Posts

BREAKING NEWS:

लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल ने शुक्रवार को लडभडोल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के बूथों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी अध्यक्षों और बूथ कमेटियों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की राय जानी।

Image
 ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल ने शुक्रवार को लडभडोल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के बूथों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए त्रैम्बली कोलंग पंजालग गागल  बलोटू के सभी अध्यक्षों और बूथ कमेटियों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की राय जानी। साथ ही निकट भविष्य में होने वाले मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनावों के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।उसके बाद उन्होंने लडभडोल में मृतक दिव्यांश के परिजनों से मिले उन्होंने दुखत परिवार के प्रति संवेदना जताई मृतक बच्चे की शांति के लिए प्रार्थना भी की उन्होंने कहा कि जब तहसील मुख्यालय बाजार में ही लोग बंदरों के आतंक से सुरक्षित नहीं है तो ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों भी सुरक्षित नहीं है और भी अधिक समस्याओं का सामना करना पडता हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की भी अनदेखी है साथ ही राजनीतिक की भी अनदेखी जो बंदरो और जंगली जानवरों के आतंक से बचाने के लिए  कोई उचित कदम नहीं उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा और बडी योजनाओं के द...

कुपोषण के संपूर्ण उन्मूलन को सभी लोग मिलकर प्रयास करेंं-प्रकाश राणा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जोगिन्दर नगर में आयोजित कार्यक्रम में बोले विधायक

Image
  जोगिन्दर नगर, 08 सितम्बर-जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने समाज से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी के संपूर्ण उन्मूलन के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने कहा कि कुपोषण एक ऐसी बीमारी है जिसका खामियाजा पीडि़त व्यक्ति को ताउम्र सहन करना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि हम न केवल पोषणयुक्त आहार के प्रति जागरूक बनें बल्कि हमारे बच्चों को जन्म के बाद ही पोषणयुक्त आहार उपलब्ध हो इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करने की आवश्यकता है। विधायक प्रकाश राणा आज जोगिन्दर नगर में बाल विकास परियोजना द्रंग के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत पोषण के प्रति जागरूकता के लिए उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई। उन्होने कहा कि कुपोषित बच्चा न केवल शारीरिक तौर पर कमजोर होता है बल्कि उसका मानसिक विकास भी प्रभावित होता है। ऐसे बच्चे आगे चलकर जीवन में कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं बल्कि उनके सामाजिक व आर्थिक विकास पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होने माताओं...

जोगिंदर नगर के हराबाग के नकेहङ(गङूही) से लापता ज्योति जंगल में सड़ी गली हालत में हुआ बरामद!

Image
सूत्रों के अनुसार :- जोगिंदर नगर के निकटवर्ती हराबाग गांव नकेहङ(गङूही) की निवासी 23 वर्षीय ज्योति का गला सड़ा शव एक माह बाद भराडू पंचायत से सटे जंगल में बरामद हुआ है। वह आठ अगस्त से ससुराल गढई से लापता हुई थी। सास ने ज्योति की चप्पल से शव की शिनाख्त की। अब डीएनए टेस्ट भी होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाच तेज कर दी है। इस मामले में ज्योति के पति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। एक ग्रामीण ने पुलिस को जंगल में शव मिलने की जानकारी दी। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। मंडी की फारेंसिक टीम ने भी जंगल सील कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल व डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा जा सकता है। इसके बाद पुलिस के पहरे में अंतिम संस्कार होने की संभावना हैं। इस मामले में मायके पक्ष की ससुराल पक्ष के खिलाफ हंगामे के आसार हैं। इसके मद्देनजर ससुराल में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। दो सप्ताह पहले भी स्वजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूटा था। ज्योति क...

दुखद समाचार! लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के गांव सांडा में कोरोना संक्रमण के चलते 77 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मृत्यु! जनप्रतिनिधियों की हाजिरी में कोविड नियमों को फॉलो करते हुए किया गया अंतिम संस्कार!

