Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

राजकीय माध्यमिक पाठशाला दलेड में मल्टी टास्क वर्कर का एक पद भरा जाना है।

Image
 राजकीय माध्यमिक पाठशाला दलेड में मल्टी टास्क वर्कर का एक पद भरा जाना है। जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभडोल के स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला दलेड में एक पद मल्टी टास्क वर्कर का भरा जाएगा। उन्होंने सभी इच्छुक अभ्यार्थियों से आग्रह किया हैं कि 7 मई शनिवार तक लडभडोल स्कूल कार्यालय में निर्धारित अवधि तक आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित जमा कर सकते हैं।

जरूरी सूचना विद्युत बिलों का भुगतान लोक मित्र केंद्र या राशन डिपो में भी जमा करवा सकते हैं।

Image
 विद्युत बिलों का भुगतान लोक मित्र केंद्र या राशन डिपो में भी जमा करवा सकते हैं।विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता ई सुभाष ठाकुर ने सोमवार को कहा कि विद्युत उप मंडल के अधीन आने वाले क्षेत्र में विद्युत विभाग ने कलेक्शन सेंटर खोला था जिसको अब विभाग ने बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि उपमंडल के अधीन आने वाले भगेहड सिमस ढणडोल ऊटपुर सांडा खुडडी सरहूण खददर रक्तल में बिजली बिलों के भुगतान के काउंटर को बंद कर दिया गया है।उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह अपना बिजली का बिल का भुगतान लडभड़ोल कार्यालय में कर सकते हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा उपभोक्ता बिलों का भुगतान ऑनलाइन लोक मित्र केंद्र या राशन डिपो में भी कर सकते हैं।  

खुड्डी पंचायत की प्रधान ने जोगिंदर विधायक प्रकाश राणा का साभार धन्यवाद किया

Image
खुड्डी पंचायत की प्रधान ने  जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा का सड़क पक्का करने को लेकर आभार जताया है।उन्होंने कहा कि कुन्हैंन से गाहरा गलू तक सड़क को पक्का करने का काम विधायक प्रकाश राणा के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है!उन्होंने कहा कि इस सड़क को लेकर उन्होंने जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा से मिलकर बात की गई दी जिसके बाद विधायक प्रकाश राणा ने शीघ्र से शीघ्र सडक को पक्का करने के आदेश विभाग को दिए और इस सड़क का पक्का करने का कार्य शुरू हो गया।उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र वासियों की तरफ से विधायक प्रकाश राणा का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया।

पूर्व मंत्री एवं जोगिंदर नगर पूर्व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने रविवार को लडभडोल क्षेत्र से संबध रखने वाले प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता कश्मीर सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

Image
 पूर्व मंत्री एवं जोगिंदर नगर पूर्व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने रविवार को लडभडोल क्षेत्र से संबध रखने वाले प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता कश्मीर सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि बीती रात हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।उन्होंने कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ।वही उनके आकस्मिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने गहरा शोक प्रकट किया है।पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि उनके वे परम मित्र भी थे और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी थे।उन्होंने कहा कि उनके चले जाने से समाज और भारतीय जनता पार्टी को भारी क्षति हुई है।उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के प्रति बड़े निष्ठावान थे।उन्होंने कहा कि पार्टी में हमेशा कश्मीर सिंह राजपूत की कमी खलती रहेगी।  

तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता कश्मीर सिंह राजपूत का बीती रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

Image
तहसील लडभड़ोल क्षेत्र  के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता कश्मीर सिंह राजपूत का बीती रात हृदय गति रुकने से  निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह सुधीर शर्मा ध्रुव देव कल्याण सिंह कैप्टन कश्मीर सिंह विनोद शर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी में हमेशा राजपूत जी की कमी खलती रहेगी वह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में शनिवार को चौंतड़ा 2 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया।

