Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

5 अप्रैल से होगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: कृष्ण कुमार शर्मा एक अप्रैल, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले पंजीकृत करवा सकते हैं अपना नाम

Image
  जोगिन्दर नगर, 04 अप्रैल -भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 66 जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक किया जा रहा है। फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए अर्हता तिथि एक अप्रैल, 2023 निर्धारित की गई है। इस बारे बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान देते हुए एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप 5 अप्रैल, 2023 (बुधवार) से सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदाता अपने दावे व आक्षेप आगामी 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक संबंधित निर्वाचक कार्यालयों में दाखिल कर सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में 8, 9, 15 व 16 अप्रैल, 2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पात्र अपंजीकृत मतदाता जिनकी आयु पहली अप्रैल, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अ...

स्नेहा गोस्वामी बनी मिस जोगिन्दर नगर, सलोनी व जुलमा देवी बनी पहली व दूसरी रनरअप राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में बेटियों के लिए आयोजित हुआ ब्यूटी कांटेस्ट

Image
  जोगिन्दर नगर, 04 अप्रैल- राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर मेला समिति द्वारा करवाए गए ब्यूटी कांन्टेस्ट में स्नेहा गोस्वामी को मिस जोगिन्दर नगर-2023 चुना गया। सलोनी व जुलमा देवी क्रमश: पहली व दूसरी रनरअप रही हैं। इस फैशन शो प्रतियोगिता में कुल 24 लड़कियों ने भाग लिया। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने चुनी गई मिस जोगिन्दर नगर-2023 तथा पहली व दूसरी रनरअप रहीं प्रतिभागियों को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा, ब्यूटी कांन्टेस्ट की संयोजक ई. नवीन कुमारी पिछले वर्ष की मिस जोगिन्दर नगर लीपाक्षी ठाकुर भी मौजूद रहींं। इस अवसर पर एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि मेला समिति ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिये इस अनूठी पहल को गत वर्ष शुरू किया है जिसे इस वर्ष भी जारी रखा। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल बेटियों के प्रति हमारी सोच में व्यापक बदलाव आएगा बल्कि बेटियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में भी मदद मिलेगी। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां हमारी बेटियों का आत्मविश्वास ओर अधिक मजबूत ह...

बैडमिंटन के डबल में अटल मैहता व आरव जबकि सिंगल में अटल बने विजेता राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता

Image
जोगिन्दरनगर/मिन्टूं शर्मा )राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 लडक़ों के वर्ग के डबल मुकाबले में बैजनाथ के अटल मैहता और आरव की जोड़ी विजयी रही। जोगिन्दर नगर के अनिकेत व सुजल की जोड़ी उपविजेता बनीं। इसी प्रतियोगिता के लडक़ों के सिंगल वर्ग में अटल मैहता विजेता जबकि आरव उपविजेता रहे। खेल प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की आशिता व सोनाक्षी की जोड़ी विजेता रहीं जबकि इसी स्कूल की अनीशा व इशिता उपविजेता बनीं। लड़कियों के सिंगल मुकाबले में आशिता विजेता जबकि सोनाक्षी उपविजेता रहीं। डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि मेला समिति की ओर से डबल में विजयी टीम को 21 सौ रुपये तथा उपविजेता को 11 सौ रुपये जबकि सिंगल में विजेता को 31 सौ तथा उपविजेता को 21 सौ रुपये की नकद राशि प्रदान की। उन्होने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल में 18 तथा डबल में 12 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी के महिला वर्ग में कन्या स्कूल जोगिन्दर नगर विजेता तथा हराबाग स्कूल बना उपव...

अनीस मंडी और कनीजो हमीरपुर ने जीती मैराथन राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित हुई मैराथन प्रतियोगिता

Image
जोगिन्दर नगर, 01 अप्रैल- राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर आयोजित 14 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मंडी के अनीस और महिला वर्ग में हमीरपुर की कनीजो विजयी रही। इसके अलावा पुरुष वर्ग में रमेश कुमार व नागेन्द्र ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में सुनीता और गंगा क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। पुरूष व महिला वर्ग में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश:71 सौ, 61 सौ तथा 51 सौ रुपये की नकद इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। इससे पहले युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति आकर्षित करने को तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल अनिल शर्मा ने इस मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मैराथन प्रतियोगिता के पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के अतिरिक्त अन्य दस स्थानों में अव्वल रहे धावकों को भी एक-एक हजार रुपये की इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसी मैराथन प्रतियोगिता अंडर-16 लड़कियों के वर्ग में आयोजित 6 किलोमीटर दौड़ में बैजनाथ की स्नेहा पहले, चौंतड़ा की सोनल ठाकुर दूसरे तथा संसाल की ...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगेहड लंगेसर की सेवादार श्रीमती गंगा देवी हुई सेवानिवृत्त!

