Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

कृषि विभाग कार्यालय लडभडोल में शुक्रवार को कोई भी कर्मचारी ना होने से कार्यालय के बाहर ताला लगा हुआ पाया गया।

Image
 कृषि विभाग कार्यालय लडभडोल में शुक्रवार को कोई भी कर्मचारी ना होने से कार्यालय के बाहर ताला लगा हुआ पाया गया।जिससे कार्यालय सबंधित ताला लगे होने से कई लोग को बैरंग ही लौटना पड़ा।इस पर जब करीब 12:00 बजे देखा गया तो कार्यालय के बाहर ताला लगा हुआ था। आपको बता दें कि यह कृषि विभाग कार्यालय लडभडोल मात्र एक चपरासी के सारे पिछले कई महीनों से चल रहा है।वही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कार्यालय का चपरासी कार्यालय की ही कुछ पत्र लेकर मंडी गया हुआ था।वहीं इससे पहले एडीओ कई माह पहले सेवानिवृत्त हो गए हैं और एईओ ही करीब 2 माह पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं।इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार और विभाग ने इन पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है।जिसका खामियाजा क्षेत्र की लगभग 20 पंचायतों के लोगों को झेलना पड़ रहा है।वही आपको बता दें कि कई किसान जब कार्यालय में आते हैं तो उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है।इस बारे में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मंडी राजेश डोगरा ने बताया कि कार्यालय में सेवारत एडीओ और ए ई ओ दोनों सेवानिवृत्त कुछ माह पहले हो चुके हैं इसके बारे में कार्यालय में रिक्त पदों के सं...

लडभड़ोल कथोण निवासी 36 वर्षीय मोनिका पत्नी प्रकाश चंद खेत में घास काट रही थी तभी अचानक घास काटने के दौरान महिला को सांप ने काट कर घायल कर दिया।

Image
लडभड़ोल:- वीरवार सुबह 10:00 बजे  ग्राम पंचायत कथोण के गांव कथोण की एक महिला अपने घर के पास खेत में घास लेने गई हुई थी घास काटते समय सांप के काटने से घायल हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय मोनिका पत्नी प्रकाश चंद खेत में घास काट रही थी  तभी अचानक घास काटने के दौरान महिला को सांप ने काट कर घायल कर दिया।जिसके बाद उसने अपने लड़के को बताया लड़के ने तुरंत टैक्सी द्वारा घायल अपनी मां  को नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया।अस्पताल में मौजूद डॉ  निशांत ने उनका उपचार किया।डॉ निशांत ने बताया कि घायल महिला अब खतरे से बाहर है और अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं। जिसे 24 घंटे के बाद घर भेज दिया जाएगा।

राजकीय महाविद्यालय लड भडोल में एन.एस.एस. इकाई द्वारा योग व ध्यान पर जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भडोल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से योग व ध्यान पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजीव कुमार ने की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई तथा हमारे जीवन में योग व ध्यान के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। इस आयोजन में महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय के प्रो. संजीव द्वारा लगभग 2 वर्षों से प्रतिदिन सुबह 5: 25 से योग व ध्यान की नियमित कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग सुनिश्चित कर कई विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि योग सिर्फ एक क्रिया ही नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। यह हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ हमारी उत्पादकता को बढ़ाता है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी स्वयंसेवकों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।  

बधाई हो हिम फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडभड़ोल की छात्रा संजना का चयन हुआ राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में।

Image
 हिम फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ भडोल की छात्रा संजना का चयन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए छात्राओं की अंडर 14 वर्ग में जिला मंडी की ओर से हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल स्पर्धा में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल की छात्रा संजना ने लड़ भडोल से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना चयन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करवाने में सफल रही इसके लिए उन्होंने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच प्यार चंद राणा एवं ज्ञानचंद और अभिभावको   को बधाई व मुबारकबाद दी है  वही  लड़ भडोल जॉन के शारीरिक  शिक्षकों को भी बधाई दी है उन्होंने यह भी कहा कि यह सब संजना की कड़ी मेहनत एवं लगन का परिणाम है साथ ही विद्यालय के कोच प्यार चंद राणा के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है उन्होंने हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है और यह भ...

अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने जोगिंद्र नगर विस क्षेत्र से ठोकी चुनावी ताल कई पार्टियां कर रही संपर्क, समर्थकों से बैठक कर लेंगे फैसला: सुरेंद्र

Image
लडभड़ोल! लांगणा क्षेत्र से संबंध रखने वाले अधिवक्ता ठाकुर सुरेंद्र सिंह इस बार चुनावी मैदान में दमखम दिखाएंगे। इसके लिए उन्होंने जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है। दो बार पंचायत प्रधान रहे सुरेंद्र सिंह फिलहाल आजाद उम्मीदवार ही दावेदारी ठोक रहे हैं। सुरेंद्र सिंह का दावा है कि कई पार्टियां उन्हें संपर्क कर रही है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया है। आने वाले दिनों में समर्थकों के साथ बैठक कर इस पर फैसला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोगिंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और मांगों को लेकर आवाज को बुलंद करेंगे। आज भी कई गांव सड़क, सिंचाई व अन्य सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। कहा कि अपने स्तर पर उन्होंने इलाके के विकास के लिए अपना सहयोग दिया है और समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। कहा कि जनता का प्रतिनिधि, जनता के लिए नारे पर काम किया जाएगा।बता दें कि अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह सात साल तक जोगिंद्र नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं।  

जरूरी सूचना26-08-2022 को सिविल अस्पताल लड़ भडोल, GHS Baag, GHS Karsal, GSSS Pandol व GSSS Chauntra में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग व 14 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग

Image
  कल दिनाक 26-08-2022  को   सिविल अस्पताल लड़ भडोल, GHS Baag, GHS Karsal, GSSS Pandol व GSSS Chauntra में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग  व 14 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग तथा Holy Father School Sainthal, Disha Public School Chauntra, GSSS Matroo व TCV Suja में  केवल 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों  का टीकाकरण रखा  गया है ,कृपया सभी अपने अपने क्षेत्र के बच्चों को सूचित कर दें । हर आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए स्थानीय आशा से संपर्क करें।  जानकारी स्वास्थ्य विभाग लडभडोल के स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान ने दी। 9418033795

विद्युत विभाग सेक्शन पंडोल के कनिष्ठ अभियंता के साथ जटेहड के एक दुकानदार ने की धक्का-मुक्की और गाली गलौज पुलिस में मामला दर्ज

Image
 लडभडोल।लडभडोल क्षेत्र के स्थानीय उपमंडल विद्युत विभाग सेक्शन पंडोल के कनिष्ठ अभियंता राहुल कौंडल के साथ गांव जटेहड के एक दुकानदार ने धक्का-मुक्की और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को रात करीब 8:15 बजे उस वक्त हुई जब कनिष्ठ अभियंता राहुल कौंडल अन्य विद्युत कर्मचारियों के साथ बिजली की आपूर्ति को बहाल करने गए हुए थे तो जटेहड में एक दुकानदार द्वारा कनिष्ठ अभियंता के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज की गई। कनिष्ठ अभियंता द्वारा इस घटना की सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई।वही विद्युत विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता सुभाष चंद ठाकुर ने तुरंत प्रभाव से घटना के बारे में पुलिस चौकी लडभड़ोल को सूचित किया और साथ ही खुद सूचना मिलते ही पुलिस और विभाग के साथ मिलकर सहायक अभियंता सुभाष चंद ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि पंडोल सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करने का मामला पुलिस चौकी में दर्ज करवाया गया है।

लडभड़ोल कॉलेज का भवन बनकर हुआ तैयार, विद्यार्थियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा वर्तमान में लडभड़ोल कॉलेज के कला व वाणिज्य संकाय में पढ़ रहे हैं 180 बच्चे

Image
  मिंटू शर्मा लडभड़ोल   लडभड़ोल 24 अगस्त -जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लडभड़ोल में चल रहे राजकीय महाविद्यालय को जल्द ही अपना भवन मिलने वाला है। लडभड़ोल के बनांदर गांव में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से शैक्षणिक गतिविधियों की दृष्टि से सभी सुविधायुक्त कॉलेज भवन के पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में अस्थाई तौर पर यह कॉलेज लडभड़ोल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आठ कमरों में चलाया जा रहा है। इस कॉलेज में वर्तमान में लगभग 180 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिन्हे अब जल्द ही तमाम शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त अपना परिसर उपलब्ध होने वाला है। लडभड़ोल के बनांदर में निर्मित हो रहे इस 2 मंजिला लडभड़ोल कॉलेज भवन के पहले चरण में जहां विद्यार्थियों को 6 क्लासरूम की सुविधा मिलेगी तो वहीं दो लेक्चर थियेटर भी निर्मित किये गए हैं। इसके अलावा कॉलेज कार्यालय की दृष्टि से जहां प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष तथा स्टाफ रूम की सुविधा मिलेगी तो वहीं लडक़े व लड़कियों के लिये अलग-अलग कॉमन रूम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसी भवन में विद्यार्थियों की सुविधा के लि...

लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह के तहत टोन भराडी मंदिर चुल्ला में लगभग 130 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई साथ ही लोगों के जहां फ्री टेस्ट भी किए गए।

Image
लडभड़ोल: प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को मूलभूत तरीके से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई!नई पहल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य एम्बुलेंस टीम द्वारा सोमवार को लडभडोल  क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह के तहत टोन भराडी मंदिर चुल्ला में लगभग 130 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई साथ ही लोगों के जहां फ्री टेस्ट भी किए गए।वही उन्हें निशुल्क दवाई भी वितरित की गई।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने टोन भराडी मंदिर चुल्ला में उन्होंने मंदिर पूजा अर्चना की और एक कैंप का शुभारंभ किया।तुलाह पंचायत में पहुंचने पर पूर्व प्रधान राज सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि तुलाह पंचायत के टोन भराडी मंदिर चुल्ला में आने का मौका मिला।उन्होंने कहा कि यहाँ बहुत भव्य मंदिर बना हुआ है।उन्होंने कहा कि उन्हें इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना करने का भी मौका मिला।और एंबुलेंस के माध्यम से आने का मौका मिला जहां भारी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।उन्होंने कहा कि भारी बारिश होने के बा...

राजकीय महाविद्यालय लड भडोल में एन.एस.एस. इकाई द्वारा योग व ध्यान पर जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भडोल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से योग व ध्यान पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजीव कुमार ने की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई तथा हमारे जीवन में योग व ध्यान के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। इस आयोजन में महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय के प्रो. संजीव द्वारा लगभग 2 वर्षों से प्रतिदिन सुबह 5: 25 से योग व ध्यान की नियमित कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग सुनिश्चित कर कई विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि योग सिर्फ एक क्रिया ही नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। यह हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ हमारी उत्पादकता को बढ़ाता है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी स्वयंसेवकों को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।

लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलेड के गांव बीरू के एक युवक ने गलती से जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत का समाचार प्राप्त हुआ है।

Image
                                        संकेतिक फोटो लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलेड के गांव बीरू के एक युवक ने गलती से जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत का समाचार प्राप्त हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार बीरू निवासी 35 वर्षीय ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जहां उसने बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।आपको बता दें कि जैसे ही युवक बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास अपनी दुकान बलोटु आया और गलती से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।जिसके बाद युवक को उल्टी होने लगी जिसके बाद उसने अपने परिजनों को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है।जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे निजी गाड़ी के माध्यम से नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया और जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉ अपराजिता ने युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल बैजनाथ रेफर किया गया।जहां युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।वहीं बैजनाथ पहुंचत...

लडभड़ोल: जमथला में चाय की दुकान से 10 बोतल देशी शराब बरामद, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Image
 पुलिस चौकी लडभडोल के अधीन गांव जमथला मे ध्यान सिंह सपुत्र तुलसीराम की चाय की दुकान से 10 बोतल देशी शराब बरामद गई है।बता दें कि पुलिस चौकी प्रभारी लडभडोल मुन्शी राम अपने पुलिस बल के साथ मुकाम जमथला में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर एक चाय की दुकान से 10 बोतल देशी शराब बरामद की।

बधाई हो तहसील लडभड़ोल के गांव गोलवा के मनोज ने जीता मिस्टर हिमाचल 2022 का खिताब,बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में दो बार रहे गोल्डमेडलिस्ट

Image
  तहसील लडभड़ोल के गोलवां निवासी मनोज उर्फ लबु सुपुत्र तिरलोक सिंह  बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में दो बार गोल्डमेडलिस्ट रह चुके हैं  अब उन्होंने मिस्टर हिमाचल का खिताब जीतकर समूचे  जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र  का नाम रोशन किया है जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि मनोज क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत  हैं उनका कहना है कि क्षेत्र के युवाओं को मनोज से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने मनोज की इस महान उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है मनोज से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें अटल बिहारी वाजपई इंस्टीट्यूट मनाली में 13 अगस्त को मिला तथा जल्द ही वह क्षेत्र के युवाओं के लिए जिम खोलने  जा रहे हैं जिसकी ओपनिंग जोगिंदरनगर  के विधायक प्रकाश राणा करेंगे तथा यह जिम  मनोज लबू  फिटनेस सेंटर के नाम से खोला जाएगा मनोज की इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है