Image
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में शनिवार को चौंतड़ा 2 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। बता दें कि इस जवाहर नवोदय परीक्षा में 175 विद्यार्थी आवंटित किए गए थे। इस परीक्षा में 122 बच्चों ने ही भाग लिया।स्कूल प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल परिसर में जवाहर नवोदय परीक्षा का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि उनकी देखरेख तथा नवोदय विद्यालय पंडोह से प्रतिनियुक्त किए गए अध्यापकों की देखरेख में यह परीक्षा हुई।

लडभड़ोल : खरीफ मौसम में खेती के लिए विभिन्न बीज अनुदान पर कृषि विभाग के कार्यालय में उपलब्ध : होशियार सिंह, कृषि प्रसार अधिकारी

Image
  किसानों के लिए खरीफ मौसम में खेती के लिए विभिन्न बीज अनुदान पर कृषि विभाग लडभड़ोल के कार्यालय में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।जिसका लाभ लडभड़ोल के किसान कृषि विभाग लडभड़ोल के कार्यालय में आकर उठा सकते हैं।जानकारी देते हुए कृषि विभाग लडभड़ोल के कृषि प्रसार अधिकारी होशियार सिंह ने वीरवार को बताया कि किसानों के लिए मक्की,धान,चरी ,भिंडी इत्यादि के बीज अनुदान पर कृषि विभाग लडभड़ोल में उपलब्ध हैं। इछुक व्यक्ति अपना आधार कार्ड साथ लाकर यह बीज कृषि विभाग लडभड़ोल के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

जरूरी सूचना महामाया गैस सर्विस लडभड़ोल के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जिस भी उपभोक्ता ने *हिमाचल गृहणी सुविधा योजना* के अंतर्गत फ्री कनेक्शन लिया है

Image
 लडभड़ोल, 28 अप्रैल: महामाया गैस सर्विस लडभड़ोल के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जिस भी उपभोक्ता ने *हिमाचल गृहणी सुविधा योजना* के अंतर्गत फ्री कनेक्शन लिया है और एक फ्री रिफिल का लाभ पहले उठा लिया है उनके लिए *दूसरी फ्री रिफिल* की स्कीम माननीय जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता के निर्देशानुसार फिलहाल कुछ समय के लिए *बंद कर दी गयी है*। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कनेक्शन लेने से आज तक एक भी फ्री सिलिंडर नहीं भरा है वो एक फ्री रिफिल अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड और गैस की कॉपी साथ लाकर भरवा सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए 8219928733, 01908278111, 01908278333, 9418100733 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऊपरी धार पंचायत के गांव पतरैण से एक विवाहिता का लापता होने का मामला सामने आया हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार विवाहिता जुमला देवी पत्नी शेर सिंह 39 वर्षीय जोकि रविवार से लापता बताई गई हैं।

Image
  ऊपरी धार पंचायत के गांव पतरैण से एक विवाहिता का लापता होने का मामला सामने आया हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार विवाहिता जुमला देवी पत्नी शेर सिंह 39 वर्षीय जोकि रविवार से लापता बताई गई हैं।पुलिस को दी गुमशुदगी की रिपोर्ट में पति शेर सिंह ने बुधवार को बताया कि गांव वासियों के अनुसार उनकी पत्नी घर से बैग लेकर कहीं चली गई।जिसके बाद उसके पति ने उसको काफी जगह तलाश किया।जिस दौरान उन्होंने अपने सगे संबंधियों से भी संपर्क किया पर उसका कहीं भी पता नहीं चला।पति शेर सिंह ने स्थानीय प्रशासन से अपनी पत्नी को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।वही जिस पर शेर सिंह ने पुलिस चौकी लडभड़ोल में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।मामलें की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकिंद्र नेगी ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

बी.पी.एस स्कूल में बच्चों को एस.डी.एम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने किया सम्मानित बाल विज्ञान सम्मेलन में जिला स्तर में डंका बजाने वाले 9 बच्चों को किया सम्मानित

