री ममता भाटिया द्वारा एक वाटर कूलर भेंट किया गया।

Image
 राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल के विद्यार्थियों के लिए स्थानीय युवा जिला परिषद सदस्य सुश्री ममता भाटिया द्वारा एक वाटर कूलर भेंट किया गया। इस मौके पर युवा जनप्रतिनिधि ममता भाटिया ने महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में विद्यार्थियों को पीने के पानी संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे समस्त विद्यार्थियों को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के साथ-साथ शिक्षा खंड चौंतड़ा-II के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुड्डी और राजकीय मिडिल स्कूल ग्वाला के विद्यार्थियों के लिए भी वाटर कूलर भेंट किए गए। महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों की तरफ से प्रो. संजीव कुमार ने युवा जिला परिषद ममता भाटिया का धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी उनसे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आगे आकर कार्य करने की अपेक्षा जताई।  

लड़ भड़ोल स्थित प्रसिद्ध पाइनग्रोव स्कूल का 10वीं का रिजल्ट रहा सत प्रतिशत।

Image
 लड़ भड़ोल स्थित प्रसिद्ध पाइनग्रोव स्कूल का 10वीं का रिजल्ट रहा सत प्रतिशत।बताते चलें कि इस बार दसवीं की बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जैसे है आये वैसे ही पाइनग्रोव स्कूल लड़ भड़ोल में खुशी का माहौल बन गया। इस खुशी का कारण है स्कूल के बच्चों का 10वीं में सत प्रतिशत परिणाम। स्कूल निदेशक बलवन्त ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हमारे स्कूल में बोर्ड का परिणाम बहुत अच्छा रहा है। इसमे विशेष बात यह भी है कि स्कूल टॉपर दिव्यांश ने 96%  परिणाम स्कोर किया व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही दूसरे नम्बर पर तमन्ना ने 638 नम्बर लिए व दक्ष ठाकुर ने 634 अंक ले कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बलवन्त ठाकुर ने बताया कि इस बार दिव्यांश ने 96% अंक ले कर स्कूल का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। बताते चलें कि पाइनग्रोव स्कूल  लगातार हर वर्ष बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है फिर चाहे वो बोर्ड परीक्षाएं हों, राष्ट्रीय स्तर के कॉम्पिटिशन की परीक्षायें हों या खेल कूद प्रतियोगिताएं हों। गत वर्ष भी आजकल के दिनो मे जब अंडर 14 जोनल टूर्नामेंट हुए थे उसमे भी स...

H.G.N सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

Image
 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं  कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें H.G.N सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्म सिंह ने बताया कि मार्च 2023 में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में विद्यालय के 07 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया विधालय के  छात्रा ऋषिका ने 700 में से 660 अंक  (94 प्रतिशत)  लेकर  में प्रथम स्थान हासिल किया वही अंचल ने  619 (88 प्रतिशत) अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि इशांत ने 87.57% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के अन्य सभी बच्चों ने भी दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की lविद्यालय के प्रधानाचार्य धर्म सिंह ने बच्चों की सफलता पर उन्हें और अभिभावको एवम समस्त स्टाफ को बधाई व मुबारकबाद दी l उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में बच्चों को मेरिट में लाने के लिए HGN परिवार हमेशा प्रयासरत रहेगा...

सराहनीय कार्य! लडभड़ोल के मोरतन के भीम मेहता ने लाखों के गहने लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल!

Image
 जी हां! लडभड़ोल के मोरतन के  भीम मेहता ने लाखों के गहने लौटा कर  ईमानदारी की मिसाल पेश की है।प्राप्त सूत्रों के अनुसार रोपड़ी गांव के त्रिलोक चंदेल बैजनाथ से घर की तरफ आ रहे थे तो रास्ते में महाकाल के समीप इनका एक्सीडेंट हो गया। उसी दौरान भीड़ एकत्रित हुई और भीम मेहता ने प्राथमिक उपचार हेतु अपने वाहन में कुंसल लेकर गए। कुंसल में छोड़ने के बाद भीम मेहता ने अपने गंतव्य स्थान की तरफ प्रस्थान किया लेकिन उन लोगों का गहनों का बैग इनकी गाड़ी में ही रह गया। जब भी मेहता को इस बात की जानकारी हुई तो इन्होंने इन लोगों का फिर से पता किया और गहनों से भरा हुआ बैग वापस लौटा दिया। यह आभूषण त्रिलोक चंदेल की सुपुत्री के बताए जा रहे हैं। बहरहाल गहने वापस मिलने से त्रिलोक चंदेल और उनका परिवार बेहद खुश है। एक्सीडेंट पीड़ितों का उपचार करवाने हेतु और लाखों के आभूषण वापिस लौटाने के लिए भीम मेहता बधाई के पात्र हैं और उन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  Ladbharolnews की तरफ से भीम मेहता को बधाई और शुभकामनाएं!