केयर फ़ॉर यू हेल्थकेयर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोगिंदर नगर में अपनी नई ब्रांच की शुरू

Image
  जोगिन्दरनगर:हृदय रोगों से संबंधित चिकित्सा सलाह व इलाज के लिए जोगिंदर नगर के लोगों को अब बाहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगें।केयर फ़ॉर यू हेल्थकेयर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोगिंदर नगर में अपनी नई ब्रांच शुरू कर दी है।सोमवार को वैद्य होशियार सिंह  ने इस इसका उद्घाटन किया।केयर फ़ॉर यू हेल्थकेयर की यह ब्रांच बड़वाल मेडिकल स्टोर में खोली गई है। जहाँ पर डॉक्टर हृदय रोग के विशेषज्ञ आदर्श भार्गव तीन दिन (सोमवार, बुधवार व शनिवार )अपनी सेवाएं देंगे व दिल से सम्बंधित टेस्ट भी यहां लिए जाएंगे ।इसके अलावा सामान्य रोग परामर्श के लिए यहाँ रिटायर्ड डॉक्टर सतीश शर्मा पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं!बड़वाल मेडिकल स्टोर पर लैब, ईसीजी 2 डी इको, ट्रेडमिल टेस्ट, टीएमटी, पीएफटी, ईईजी, हॉल्टर मोनिटरिंगकी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।जोगिंदर नगर में पहली बार हृदय रोग परामर्श की सुविधा मिलने जा रही है। इससे पहले जोगिंदर नगर को लोगों को परामर्श हेतु पालमपुर टांडा व अन्य स्थानों का रुख करना पड़ता था।  

एकल अभियान द्वारा मनाया गया आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव

Image
 बनान्दर में रैली द्वारा एकल अभियान के तहत आजादी का  75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें नारेबाजी  की गई तथा उसमें संच सिमस की संच प्रमुख स्वीटी आचार्य, मंजू, राधा, चंचला, रीना, सपना, तुप्ता, मंधु मीना लता आदि शामिल रही।

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

Image
  राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल जिला मंडी में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया गया। हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से लाखों भारतीयों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ा और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने और सामाजिक एकता, सद्भाव व मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चंचल शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त, 1947 को विभाजन के कारण भारत के दो टुकड़े हुए थे और एक नए मुल्क (पाकिस्तान) का जन्म हुआ था। इसकी वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा तथा दंगे भड़कने से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विभाजन की विभीषिका को दर्शाने के लिए चित्र प्रदर्शनी एवं उससे सं...

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में 'हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत देश भक्ति गीत व कविता पाठ कार्यक्रमों का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में 'हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत देश भक्ति गीत व कविता पाठ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत की आजादी की प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्तमान पीढ़ी को आजादी के संघर्ष के प्रति जागरूक करना व संवेदनशील बनाना है। इसके तहत 16 विद्यार्थियों ने देशभक्ति गान तथा 6 विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित कविता पाठ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में इस अभियान के अंतर्गत रोज सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय गान का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य भाग लेते हैं। इस मौके पर विद्यार्थियों के समक्ष तिरंगे के निर्माण व इतिहास संबंधी एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई। इससे पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत नारा लेखन, भाषण व तिरंगा मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने इस अभियान के तीसरे चरण के आयोजन पर कहा कि यह वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह देश की आजादी के संघर्ष और बलिदान के इतिहास को न सिर्फ याद करें बल्कि उससे प...

6 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग अचानक गुमशुदा हुई महिला बबली देवी का।

Image
  6 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग अचानक गुमशुदा हुई महिला बबली देवी का।बता दे तहसील मुख्यालय लडभड़ोल कि स्थानीय ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबडैऊं की निवासी बबली देवी 48 साल पत्नी मनोहर लाल जो कि बीते 3 अगस्त 2022 को अपने घर से अपनी ननद के घर गांव कुटला मैं गई थी जहां से वह 4 अगस्त सुबह अचानक कहीं चली गई थी जिस पर रिश्तेदारों और परिजनों से संपर्क करने पर नहीं पता चला तो हार कर उनकी ननद पबना देवी ने स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल मैं अपनी भाभी बबली देवी की अचानक गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस और समस्त गांव वासी और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया जिस पर अमल करते हुए जोगिंदरनगर एस एच ओ प्रीतम जरियाल ने अपने पुलिस दल के साथ मौके का जायजा लिया और महिला की तलाश में भी हिस्सा लिया इस संबंध में एस एच ओ प्रीतम जरियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उक्त महिला 4 अगस्त 2022को अचानक अपनी ननद के घर से कहीं चली गई थी जिसकी की गुमशुदगी की तलाश उनकी भाभी पबना देवी ने पुलिस चौकी ने दर्ज करवा...