Image
  जोगिंदर नगर,27 अप्रैल: 29वें उपमंडल तथा जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एक साथ 9 बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में रहकर अपना दबदबा कायम किया है। इन सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बुधवार को एस.डी.एम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर में स्कूल के ध्रुव ठाकुर ने मैथ ओलंपियाड में द्वितीय, तरणप्रीत कौर ने सीनियर वर्ग में मैथ ओलंपियाड में प्रथम, कृष शर्मा और सूर्यांश ठाकुर ने जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रशनोतरी में प्रथम, शिवम पराशर व केशव मरवाह ने सीनियर वर्ग विज्ञान प्रशनोतरी में द्वितीय, आयुश भारद्वाज ने उपमंडल जूनियर वर्ग की विज्ञान गतिविधि में द्वितीय, मैत्री मरवाह ने सीनियर सैकेंडरी वर्ग की विज्ञान गतिविधि में उपमंडल स्तर में प्रथम और तन्मय शर्मा ने सीनियर वर्ग की विज्ञान गतिविधि में तृतीय स्थान पाकर स्कूल का नाम गौरान्वित किया है। इन सभी बच्चों को एस.डी.एम डॉ. मेजर विशाल शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओ.पी. ठाकुर व उप प्रधानाचार्या...

जोगिन्दर नगर के चौंतड़ा में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से विकसित हुआ पंचवटी पार्क वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों को मिल रही मनोरंजन के साथ पार्क व झूलों की सुविधा

Image
  जोगिन्दर नगर, 27 अप्रैल-जोगिन्दर नगर उपमंडल के अंतर्गत चौंतड़ा में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ बच्चों की सुविधा के लिये पंचवटी पार्क विकसित किया गया है। इस पंचवटी पार्क में जहां वरिष्ठ नागरिकों को घूमने के लिये पक्के रास्ते, बैठने के लिये बैंच इत्यादि की सुविधा मुहैया करवाई गई है तो वहीं बच्चों के लिये झूले भी स्थापित किये गए हैं। इसके अलावा ग्रामीणों के लिये खेल सुविधा की दृष्टि से जहां बैडमिंटन कोर्ट विकसित किया गया है तो वहीं ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही पार्क में आने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व बच्चों के लिये शौचालय की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है। विकास खंड कार्यालय चौंतड़ा के परिसर के साथ विकसित किये गए इस पंचवटी पार्क के निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपये से अधिक की धनराशि मनरेगा सहित अन्य मदों के तहत व्यय की गई है। इसके अलावा इस पार्क को चार दीवारी से भी बंद किया गया है ताकि बेसहारा पशुओं इत्यादि से भी इसे सुरक्षित एवं साफ सुथरा बनाये रखा जा सके। इस संबंध में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक महेंद्र सिंह, सुरेंद्र, नरेश इत्यादि का कहना है कि चौंतड़ा में पंचवटी पार्क...

CONGRATULATIONS! उपमंडल जोगिंदर नगर के गांव ठठरी ग्राम पंचायत मैन भरोला की महिला प्रधान बीना देवी की सुपुत्री नव दीक्षिता का आज इंडियन आर्मी में बनी लेफ्टिनेंट! LADBHAROLNEWS की तरफ से नव दीक्षिता और उसके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई!

Image
 CONGRATULATIONS! उपमंडल जोगिंदर नगर के गांव ठठरी ग्राम पंचायत मैन भरोला की महिला प्रधान बीना देवी की सुपुत्री नव दीक्षिता का आज इंडियन आर्मी में बनी लेफ्टिनेंट! LADBHAROLNEWS की तरफ से नव दीक्षिता और उसके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई!

लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के तहत बताई श्रम एवं रोजगार विभाग की योजनाएं एसडीएम जोगिन्दर नगर ने श्रम एवं रोजगार विभाग के अधिकारियों के माध्यम से किया सीधा जन संपर्क

Image
 जोगिन्दर नगर, 25 अप्रैल-एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने आज लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के अंतर्गत एपिसोड सात में श्रम एवं रोजगार विभाग की योजनाओं बारे लोगों से लाइव वर्चुअल जनसंपर्क किया। इस बीच जहां श्रम विभाग के माध्यम से चलाई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तो वहीं रोजगार विभाग के माध्यम से कौशल विकास जैसी अन्य योजनाओं बारे जानकारी दी। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर उप मंडल में जोगिन्दर नगर प्रशासन ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रंृखला नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके माध्यम से चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की न केवल जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है बल्कि योजनाओं से लाभान्वित पात्र लोगों के अनुभव को भी लोगों के बीच रखा जा रहा जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा स...