सर्वसहमति से देशराज को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया

Image
  लडभड़ोल (Mintu Sharma )मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में स्कूल प्रबंधन समिति के चुनाव करवाए गए।जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य देशराज ने की।इस दौरान सर्वसहमति से देशराज को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया!जबकि कक्षा छठी से आठवीं तक कृष्णा देवी,बबली देवी जोगिन्दर सिंह एवं रीता देवी को सदस्य के रूप में चुना गया।वहीं कक्षा नवमी से बारहवीं तक पूनम ज्योति देवी,अंजना देवी शशि देवी मीना देवी को  सदस्य के रूप में चयन किया गया।इस अवसर पर बीआरसी लडभड़ोल नव निराला विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान प्रधानाचार्य देशराज ने नवगठित स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई दी,और कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति अपने कार्य को अच्छी तरह निभाने की कोशिश करेगी।  

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगेहड के गांव लंगेसेर निवासी एक युवती द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाने का मामला दर्ज हुआ हैं।

Image
  लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगेहड के गांव लंगेसेर निवासी एक युवती द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाने का मामला दर्ज हुआ हैं।उपचार के दौरान टांडा मेडिकल कॉलेज में युवती ने दम तोड़ दिया हैं।मिली जानकारी के अनुसार लंगेसेर निवासी युवती अपने नानिहाल गांव पिहड में रहती थीं।आपको बता दें कि युवती अपने नानिहाल से कुछ दिन पहले ही अपने घर लंगेसेर आई थीं।मृतक युवती की माता ने पुलिस में दिए बयान में कहा है कि शनिवार दोपहर को उनकी बेटी उल्टियां करने लग पड़ी जिस पर युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सिविल अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया।जहाँ उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज माध्यम से रैफर कर दिया गया।जहां पर उपचार के दौरान युवती ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया।

जोगिंदरनगर /लडभड़ोल में चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, जम्मू -कश्मीर के डोडा जिले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  जोगिंदरनगर में चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, जम्मू -कश्मीर के डोडा जिले  के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जोगिंदरनगर  पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के दो आरोपियों को पकड़ा है जिनसे  लाखों के गहने और नकदी बरामद की गई है। गिरोह के प्रदेश के कई जिलों में हुई चोरी से तार जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस इसमें कुछ और लोगों की मिलीभगत होने का भी दावा कर रही है  उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र की  कथोण पंचायतों में हुई चोरी में चुराई कुछ नकदी और गहने भी पुलिस ने बरामद किए हैं। जोगिंदरनगर पुलिस  थाना के अधीन तीन पुलिस चौकियों के जवानों ने सरकाघाट सड़क पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान बाइक पर सवार गिरोह के दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने गुनाह कबू...

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल मार्च 2023 में आयोजित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

Image
 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बताया कि मार्च 2023 में आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में विद्यालय के 10 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र काव्या 92 प्रतिशत विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया वही सुचिता ने 84% अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि आकाश ने 83% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वही कनिका ने 82 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा संजना ने 75% अंक लेकर पांचवा जबकि रिया ने 74% अंक लेकर छठा तथा  साक्षी ने 72% अंक लेकर सातवां, शगुन ने 68% अंक लेकर आठवां स्थान व काजल और अदिति ने नवम स्थान हासिल किया l विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय बच्चों की सफलता पर उन्हें और अभिभावको एवम समस्त स्टाफ को बधाई व मुबारकबाद दी l उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इन होनहार छात्रों को विधालय में आमं...