Image
  आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगेहड लंगेसर की सेवादार श्रीमती गंगा देवी  सेवानिवृत हो गई हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा और उप प्रधानाचार्य प्रमोद कठियाल ने अपने संबोधन में श्रीमती गंगा देवी को सुखद भविष्य की तथा सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय स्टाफ द्वारा श्रीमती गंगा देवी को शोर मोमेंटो और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया। Ladbharolnews की तरफ से श्रीमती गंगा देवी को सेवानिवृत्ति की बधाई तथा सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

शुक्रवार को बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र सांडा वृत्त खददर में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका के पद से सरोजा देवी सेवानिवृत्त हुई है।

Image
लडभडोल :- शुक्रवार को बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र सांडा वृत्त खददर में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका के पद से सरोजा देवी सेवानिवृत्त हुई है।आपको बता दे कि सांडा की रहने वाली सरोजा देवी ने 25 साल आंगनबाड़ी सहायिका के पद में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति हुए। सरोजा देवी ने लगातार 25 साल अपनी सेवाएं दी,उनका 25 साल का कार्यकाल सराहनीय रहा। खददर में अपनी आखरी दिन की हाजिरी लगाते हुए सरोजा देवी ने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नम आंखों से विभाग से अलविदा कहा।आंगनवाड़ी केंद्र वृत्त खददर के पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज की  अगुवाई में स्टाफ मेंबर और परिवारजनों के सदस्यों ने आंगनवाड़ी सहायिका सरोजा देवी को हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।वहीं विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें तोहफा भी दिया गया।आंगनवाड़ी केंद्र वृत्त खददर के पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र सांडा वृत्त खददर में आंगनवाड़ी सहायिका के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं।उन्होंने कहा कि विभाग के प्रति उनका का व्यवहार बहुत अच्छा रहा।उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी शिकायत का मौका विभाग को नहीं दिया।उन्ह...

जोगिन्दर नगर मेला के दौरान स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों की आयोजित होंगी विभिन्न स्पर्धाएं रंगोली, एकांकी, लोक नृत्य व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं स्कूल व कॉलेज

Image
  जोगिन्दर नगर, 28 मार्च- 1-5 अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। जिनमें रंगोली, एकांकी, लोक नृत्य व पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को नकद इमानी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में गठित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर मेला के दौरान स्कूलों व कॉलेजों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इन स्पर्धाओं को स्कूल व कॉलेज वर्ग में आयोजित किया जाएगा। स्कूल वर्ग में क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूल भाग ले सकते हैं। कॉलेज वर्ग में कॉलेजों के साथ-साथ आईटीआई, नर्सिंग, बीएड कॉलेज इत्यादि संस्थान अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। उन्होने बताया कि स्कूल स्तर की रंगोली प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 800, 700 व 600 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। जबकि कॉलेज स्तर की रंगोली प्रतियोग...

लडभड़ोल:- रविवार को लडभड़ोल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर प्रेम नाथ ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल में मरीजों संग मनाया सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्मदिन।

Image
 लडभड़ोल:-  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन के अवसर पर लडभड़ोल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर प्रेम नाथ ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल का दौरा कर मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें फल इत्यादि बांटे। इस अवसर पर  ठाकुर प्रेम नाथ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के रूप में एक ऐसे जनहितैषी मुख्यमंत्री मिले हैं जो दिन रात जनता की सेवा में तत्पर हैं। इसलिए उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का दुःख दर्द साझा कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्मदिन मनाया। ठाकुर प्रेमनाथ ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश भर में चहुमुखी विकास की गंगा बहेगी और हर वर्ग को मूलभूत जैसी सुविधाएं मजा करवाई जाएंगी उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा झूठी घोषणा की झड़ी लगाई गई जबकि हकीकत में कुछ भी नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहीं करती वह तो विकास नहीं विश्वास रखती है।  ठाकुर  प्रेम नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता के ...