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के दौरे से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

Image
  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष  कुलदीप सिंह राठौड़  के आगामी 27 अप्रैल को जोगिंदरनगर दौरे को सफल बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोगिंदरनगर द्वारा 23 अप्रैल  को स्थानीय सनातन धर्म मंदिर जोगिंदरनगर में एक बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष के दौरे से संबंधित तैयारियों का जायजा इस बैठक में लिया गया और साथ ही सभी कमेटी सदस्यों से दौरे को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। सभी की सहमति से यह कार्यक्रम नगर परिषद जोगिंदरनगर के वार्ड नंबर 7 नजदीक वैदिक पब्लिक स्कूल में करने का फैसला लिया गया। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल ने इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए कहा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आप सबसे प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा करती है। उन्होंन...

फ्लाइंग ऑफिसर कार्तिक ठाकुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  आज फ्लाइंग ऑफिसर कार्तिक ठाकुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन यूथ क्लब लाहला  द्वारा किया गया जिसमें लांगणा  वार्ड- 36 से जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की उन्होंने बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर  कार्तिक ठाकुर जो बहुत कम उम्र में शहीद हुए हैं आज उनके नाम पर युवक मंडल द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है बताते चलें कि इस वॉलीबाल  प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 और टॉफी तथा उपविजेता टीम को 7100 और टॉफी ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए मदद करती हैं इस मौके पर महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष कल्पना,मंडल संयोजक राहुल,महिला मंडल लाहला, युवक मंडल लाहला के सदस्य ,तथा अन्य गांववासी उपस्थित रहे

बी.पी.एस में सिविल जज राहुल वर्मा ने बच्चों को किया जागरूक

Image
  जोगिंदर नगर,22 अप्रैल: उपमंडलीय विधिक सेवा स GBमिति  जोगिंदर नगर, द्वारा शहर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमंडलीय विधिक सेवा समिति चेयरमैन एवं सिविल जज राहुल वर्मा ने 10वीं के बच्चों को मुफ्त कानूनी सहायता और विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया।  इस अवसर पर अधिवक्ता पूजा वर्मा अधिवक्ता साहिल ठाकुर स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी.ठाकुर, उप प्रधानाचार्या लता राणा व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। :जोगिंदर नगर,  दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बच्चों को जागरूक करने के उपरांत सिविल जज राहुल वर्मा, बच्चे व स्टाफ सामूहिक चित्र में।

यूट्यूब में खूब पसंद किया जा रहा जोगिन्दर नगरा रे नजारे गाना, एक माह में 52 हजार व्यूज जोगिन्दर नगर उपमंडल को धार्मिक व पर्यटन दृष्टि से विश्व पटल लाने को प्रशासन ने तैयार करवाया है गाना