अब गरीब बेटी की शादी में मददगार बनेगा बाबा बालक रूपी मंदिर एसडीएम की अध्यक्षता में बाबा बालक रूपी मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, लिये कई अहम निर्णय

Image
  जोगिन्दर नगर, 19 मई- बाबा बालक रूपी मंदिर गरोडू प्रबंधन समिति की बैठक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जन कल्याण, मंदिर विकास, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं जुटाने तथा मंदिर की आय सृजन बारे कई अहम निर्णय लिए गए। इस बात की पुष्टि करते हुए बाबा बालक रूपी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि बाबा बालक रूपी मंदिर प्रबंधन समिति बैठक में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं जुटाने, जन कल्याण तथा मंदिर विकास को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए हैं। उन्होने बताया कि अब बाबा बालक रूपी मंदिर गरीब बेटियों की शादी में मददगार बनेगा। जिसके तहत इस क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों निचला गरोडू, दारट बगला तथा जलपेहड़ में गरीब बेटियों की शादी पर मंदिर की ओर से राशन जिसमें चावल, दाल इत्यादि शामिल है उपलब्ध करवाया जाएगा। मंदिर परिसर में स्थाई वाहन पार्किंग करने पर अब प्रतिमाह 500 रुपये शुल्क लेने का भी निर्णय हुआ है। इसके अलावा मंदिर परिसर में रेहड़ी-फहड़ी लगाने वालों से भी अब प्रतिमाह 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा।...

जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमथला (लडभड़ोल) तथा कांगड़ा जिला के तहत ढण्डोल (चढिय़ार क्षेत्र)के बीच बने विनवा खड्ड पर बल्ह बजूरी पुल को बीते सोमवार को एसडीएम बैजनाथ और हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ के आर एम बैजनाथ की अगुवाई में बस के लिए पास कर दिया गया है इससे लोगों मैं काफी खुशी का माहौल है

Image
  जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमथला (लडभड़ोल) तथा कांगड़ा जिला के तहत ढण्डोल (चढिय़ार क्षेत्र)के बीच बने विनवा खड्ड पर बल्ह बजूरी पुल को बीते सोमवार को एसडीएम बैजनाथ और हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ के आर एम बैजनाथ की अगुवाई में बस के लिए पास कर दिया गया है इससे लोगों मैं काफी खुशी का माहौल है आर एम  वैजनाथ ने कहा  की एचआरटीसी की बस बहुत जल्दी चलाई जाएगी । बस के लिए रोड पास कर दिया गया है । और इस बस के चलने से लडभड़ोल और ढ़ंडोल यानी दोनों क्षेत्रों के सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे और लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर चोबीन वार्ड जिला परिषद मेंबर सुरेंद्र राणा उर्फ बबलू ने आरएम  वैजनाथ  व एसडीएम बैजनाथ को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। बैजनाथ आरएम नितिश शर्मा बैजनाथ एसडीएम देवी चंद ठाकुर चोबीन जिला परिषद मेंबर सुरेंद्र उर्फ बबलू राणा बैजनाथ एक्शन पीडब्ल्यूडी संजीव सूद बैजनाथ एसडीओ पीडब्ल्यूडी बनीत शर्मा बैजनाथ जेई अशोक कुमार पीडब्ल्यूडी एचआरटीसी ड्राइवर बद्रीराम प्रताप चंद  रवि राणा  जनक सिंह करतार राणा उपप्रधान तिलक चंद ...

एसडीएम ने लड़भड़ोल के समीप गोरा गांव में वर्षा प्रभावित घर का किया निरीक्षण कहा........राजस्व मैनुअल के तहत प्रभावित परिवारों की करेंगे हरसंभव मदद

Image
  लडभड़ोल, 16 मई -एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आज लडभड़ोल के समीप गोरा गांव में वर्षा से प्रभावित हुए घर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गिरे  हुए घर तथा आसपास के प्रभावित घरों का भी जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान राजस्व, ग्रामीण विकास तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की तथा कहा कि राजस्व मैनुअल के तहत प्रभावित परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभागों से प्रभावित स्थल की जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। उन्होने प्रभावित परिवार को भी आगामी कदम उठाने से पूर्व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श करने को भी कहा। इस दौरान निरीक्षण स्थल पर तहसीलदार लडभड़ोल मेघना गोस्वामी, बीडीओ चौंतड़ा सरवन कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग राहुल ठाकुर सहित संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।  

टी.बी. मुक्त पंचायत लक्ष्य के लिए पंचायतीराज प्रतिनिधि सक्रियता से जुड़ें-के. के. शर्मा क्षय रोग बारे लड़भडोल की 15 ग्राम पंचायतों के लिए आयोजित जागरूगता शिविर में बोले एसडीएम