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव सांडा में कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ कांगडा गुरुशरण गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि गांव सांडा एक व्यक्ति की टांडा मेडिकल कॉलेज मौत में हुई है उन्होंने कहा कि एक 77 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे उनका कोरोना का टेस्ट सिविल अस्पताल बैजनाथ में कुछ दिन पहले हुआ था जहाँ उनकी रिपोर्ट पोस्टिव पाई गई थीं।जहां उसके बाद इसे टांडा मेडिकल कॉलज में भर्ती करवाया जहाँ जिसकी मौत गत रात्रि हो गई। ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान संजय चौहान ने कहा कोरोना की गाइडलाइन को सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रधान संजय चौहान की निगरानी मे दाह संस्कार किया गया ।

जोगिन्दर नगर में प्रधान मंत्री के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

Image
 जोगिन्दर नगर में प्रधान मंत्री के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण द्राहल व ममाण-बनांदर पंचायत में लगाई गई थीं दो बड़ी एलइडी स्क्रीनें सीएम जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं फ्रंट लाइन वर्कर्ज की मेहनत की बदौलत पाई सफलता-प्रकाश राणा जोगिन्दर नगर, 06 सितम्बर-हिमाचल प्रदेश द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होने जहां कोविड 19 टीकाकरण अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ बातचीत की तो वहीं प्रदेश वासियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई भी दी। इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर भी शिमला से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रधान मंत्री के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम को सीधा प्रसारित करने के लिये ग्राम पंचायत द्राहल व ममाण-बनांदर में दो बड़ी एलइडी स्क्रीनें स्थापित की गई थीं। इस दौरान दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में प्रधान मंत्री के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम को देखने के लिए लोग मौजूद ...

बंदर के हमले से बचाव करते पांव फिसल कर दूसरी मंजिल से गिरे बालक की हुई मौत।

Image
   लडभड़ोल :- तहसील लडभड़ोल क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहा उत्पाती बंदरों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है यह उत्पादी बंदर जहां लोगों के घरों व दुकानों में घुसकर खाद्य वस्तुओं को चट कर रहे हैं और साथ ही अन्य सामान को तोड़फोड़ कर लोगों को नुकसान  पहुंचा रहे हैं। वही ये बंदर राहगीरों स्कूली बच्चों  सहित महिलाओं वह बुजुर्गों पर हमला कर घायल कर रहे हैं क्षेत्र में अभी तक यह बंदर दर्जनों लोगों पर हमला करके घायल कर चुके हैं जिसमें महिलाएं बुजुर्ग स्कूली बच्चे शामिल है ताजा घटनाक्रम में लडभड़ोल के मेन बाजार में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे एक 11वर्षीय बालक दिव्यांश  शर्मा पुत्र संसार चंद सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे मकान की दूसरी मंजिल के छत पर था तो इस दौरान उस पर अचानक एक बंदर ने हमला करना चाहा और बालक  की ओर भागा तो बालक अपना बचाव करते हुए पांव फिसल कर नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा तुरंत उपचार के लिए उसे लडभड़ोल के सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर पुरंजय भटनागर ने बालक की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बा...

मुख्यमंत्री ने स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर विजय मशाल ग्रहण की

Image
मुख्यमंत्री ने स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर विजय मशाल ग्रहण की मुख्यमंत्री ने 1971 युद्ध सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी के सेरी मंच में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर विजय मशाल को ग्रहण किया। विजय मशाल यात्रा के स्वागत के लिए ऐतिहासिक सेरी मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल 1971 में पाकिस्तान पर भारत की शानदार विजय की याद दिलाता है, बल्कि यह बांग्लादेश के जन्म की कहानी भी बताता है। उन्होंने कहा कि यह विजय भारतीय सैनिकों के सामरिक कौशल और वीरता का जीता-जागता दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 दिसम्बर, 2020 को विजय मशाल जलाकर स्वर्ण विजय वर्ष समारोह आरम्भ किया गया और तब से विजय मशाल देशभर की यात्रा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को वीर...