Image
  जोगिन्दर नगर, 21 अप्रैल- जोगिन्दर नगर प्रशासन द्वारा जोगिन्दर नगर उपमंडल के धार्मिक, ऐतिहासिक व नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थानों पर आधारित जोगिन्दर नगरा रे नजारे गाना तैयार करवाया है। इस गाने को गत 21 मार्च को एसडीएम जोगिन्दर नगर के यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया है। एक माह के भीतर इस गाने को 52 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं तथा लोग इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं।   एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगरा रे नजारे गाने के माध्यम से यहां के प्रसिद्ध धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों से न केवल लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया है बल्कि पर्यटक जोगिन्दर नगर उपमंडल की ओर आकर्षित हों इस दिशा में कार्य करने का भी प्रयास हुआ है। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में धार्मिक, ऐतिहासिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से कई अहम स्थल मौजूद हैं जिस बारे लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है। स्थानीय बोली में तैयार करवाये गए इस पहाड़ी गाने के माध्यम से न केवल लोगों का मनोरंजन किया गया है बल्कि जोगिन्दर नगर उपमंडल की जानकारी भी दी गई है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते ...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालाग की चार छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप में छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Image
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालाग की चार छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप में छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है।बता दे कि पिछले माह मार्च में यह छात्रवृत्ति परीक्षा हुई थीं जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग की छात्राओं ने प्रदेश स्तर में अपने स्कूल का नाम रोशन किया गया हैं।जिसमें अंकिता शर्मा 105 अंक, ईशिका जसवाल अंक 93 रागिन 89 अंक सलोनी देवी 88 अंक से यह परीक्षा पास की।इन छात्राओं को 9वीं से 12वीं तक हर वर्ष 12,000 रुपए छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाऐगी।स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों और छात्राओं एवम् इनके माता पिता को दिया।उन्होंने कहा कि पंजालग स्कूल ने अपने ब्लॉक में प्रथम व जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।उन्होंने कहा कि पंजालग स्कूल में शिक्षकों का लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हैं।इस मौके पर शिक्षको में  सुभाष वर्मा,पंकज शर्मा लक्ष्मी संजीव कुमार विजय ठाकुर मौजूद रहे।  

लडभड़ोल : लडभडोल पुलिस ने मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत 11 लोगों के किए चालान

Image
  लडभडोल पुलिस चौकी की टीम ने लडभडोल कांडापतन मार्ग में बुधवार को दुरुण पुल के समीप नाका  लगाकर बिगड़ैल वाहन चालकों के चालान कटे।लडभडोल पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के चालान काटे है।लडभडोल पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ने बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत 11 लोगों के चालान काटे गए हैं।उन्होंने कहा कि जो 11 चालान काटे गए है उन चालानों को कोर्ट को भेजा गया हैं।उन्होंने कहा कि इसके अलावा समय पर नाका लगाकर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वालों के चालान भी किए गए हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन न करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकिंदर नेगी ने की है।  

जरूरी सूचना 18 अप्रैल को सिविल अस्पताल लडभड़ोल में आयोजित होगा बहु विशेषज्ञ चिकित्सा कैंपशिविर में हेल्थ आईडी भी होगी जनरेट, आयुष्मान भारत के तहत बनेंगे हेल्थ कार्ड।

Image
  लडभड़ोल:-  16 अप्रैल-सिविल अस्पताल लडभड़ोल में 18 अप्रैल को खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2022 के तहत बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा प्रात: 11 बजे करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) लडभड़ोल डॉ. अरूणा सिंगला ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 18 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से बहु विशेषज्ञ चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा करेंगे। इस शिविर में जहां लोगों के लिये बहु विशेषज्ञ ओपीडी की सुविधा रहेगी तो वहीं आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे। साथ ही लोगों के लिये हेल्थ आईडी जनरेट करने की सुविधा भी रहेगी। उन्होने बताया कि चिकित्सा शिविर में गैर संचारित रोगों के तहत लोगों के शुगर, बीपी इत्यादि जांच के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा भी रहेगी। इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं बारे प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा रक्तदान शिविर का भी आयोज...

विवाह समारोह में डीजे की धुन पर थिरक रहे युवकों में हुई जबरदस्त झड़प! दो घायल युवक टांडा रेफर!

Image
 शादी समारोह में डीजे धुनों में शिरकत रहे युवकों में जबरदस्त झड़प दो जख्मी दोनों टांडा रैफर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तुलाह के गांव कोठी में आयोजित शादी समारोह में एक तरफ जहां खुशियों का माहौल था और शादी में आए सभी रिश्तेदार और परिजन खुशी मना रहे थे और बैंड बाजे और डीजे की धुनों पर नाच गा रहे थे इसी दौरान डीजे पर बजने वाले संगीत को लेकर युवकों में जबरदस्त झड़प हो गई इसमें दो युवक जिनमें से एक 20 वर्षीय युवक निवासी कोठी और दूसरा 38 वर्षीय निवासी चुल्ला घायल हो गए उपचार के लिए घायल दोनों युवकों को सिविल अस्पताल लडभड़ोल पाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर निशांत जसवाल और अन्य स्वास्थ्य कर्मी द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।डॉ निशांत जसवाल ने बताया कि दोनों युवकों को सीटी स्कैन के लिए टीएमसी कांगड़ा रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस चौकी लडभडोल में दो पक्षों में मामला दर्ज हुआ है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकिंदर नेगी ने बताया कि धारा 341,323,506,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आगामी कारवाई शुरू कर दी गई हैं। विवाह समारोह में ...