Image
  लडभड़ोल, 16 मई- एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि क्षयरोग (टीबी) मुक्त भारत के लक्ष्य प्राप्ति को संबंधित ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि सक्रियता से जुड़ें। उन्होंने कहा की जब हमारी ग्राम पंचायतें क्षय रोग से मुक्त होंगी तो हमारा जिला, हमारा प्रदेश और तभी हमारा राष्ट्र भी क्षय रोग से मुक्त होगा। एसडीएम आज क्षयरोग बारे लडभड़ोल में लडभड़ोल क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों के पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए खंड चिकित्साधिकारी लडभड़ोल के माध्यम से आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि क्षयरोग के संपूर्ण उन्मूलन के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है तथा उनकी संपूर्ण सहभागिता के बिना इस लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है। साथ ही क्षयरोग के प्रति स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ लोगों का जागरूक होना भी बेहद जरूरी है। उन्होने विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि लडभड़ोल क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण चिकित्सा खंड में 68 क्षयरोगी है जिनका उपचार किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि सरकार क्षयरोग से मुक्त ग्राम पंचायतों के लिए 5 लाख रूपये ...

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के अंतर्गत 3 मई को कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों का ऑनलाइन सिलेक्शन टेस्ट हुआ।

Image
 हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के अंतर्गत 3 मई को कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों का ऑनलाइन सिलेक्शन टेस्ट हुआ। जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल जिला मंडी के कक्षा नवमी ओर दसवीं के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिसमे कक्षा नवमी के चार विद्यार्थी रमा चंदेल,नँसी,गौरव ओर उज्वल का चयन हुआ है!इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को स्टेम और मैथ्स ओर विज्ञान की फ्री कोचिंग दी जाएगीlस्कूल प्रधानाचार्य शम्भू राम ठाकुर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य मै मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी l

लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह के अंतर्गत व्यास नदी स्थित चुल्ला रै फैर में देर रात 67 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव मिले का समाचार प्राप्त हुआ है

Image
लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह के अंतर्गत व्यास नदी स्थित चुल्ला रै फैर में देर रात 67 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव मिले का समाचार प्राप्त हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़भडोल पुलिस को दूरभाष के दौरान मिली सूचना के अनुसार पता चला कि किसी व्यक्ति ने व्यास नदी में बुजुर्ग का शव देखा तो उसने उसकी जानकारी लडभड़ोल पुलिस दो दी।सूचना मिलते ही लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी राय सिंह राणा अपने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं इनके साथ ग्राम पंचायत तुलाह की प्रधान सविता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंची।जिसके बाद पुलिस के जवानों में सुरेंद्र कुमार बलदेव और सुशील चौहान स्थानीय लोगों में ज्योति ने शव को कंधे में उठाकर करीब 1किलोमीटर तक पैदल शव को कडी मशक्कत के बाद सडक तक पहुंचाया‌।वही आपको बता दें कि इस शव की शिनाख्त भी पुलिस द्वारा कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपुर उपमंडल के तहत पड़ने वाले सिद्धपुर के एक बुजुर्ग श्याम लाल पुत्र मदनलाल 67 वर्षीय के रूप में गई है।आपको बता कि यह बुजुर्ग 7 से 8 दिन पहले सिद्धपुर क्षेत्र से लापता हो गया था।वही जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त बुजुर्ग के भ...

जरूरी सूचना सभी क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 मई 2023 को सुबह 10.00 बजे नागरिक अस्पताल जोगिंदर नगर में स्वास्थ्य शिविर (Medical Camp) लग रहा है।

Image
लडभड़ोल/जोगिंदर नगर (मिंटू शर्मा) सभी क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 मई 2023 को सुबह 10.00 बजे नागरिक अस्पताल जोगिंदर नगर में स्वास्थ्य शिविर (Medical Camp) लग रहा है। जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Medical) बनाए जाने हैं। अतः आपकी पंचायत से संबंधित जो भी लोग अपना Medical बनाना चाहते हैं वो Medical Camp से पहले लोक मित्र केंद्र या खुद ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें और दिनांक 10 मई 2023 को सुबह 10.00 बजे अपने साथ अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो व जहां इलाज चल रहा है वहां की मेडिकल रिपोर्ट साथ लाएं।