जटेहड में एक दुकानदार से 2625 मिलीलीटर देसी शराब बरामद मामला दर्ज

Image
 जटेहड में एक दुकानदार से 2625 मिलीलीटर देसी शराब बरामद मामला दर्ज पुलिस चौकी लडभडोल पुलिस चौकी प्रभारी  मुन्शी राम जटेहड में मौजूद थे तो अन्य कर्मचारियों के साथ जटेहड गांव में दुकान से 2625 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने गुरुवार को कहा कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त थे तो गुप्त सूचना के आधार पर जटेहड में मौजूद थे तो माधो राम निवासी बाग तहसील लडभडोल की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2625 मी लि देसी शराब बरामद की। व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  

जोगिन्दर नगर में 8 सितम्बर को होगी वाहनों की पासिंग, 9 व 10 को होगा ड्राईविंग टेस्ट-एसडीएम

Image
 जोगिन्दर नगर में 8 सितम्बर को होगी वाहनों की पासिंग, 9 व 10 को होगा ड्राईविंग टेस्ट-एसडीएम जोगिन्दर नगर, 02 सितम्बर-जोगिन्दर नगर में आगामी 8 सितम्बर को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 9 व 10 सितम्बर को ड्राईविंग टेस्ट लिया जाएगा। ड्राईविंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना होगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन स्लॉट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वैबसाइट  http://www.parivahan.gov.in/parivahan  पर जाना होगा। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 4 सितम्बर से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग टैस्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही पर्याप्त सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित बनानी होगी। नियमों की अवहेलना होने पर कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बधाई! लडभङोल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगेहङ में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती कमला देवी निवासी गांव धौण सेवानिवृत्त हुई हैं।

Image
 बधाई! लडभङोल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगेहङ में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती कमला देवी निवासी गांव धौण सेवानिवृत्त हुई हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देशराज और समस्त स्टाफ ने श्रीमती कमला देवी को  सम्मानित किया और विदाई दी। अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य महोदय ने श्रीमती कमला देवी की सराहना की और शुभकामनाऐं दीं। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से कमला देवी को सेवानिवृत्त होने पर बहुत बहुत बधाई और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं!  

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत गोलवां में जागरूकता शिविर आयोजित एक व्यक्ति नेत्रदान करने से दो लोगों की आंखों को दे सकता है रोशनी

Image
  राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत गोलवां में जागरूकता शिविर आयोजित एक व्यक्ति नेत्रदान करने से दो लोगों की आंखों को दे सकता है रोशनी जोगिन्दर नगर, 31 अगस्त-राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के तहत गोलवां गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रधान गोलवां धनी राम में की। इस बारे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल शशी कुमार ने बताया कि शिविर में लोगों को नेत्रदान करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि नेत्रदान किसी भी उम्र में किया जा सकता है लेकिन 10 से  50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की आंखें ज्यादा उपयोगी होती हैं। किसी भी व्यक्ति की आंखें उसकी मृत्यु के 6 घंटे के भीतर पुन: काम में लाई जा सकती है, जबकि नेत्र बैंक में दान की हुई आंखों को 45 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। यदि व्यक्ति मृत्यु के बाद अपनी आंखों को दान करता है तो वह दो व्यक्तियों की आंखों को रोशनी दे सकता है। उन्होने बताया कि हार्ट अटैक, लकवा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अस्थमा, मूत्र संबंधी रोग इत्यादि के कारण मरने वाला व्यक्ति भी अपनी आंखें दान दे सकता है ...