सांढापतन पुल में आई दरारें ठेकेदार को नोटिस जारी

Image
  लडभड़ोल - धर्मपुर क्षेत्र को जोड़ने वाले पुल की जांच लडभड़ोल/जोगेंद्रनगर व धर्मपुर के लिए ब्यास नदी पर अनुमानित 24.50 करोड़ रुपये से निर्मित पुल में आई दरारों की जांच शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पुल की निगरानी के लिए टीमों को तैनात कर दिया है। जोगेंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केके शर्मा ने अपने विभाग की तकनीकी टीम के साथ पुल का निरीक्षण किया है। लडभड़ोल क्षेत्र के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट के बाद संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर अनियमितताएं दूर करने के आदेश जारी किए हैं। जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र में ब्यास नदी पर 350 टन भार की क्षमता वाले पुल का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2022 में विधानसभा चुनाव के तीन माह पहले किया था।सांढापत्तन पुल में आई दरारों की जानकारी देते हुए अधिशाषी 150 मीटर स्पैन की निगरानी के लिए लोक निर्माण विभाग की टीमें तैनात कर दी गई है लडभड़ोल क्षेत्र में ब्यास नदी पर निर्मित सांढापतन पुल • निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच शुरू है। 24.5...

लडभड़ोल न्यूज. कॉम के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर ladbharolnews.com अपने सभी पाठकों और दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है,

Image
लडभडोल (मिन्टू शर्मा )लडभड़ोल न्यूज. कॉम के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर ladbharolnews.com अपने सभी पाठकों और दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है, साथ ही सभी का धन्यवाद भी करता है। आपको बता दें कि आज 26 मार्च को  ladbharolnews.com के 4 साल पूरे हो चुके हैं इन 4 सालों के सेवाकाल में इस न्यूज़ चैनल ने तहसील लडभड़ोल क्षेत्र सहित जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की सभी बड़ी और छोटी खबरों को अपने दर्शन को तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया है और भविष्य में भी इसी तरह वह अपने इस न्यूज़ चैनल को बरकरार रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। लडभड़ोल न्यूज. कोम न्यूज़ चैनल आप सभी भाई बहनों बुजुर्गों और युवा साथियों के सराहनीय सहयोग से आज क्षेत्र का नंबर वन न्यूज़ चैनल उभर कर सामने आ रहा है। उम्मीद है भविष्य में भी आप सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा ।अगर इन 4 सालों के सेवाकाल में अगर इस चैनल के माध्यम से कोई किसी प्रकार की छोटी बड़ी गलती हुई हो तो उसके लिए यह चैनल क्षमा चाहता है और भविष्य में किसी तरह की गलती ना हो इसके लिए हमेशा प्रयास करेगा।  

लडभड़ोल बाजार में बिजली चोरी के दो मामले

Image
                         संकेतिक फोटो लडभड़ोल। बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को विद्युत विभाग जोगिंद्रनगर के अधिशाषी अभियंता गौरव शर्मा ने अपनी टीम के साथ लडभड़ोल बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग की टीम द्वारा बिजली की चोरी के दो मामले पकड़े गए। जिनपर विभाग ने जुर्माना कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को बिजली का सही उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की चोरी करने वालों को किसी भी सूरत पर नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान अधिशाषी अभियंता गौरव शर्मा सहित एसडीओ राम लाल, एसडीओ अजय कुमार व अन्य, कर्मचारी मौजूद रहे।  

प्रोबेशनर आईएएस व एचएएस अधिकारियों ने जानी एसडीएम व तहसील कार्यालयों की कार्यप्रणाली बैच 2021 के तीन आईएएस व बैच 2022 के सात एचएएस अधिकारी आरटीआई जोगिन्दर नगर में ले रहे प्रशिक्षण

Image
  जोगिन्दर नगर, 24 मार्च -बैच 2021 के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तथा बैच 2022 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालय जोगिन्दर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने इन दोनों कार्यालयों में दी जा रही विभिन्न सेवाओं संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ-साथ उन्होंने पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण किया तथा राजस्व संबंधी जानकारी हासिल की। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई) जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीन आईएएस व सात एचएएस प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालयों सहित पटवार व कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम व तहसील कार्यालयों की विभिन्न सेवाओं संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की। साथ ही पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण कर राजस्व संबंधी होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इससे पहले एसडीएम ने इन सभी प्रोबेशनर प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय में आने के लिए स्व...