विधायक प्रकाश राणा ने कहा ग्राम पँचायत ऊपरी धार के गाँव त्रिण्ड मे बनेगा तीस हजार लीटर पानी का टैंक, पुरानी पाइप लाइन होगी बदली।

Image
  ग्राम पंचायत उपरिधार के उप-प्रधान भूरी सिंह जी की अध्यक्षता में महिला मंडल त्रिण्ड के सदस्य अपने गाँव की समस्या को लेकर विधायक प्रकाश राणा जी से उनके निजी कार्यलय गोलवां भेंट की। इस अवसर पर विधायक जी ने कहा की आपके गांव त्रिण्ड में 30 हजार लीटर पानी का टैंक बनाया जाएगा तथा साथ मे ही आपकी पुरानी पाइप लाइन बन्दकर नई पाइप लाइन डाली जाएगी। आपकी सड़क जो आधी कंक्रीट कर दी है उसे आगे भी कंक्रीट कर दिया जाएगा। महिला मंडल के लिए विधायक जी ने 10 हजार रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर युवक मण्डल लाहला के सदस्यों ने भी विधायक प्रकाश राणा जी से भेंट की। लाहला युवक मंडल के सदस्य बॉलीबॉल की प्रतियोगिता करवाने जा रहे हैं , उसका निमंत्रण उन्होंने विधायक जी को दिया। विधायक जी ने कहा कि आपके युवक मण्डल को हमने पहले भी धनराशि डाली थी। अगर किसी कारण वश नहीं मिली है तो हम आपके युवक मण्डल को फिर से 20 हजार रुपये की सहयोग धनराशि देने घोषणा करते हैं।  

प्रकाश राणा की धर्मपत्नी रीमा राणा वा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य ने माता चतुर्भुज मंदिर में माता के चरणों में शीश नवाया

Image
 विश्व विख्यात श्री देवी माता चतुर्भुजा मंदिर बसाहीधार में नवरात्रों के अष्टमी दिन शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की सदस्य एवं जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की धर्मपत्नी रीमा राणा ने माता चतुर्भुज मंदिर में माता के चरणों में शीश नवाया।इसी दौरान श्री देवी चतुर्भुजा मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर उनको अपनी ओर से माता की चुनरी भी भेंट की गई।इसके उपरांत मंदिर कमेटी द्वारा करवाए जा रहे हैं हवन यज्ञ में भी उन्होंने भाग लिया।रीमा राणा ने मंदिर कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि श्री देवी माता चतुर्भुजा मंदिर प्रदेश में ही नहीं विश्व में भी इस मंदिर की अपनी एक पहचान है उन्होंने कहा कि देश विदेशों से यहां श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं।  

लडभड़ोल की ग्राम पंचायत दलेड़ के गांव दधोन में दस दिन से पानी नहीं आने से लोगों में काफ़ी रोष है। गांव के करीब आधा दर्जन परिवारों को लगभग दस दिन से पानी नहीं आ रहा है।

Image
 लडभड़ोल,( मिंटू शर्मा) 8 अप्रैल:  तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलेड़ के गांव दधोन में दस दिन से पानी नहीं आने से लोगों में काफ़ी रोष है। गांव के करीब आधा दर्जन परिवारों को लगभग दस दिन से पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण उन्हें रोज़ गाड़ियों में पानी ढोना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में जयपाल राणा और तीतर सिंह ने बताया कि गांव के करीब आधा दर्जन परिवारों को 29 मार्च से पानी की सप्लाई बिल्कुल बंद है। जिस कारण उन्हें पिछले 10 दिन से परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित विभाग को भी इस समस्या बारे अवगत करवाया गया था पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस समस्या की और ध्यान दिया जाए और गांव में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई दी जाए। उधर, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने बताया कि गाँव के लोगों द्वारा विभाग को इस समस्या बारे बताया गया था। बताया कि इस गांव में जो पानी की सप्लाई जाती है वो सिमस गागल पेयजल स्कीम से आता है, शुक्रवार को विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण पानी की सप्लाई बंद रही और पिछले दिनों रोड़ का काम ...