दो जिलों को जोड़ेगा विनवा खड्ड पर बन रहा बल्ह बजूरी पुल, आवागमन होगा सुगम

Image
वीडियो जरूर देखें दो जिलों को जोड़ेगा विनवा खड्ड पर बन रहा बल्ह बजूरी पुल, आवागमन होगा सुगम 6.25 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहा है पुल, दिसम्बर 2021 तक पूरा होगा कार्य जोगिन्दर नगर, 31 अगस्त-मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमथला (लडभड़ोल) तथा कांगड़ा जिला के तहत ढण्डोल (चढिय़ार क्षेत्र)के बीच निर्माणाधीन विनवा खड्ड पर बल्ह बजूरी पुल के पूरा होने से न केवल दोनों जिलों के हजारों लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दोनों जिलों के कई गांव के बीच दूरी का फासला भी कम होगा। विनवा खड्ड पर लगभग सवा 6 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहे इस पुल का 95 प्रतिशत कार्य मुकम्मल कर लिया गया है तथा दिसम्बर, 2021 तक यह पुल वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। विनवा नदी पर ढण्डोल के समीप बल्ह बजूरी में निर्मित किये जा रहे इस पुल के पूरी तरह तैयार हो जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा के लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़, दिल्ली सहित हमीरपुर, जयसिंहपुर, चढियार व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के बीच आने जाने की दूरी कम होगी। इससे न केवल लोगों का पैसा बचे...

ठाणागढ के समीप सडक पर पत्थर गिरने से यातायात रहा बाधित लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को किया बहाल

Image
  ठाणागढ के समीप सडक पर पत्थर गिरने से यातायात रहा बाधित लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को किया बहाल क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कुछ मार्ग अवरुद्ध हुए हैं जिसके चलते जोगिंदर नगर सरकाघाट राज्य मार्ग में ठाणागढ के समीप सड़क पर पत्थर गिरने के कारण करीब एक घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा।बता दें कि करीब 2:00 बजे के आसपास यह मार्ग अवरुद्ध रहा।वही टौणीदेवी के नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल भी इस मार्ग में जा रहे तो इसी दौरान उनकी गाड़ी में भी पत्थर गिरने से वह बाल-बाल बचे और वह काफी देर फंसे रहे।वहीं इसके अलावा पिछले कल भी ठाणागढ में भारी भरकम पत्थर गिरने से मार्ग लगभग 3 घंटे अवरुद्ध रहा था वहीं इसके साथ ही तुलाह में भी ल्हासा से गिरने से मार्ग कुछ घंटे अवरुद्ध रहा।इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लोगों द्वारा सूचित किया गया जिसके बाद विभाग द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन को भेजा गया जिसके बाद मार्गों को बहाल कर दिया गया है।इस बारे में लोक निर्माण विभाग नेरी सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता किशोरी लाल चौहान ने कहा कि मोके पर जेसीबी मशीन को भेज कर मार्ग को खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके ...

उप स्वास्थ्य केंद्र भगेहङ में स्थाई स्वास्थ्य कर्मचारी ना होने के कारण लोग कर रहे दिक्कत का सामना!

Image
 उप स्वास्थ्य केन्द्र भगेहड बारे प्रस्ताव! दिनांक 21-8-2021 प्रस्ताव 4 पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भगेड, जिसके तहत गांव गटेड स्नेहड, पट्टा, हरड क्लै हठू, गाहरु, दमण खजूर, लकरेन्ड, भगेहङ लंगेसर कसैहडा, सिल्ट, क्वार बोहल, नागन आदि गांव आते हैं। इस उप स्वास्थ्य केन्द्र में सन् 2019 आज दिन तक कोई भी कर्मचारी स्थाई रूप से कार्यरत नहीं है। जब यहां पर टीकाकरण होता है तभी यहां पर कोई कर्मचारी आता है। आजकल बरसात का मौसम हैं कई लोग बीमार हो रहे हैं। किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई दवाई बगैरा लेनी हो तो उन्हें या तो जो० नगर पड़ता या लडभङोल  जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र तो खोल दिया गया है लेकिन यहाँ कोई भी कर्मचारी न होने के कारण लोगों को असविधा का सामना करना पड़ता है। अत: माननीय अप मण्डलाधिकारी (मा०) जो० नगर जी से प्रस्ताव द्वारा अनुरोध है कि इसके बारे उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस उप स्वास्थ्य केन्द्र में Permanent staff भेजा जाये। प्रतिलिपि :: तहसीलदार महोदया, तहसील लडभडोल जी की सेवा में आगामी कार्यवाही हेतु...

लडभङोल के सिमस के मनीष राय ने गया हिंदी रैप "बेफिक्रा"!