ऐहजु में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच,पोषणयुक्त आहार बारे बताया बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के माध्यम से वृत ऐहजु के बच्चों की करवाई स्वास्थ्य जांच

Image
  जोगिन्दर नगर, 24 मार्च -बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के माध्यम से वृत ऐहजु के कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की गीता भवन ऐहजु में स्वास्थ्य जांच करवाई गई। जिसमें कोई भी बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में नहीं पाया गया है। कुपोषित श्रेणी में शामिल हुए बच्चों बारे उनके अभिभावकों को पोषणयुक्त आहार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि एसडीएम जोगिन्दर नगर के निर्देशानुसार आज वृत ऐहजु के कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। जांच में कोई भी बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में नहीं पाया गया है। साथ ही कुपोषित श्रेणी में पाए गए बच्चों के अभिभावकों को पोषणयुक्त आहार बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि डॉ. मोनिका राणा ने ऐहजु वृत के कुपोषित व अति कुपोषित श्रेणी में शामिल 16 बच्चों में से 10 की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। जिनमें से कोई भी बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में नहीं पाया गया है। साथ ही जो बच्चे कुपोषण श्रेणी में शामिल हुए हैं, उनके अभिभावकों को पोषणयुक्त आहार देने की जानकारी भी दी। अभिभावकों को बताय...

बधाई हो ग्राम पंचायत पिहड़ बेढलू के गांव अमेहड़ के वृसा का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए सत्र 2023 2024 के लिए हुआ है चयन,।

Image
  ग्राम पंचायत पिहड़ बेढलू के गांव अमेहड़ के वृसा का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए सत्र 2023 2024 के लिए हुआ है, उनके चयनित होने पर उनके गाँव और इलाका लड़ भड़ोल में ख़ुशी का माहोल है, यह जानकारी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान व वृसा के चाचा जी करतार जग्गी ने देते हुए बताया कि वृसा ने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में 300 में से 277 अंक लेकर हिमाचल में दितीय और राष्ट्रीय स्तर पर 164वां रैंक हासिल कर परिवार व् गांव का नाम हिमाचल प्रदेश में रोशन किया है उन्होंने यह भी बताया कि वृसा ने इसके उपरांत फिजीकल मेडिकल टेस्ट पास किया और उसका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए हुआ है, उन्होंने बताया कि वृसा वर्तमान समय में डी ए वी स्कूल शिमला में शिक्षा ग्रहण कर रहा है, उनके पिता नरेन्द्र जग्गी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मैनेजर के पद पर शिमला में कार्यरत है जबकि माता गृहणी है, जहाँ वृसा की इस उपलब्धि से माता पिता बेहद खुश हैं वहीं वृसा के दादी व दादा श्री जगदीश जग्गी रिटायर्ड तहसीलदार अपने पोते की इस उपलब्धि से गदगद है, बता दें कि जगदीश जग्गी तहसीलदार के पद से रिटायर्ड होने के उपरान्त हमेशा समाज से...

लडभड़ोल-पूर्व विधायक एवं कांगेस नेता ठाकुर सुरेन्द्र पाल ने वीरवार को चैत्र मास के दूसरे नवरात्रि में प्रसिद्ध संतानदात्री मां सिमसा का दौरा कर मां का आशीर्वाद लिया,