पीएमकेएसवाई के तहत जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में 140 करोड़ की 2 परियोजनाएं स्वीकृत 23 ग्राम पंचायतों के 81 गावों की 3650 हेक्टेयर जमीन को मिलेगी पानी की सुविधा

Image
  जोगिन्दर नगर, 09 अगस्त-प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र को लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत वाली दो सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। इन दोनों सिंचाई परियोजनाओं के निर्मित होने से जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों के 81 गांवों की लगभग 3650 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित होगी। इन दोनों सिंचाई परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लिया गया है तथा जल्द ही इनका शिलान्यास होने पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस बात की पुष्टि करते हुए अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति मंडल चौंतड़ा प्रदीप चड्ढा ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लडभड़ोल व चौंतड़ा क्षेत्र के लिये प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत लगभग 140 करोड़ रुपये की दो बड़ी सिंचाई परियोजनाएं जिनमें लडभड़ोल क्षेत्र के लिये 66.51 करोड़ जबकि चौंतड़ा क्षेत्र के लिये 73.30 करोड़ रुपये की परियोजना शामिल हैं को स्वीकृति मिलने के साथ-साथ इनके टैंडर भी अवार्ड कर दिये गए हैं।   लडभड़ोल क्षेत्र के लिये 66.51 करोड़ रुपये की लागत से स्व...

राजकीय महाविद्यालय लड़ भडोल में चलाया 'हर घर पौधारोपण' अभियान

Image
 राजकीय महाविद्यालय लड़ भडोल जिला मंडी में एन.एस.एस .और इको क्लब के सौजन्य से 'आजादी के अमृत महोत्सव अभियान' के तहत 'हर घर पौधारोपण' अभियान चलाया गया ।इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लगभग 100 घरों में पौधारोपण किया गया । विद्यार्थियों ने आमला ,बेहडा विल्व और टोर के पौधे रोपित किए । इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य संजीव कुमार और स्टाफ सदस्यों डॉ अमित, डॉ चंचल, प्रो पंकज, प्रो हेमलता ने विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व ,उनको रोपित करने के तरीके, और उनके रखरखाव की जानकारी उपलब्ध करवाई । प्रो संजीव ने बताया कि जो विद्यार्थी साल भर अपने पौधे का रखरखाव सही ढंग से करेंगे और जिस का पौधा सबसे स्वस्थ होगा उसे महाविद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग लड़ भडोल के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया।  

तहसील लडभड़ोल क्षेत्र कि स्थानीय ग्राम पंचायत लडभड़ोल के गांव डिबडैऊं निवासी एक विवाहिता बबली देवी के अचानक गुम होने का समाचार प्राप्त हुआ।

Image
 तहसील लडभड़ोल क्षेत्र कि स्थानीय ग्राम पंचायत  लडभड़ोल के गांव डिबडैऊं निवासी एक विवाहिता बबली देवी के अचानक गुम होने का समाचार है प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव डिबडैऊं निवासी बबली देवी पत्नी मनोहर लाल आयु करीब 48 साल जो कि बीते बुधवार दोपहर बाद  अपनी ननद के घर  ऊटपुर पंचायत के गांव कुटला गई हुई थी।जहां से वह वीरवार सुबह अचानक बिना बताए कहीं चली गई। बबली देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी ननद पबना देवी वाइफ ऑफ श्री दुर्गा दास इसके द्वारा वीरवार को स्थानीय पुलिस  चौकी लडभड़ोल मे लिखवाई गई । पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की छानबीन शुरू कर दी ।पबना देवी ने बताया कि उसकी भाभी बबली देवी । बुधवार दोपहर के बाद उसके घर आई थी और वीरवार सुबह अचानक कहीं चली गई जिस पर उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के यहां पर संपर्क साध लिया  सभी जगह संपर्क साधने पर बबली देवी का कोई अता पता नहीं लगा । जिसके उपरांत उन्होंने अपनी भाभी  पबना  देवी की गुमशुदगी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल मैं दर्ज करवाई सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि कहीं भी बबली देवी की सूचना ...