Image
                     यूट्यूब वीडियो जरूर देखें।     लडभड़ोल क्षेत्र में रैप युग की शुरुआत करने वाले रैपर मनीष राय उर्फ (antisoul) ने अपना एक हिंदी रैप बेफिकरा गाना लांच कर दिया है।सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी रैपर का जलवा छाया हुआ है।19 वर्षीय मनीष राय उर्फ़ antisoul का यह रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचा रहा है।लोगों ने इन रैपर की क्रियेटिविटी की तारीफ की है।इन्होंने प्रोफेशनल रैपर स्टाइल में इस रैप सॉन्ग को तैयार किया है।गाने का टाइटल बेफिकरा है। और यह गाना एक रैप सॉन्ग है।खास बात ये है कि इस गाने को मनीष राय उर्फ (antisoul) ने खुद ही लिखा है और खुद ही आवाज़ दी है।बता दें कि मनीष राय (anti soul) मूल रुप से लडभड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव से संबध रखते है।सोशल मिडिया पर यह आते ही यह गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है।उन्होंने कहा कि वह रैप के नक्शेकदम पर चलकर नाम कमाना चाहते है।बता दें की लगभग 2 महीने पहले भी मनीष राय ने एक रैप सांग तैयार किया था।वहीं उन्होंने बत...

COVID SAMPLING! ग्राम पंचायत खद्दर, लांगणा में 241 लोगों की हुई सेंपलिंग, एक व्यक्ति पॉजिटिव!

Image
स्वास्थ्य खंड लडभडोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत खददर लांगणा और टिकरी मुशेहरा में शुक्रवार को रेपिड एंटीजन के तहत 241 लोगों की सैंपलिंग की गई जिसमें एक रिपोर्ट पोस्ट ही पाई गई है।कोरोना कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर रोहित चौहान ने शुक्रवार को बताया कि ग्राम पंचायत खददर लांगणा टिकरी मुशेहर में कोरोना के सैंपल लिए गए।उन्होंने बताया कि एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ विशाल शर्मा के आदेश अनुसार इन ग्राम पंचायतों में लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें खददर में 91 में से 1एक पोस्टिव जबकि 90 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लांगणा में 108 और टिकरी मुशेहरा में 42 इन सब की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के दौरान एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ विशाल शर्मा ने मौके पर जाकर हो रही सैंपलिंग का निरीक्षण भी किया।

लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के गांव सैंठी में गत रात्रि घर में सोए हुए एक नाबालिक पर अचानक सांप के डंक मारने से घायल करने का मामला सामने आया है।

Image
                          संकेतिक फोटो लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के गांव सैंठी में गत रात्रि घर में सोए हुए एक नाबालिक पर अचानक सांप के डंक मारने से घायल करने का मामला सामने आया है।आपको बता दें कि 17 वर्षीय हिमांशु पुत्र ओंकार जब अपने घर पर रात्रि करीब 1 बजे के करीब सो रहा था तो अचानक उसको सांप ने दाएं हाथ पर डंक मारा जिसके बाद  नाबालिग ने परवाह न करते हुए सोने का प्रयास किया तो दोबारा सांप ने बाएं हाथ पर भी डंक मारा। इसके बाद नाबालिक ने तुरंत अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा में कॉल की तो 108 हेल्पलाइन से जवाब आया कि इस समय उनको 108 एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकती है। जिसके बाद परिजनों द्वारा नाबालिग को निजी गाड़ी द्वारा सिविल अस्पताल बैजनाथ लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा नाबालिग को ट्रीटमेंट देने के बाद तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।नाबालिग के फूफा जापान सिंह ने बताया कि हिमांशु को आईसीयू म...

एस ओ एस एग्जाम 20 अगस्त से होंगे शुरू, पेपर देने वाले विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड!