Image
 लडभड़ोल-पूर्व विधायक एवं कांगेस नेता ठाकुर सुरेन्द्र पाल ने वीरवार को चैत्र मास के दूसरे नवरात्रि में प्रसिद्ध संतानदात्री मां सिमसा का दौरा कर मां का आशीर्वाद लिया,तथा स्थानीय लोगों से भेंट की शारदा माता मंदिर कमेटी के सदस्यो व सिमस के लोगों ने उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता ठाकुर सुरेन्द्र पाल ने कहा कि संतान प्राप्ति के लिए मां के दरबार में हिमाचल प्रदेश के अलावा पूरे भारत से श्रद्धालु आते हैं।उन्होंने कहा कि महिलाएं संतान की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती है,और उन्हें संतान प्राप्त होती है । उन्होने ये भी कहा कि लोगों की इस मंदिर में अपार श्रद्धा है,और जो श्रद्धालु सच्चे मन से माता के दरबार में अपनी मुराद लेकर आता है वह अपनी झोलियां भर के जाता है।उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालु आ रहे हैं और माता के दर्शन करके जा रहे हैं।उन्होंने मंदिर कमेटी और अध्यक्ष द्वारा मंदिर में की गई इंतजाम के लिए तारीफ की।इस अवसर पर सिमस माता मंदिर कमेटी अध्यक्ष विनोद कुमार पुजारी राजकुमार,ओम प्रकाश शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

जोगिंदर नगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदर नगर के स्थानीय कलाकारों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमे 30 कलाकारों ने भाग लिया। स्

Image
  जोगिंदर नगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदर नगर के स्थानीय कलाकारों ने  प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमे 30 कलाकारों ने भाग लिया। स्थानीय कलाकारों ने मांग की  कि कई वर्षो से वे जोगिंदर नगर मेले में कार्यक्रम देते आ रहे हैं और हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें फिर से अगले साल ऑडिशन लिए जाते हैं, जो कि समय की बर्बादी है स्थानीय कलाकारों ने जीवन ठाकुर के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि जो कलाकार पिछले कई वर्षों से मेले में कार्यक्रम देते आ रहे हैं उनका ऑडिशन ना लिए जाए। साथ ही जिन स्थानीय कलाकारों की मानदेय पिछले वर्ष नही दिया गया है वह दिया जाए। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने अपने मानदेय मे बढ़ोतरी करने की मांग भी की। जीवन ठाकुर ने स्थानीय कलाकारों को आश्वासन दिलाया कि वे उनकी समस्याओं बारे प्रशासन से बात करेंगें और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण ग्रामीण क्षेत्र के महिला मंडल संबंधित बीडीओ कार्यालय, शहरी क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय

Image
  जोगिन्दर नगर, 23 मार्च- 1-5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित बनाएं। निर्धारित तिथि के बाद महिला मंडलों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला आयोजन के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में महिला मंडल अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सकते हैं। इसके लिए उन्हे सबसे पहले 25 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के महिला मंडल संबंधित खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में जबकि शहरी क्षेत्र के महिला मंडल नगर परिषद जोगिन्दर नगर के कार्यालय में यह पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाते वक्त संबंधित महिला मंडल को जिस स्पर्धा में भाग लेना है उसकी जानकारी देनी आवश्यक होगी। उन्होने बताया कि निर्धारित पंजीकरण तिथि के बाद किसी भी महिला मंडल का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।  

सुंड की नहीं हो सकती है खेती, किसान हों सावधान, नहीं मिलेगी मार्केट राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जोगिन्दर नगर ने जारी की एडवाइजरी

Image
  जोगिन्दर नगर नगर, 22 मार्च- देखने में आया है कि आजकल कुछ किसान  सौंठ  की खेती करने का दावा कर रहे हैं। साथ ही प्रचार यह हो रहा है कि सौंठ का बीज कुछ सरकारी व गैर सरकारी अनुसंधान संस्थानों से मिल रहा है। लेकिन जब फसल तैयार हो रही है तो किसानों को कोई खरीदार नहीं मिल रहा। ऐसे धोखे का शिकार हो रहे किसान मार्केट न मिलने के अभाव में परेशान का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान जोगिन्दर नगर स्थित आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सुगमता केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अरुण चंदन द्वारा एक एडवाइजरी जारी करके किसानों को सावधान रहने का सुझाव दिया गया है। उनका कहना है कि असल में सौंठ तो अदरक को विशेष विधि से सुखाकर कर बनाया जाता है।  सौंठ  नाम का कोई पौधा नहीं होता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि किसान शटी नामक पौधे जिसे कपूर कचरी सौंठ के नाम भ्रमित हो रहे हैं। कपूर कचरी हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भी पाई जाती है, लेकिन यह कतई सौंठ नहीं है। एडवाइजरी में कहा गया है किसान ऐसे किसी भी दावे से भ्रमित न हों और 18001205778 राष्ट्री...