पात्र नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं

Image
  जोगिन्दर नगर, 07 अप्रैल- एक जनवरी, 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है ऐसे पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हे वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से फॉर्म 6 में आवेदन करना होगा। इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक अपना नाम वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति किसी अन्य कारण से नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने से रह गए हैं या फिर सेना से सेवानिवृत हो चुके हैं तथा नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करके मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा एप्प के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की पुष्टि भी कर सकते हैं। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता पंजीकरण पर विशेषकर 18 व 19 आयु पूर्ण कर चुके पात्र...

जरूरी सूचना कृपया ध्यान दें11के0वी0 फीडर भड़ोल(अधीन अनुभाग बनान्दर) व 11के0वी0 फीडर भगेड की एच0टी0 लाइनों की आवश्यक मुरम्मत एवम पेड़ों की छंटाई के कारण दिनाँक 08-04-2022 को सुबह 09:30 बजे से सांय 05:00 बजे तक निम्नलिखित गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Image
  लडभड़ोल :- 11के0वी0 फीडर भड़ोल(अधीन अनुभाग बनान्दर) व 11के0वी0 फीडर भगेड की एच0टी0 लाइनों की आवश्यक मुरम्मत एवम पेड़ों की छंटाई के कारण दिनाँक 08-04-2022 को सुबह 09:30 बजे से सांय 05:00 बजे तक निम्नलिखित गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,जिनमें गाँव ढंढोल, खेला, घँघेड़, घंघोल, ममान, बनान्दर,रथेर, सिउन, पिहड़बेढलु, सौं-रोपडू,भ्राडपट्ट,भरदोन्न, बसोना, बराली, सोरांडा, रिहडू, अमेड, रेन्स,मिहारु, फनेहड़,कदरण, भलारा, त्रैमली,पपलोतु, चन्चेहर, पट्टा, त्रिण्ड, पट्रैंन, गंगोटी, निहार, नमेलरी, सिल्ह, कफ़लोंन,दुघधार, नई मार्किट लडभड़ोल, लुहारजोल,धडोंन,कतकल,चैलछत्रा, बागोड़ा,मोर्टन, राड़ा, भटेड,बगला, स्नेहड, दलेड,पसड, नागन, बल्ह,क्वार, सिल्ह,भगेड,लंगेशर, गहरु,खजूर,कलेहडू, नंगी वान में उपरोक्त दिनाँक व समय के दौरान विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। विद्युत उपमण्डल लडभड़ोल के सहायक अभियन्ता ई0 राम लाल नाईक ने इस अवधि के दौरान  आम जनता से सहयोग की अपील की है। धन्यवाद।             (हस्ता--)         (...

शिविका ठाकुर व रिग्वी शर्मा बनें बेबी शो प्रतियोगिता के विजेता

Image
  जोगिन्दर नगर, 05 अप्रैल -राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के दौरान आयोजित बेबी शो प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग में शिविका ठाकुर व रिग्वी शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। एक वर्ष तक के आयु वर्ग में शिविका ठाकुर पहले, रव्या ठाकुर दूसरे तथा अनमोल तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह एक से तीन आयु वर्ग के बेबी शो में रिग्वी शर्मा पहले स्थान पर रहे जबकि मानवी ठाकुर दूसरे तथा शुविष्टा तीसरे स्थान पर रहीं। जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने बेबी शो के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी रीमा राणा, मेला समिति के अध्यक्ष व एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा भी मौजूद रहे।