Image
 सभी SOS के विद्यार्थी जिन्होंने अप्रैल 2021 में बोर्ड के पेपर देने थे , पर covid की वजह से पेपर नहीं दे पाए थे , अब उनके पेपर 20 अगस्त से शुरू हो रहे हैं ।   पेपर देने वाले विद्यार्थी अपना admit कार्ड बोर्ड की website से डाउनलोड कर लें।  अधिक जानकारी के लिए स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।  

महत्वपूर्ण सूचना! भगेहङ, सिमस, तैण, भ्रां , ऊटपुर में 19 अगस्त को विद्युत सेवा आंशिक रूप से रहेगी बाधित!

Image
  विद्युत उप मंडल लडभडोल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में HT लाइन 11 केवी के रखरखाव के चलते आने वाले फीडर के अंतर्गत भगेहड सिमस ऊटपुर सांडापतन खददर भ्रां तैण में आवश्यक के कार्य हेतु गुरुवार 19 अगस्त को विद्युत सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी लडभडोल में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामलाल नायक ने बुधवार को लडभडोल में कहा कि HT लाइन 11केवी की मरम्मत हेतु सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि HT लाइन 11 केवी में मुरम्मत कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि समय अवधि से थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है। कहा कि संयम बनाकर रखें।  

20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ज़ी की जयंती के अवसर पर देश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल् की अध्यक्षता में श्री राम कला मंच जोगिंदर नगर में सुबह 9:30 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Image
 ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की आने वाले 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ज़ी की जयंती के अवसर पर देश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल् की अध्यक्षता में श्री राम कला मंच जोगिंदर नगर में सुबह 9:30 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल और ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और रक्तदान भी करेंगे। स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को पूरे भारत वर्ष में भारत के आधुनिक निर्माता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने भारत में कंप्यूटर क्रांति लायी, पंचायती राज संगठनों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई तथा युवाओं के लिए मतदान करने की उम्र घटाकर उनको भी देश के विकास ने भागीदार बनने का अहम अवसर प्रदान किया। क्षेत्र की समस्त जनता से भी आग्रह रहेगा कि वह भी इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बने।  

लडभङोल के चेलचतरा में एक दुकान से 5 बोतल देसी शराब हुई बरामद!

Image
  संकेतिक फोटो आबकारी अधिनियम का मामला दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गाँव चेलचतरा डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर राजेश कुमार के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आज माननीय विधायक प्रकाश राणा जी ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए वह काम कर दिए जो पूर्व में रहे मंत्री और नेता नहीं कर पाए।

Image
  1.आज सिमस- नैला-ग्वाला सड़क के विस्तारीकरण हेतु 4 करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति सरकार के माध्यम से दिलवाई। 2. भालरिहड़ा कूट- खेतडु, निमेलरी गंगोटी सड़क हेतु 6 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति। 3. जलाड़, कोछु, रोपड़ी, डुघली सड़क हेतु 6 करोड़ 31 लाख रुपये की स्वीकृत। 4. कुनी, कतकल, भलारा, रैंस सड़क हेतु 4 करोड़ 77 लाख रुपये की स्वीकृत। 5. पंडौल, पट्टनु तथा पट्टनु नाला ब्रिज हेतु 4 करोड़ 74 लाख रुपये की स्वीकृत। 6. रक्तल, चघेहड़, बनगोटा, चकरोड, खद्दर सड़क हेतु 2 करोड़ 70 लाख रुपये की स्वीकृत। यह तो आपको सिर्फ लोक निर्माण के कार्यों की स्वीकृत बताई जो आज माननीय विधायक प्रकाश राणा जी ने शिमला से स्वीकृत करवाई। 1. लांगना पंचयात के कोटला गांव में व्यास नदी के किनारे फ्लड प्रोटेक्शन वाल हेतु 7 करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृत माननीय विधायक प्रकाश राणा जी ने दिलवाई। 2. लांगना में व्यास नदी के किनारे फ्लड प्रोटेक्शन वाल हेतु 7 करोड़ 46 लाख रुपये की स्वीकृत। 3.तुल्लाह पंचयात के कोठी गांव में फ्लड प्रोटेक्शन वाल हेतु 7 करोड़ 48 लाख रुपये की स्वीकृति। 8 तारिक को जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जयरा...