Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल पुलिस चौकी में पशु क्रूरता अधिनियम का मामला!

Image
                                     संकेतिक फोटो अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 06.07.2021 अधीन धारा 12 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तिलकराज सुपुत्र स्व0 श्री मंगलराम निवासी कोठी डाकघर खडीहर-ठारा तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.2021 को शुक्रूराम सुपुत्र श्री अच्छरु राम निवासी कोठी ने शिकायतकर्ता की गाय के साथ क्रूरता की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :-  82196-29393 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर...

लडभडोल में Bsnl ब्रॉडबैंड सेवाओं को बाधित करने की अज्ञात तत्वों द्वारा की जा रही कोशिश

Image
लड़भडोल में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सर्विस को बाधित करने की हो रही कोशिश अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा रोजाना बी एस एन एल ब्रॉड बैंड सर्विस की मेन फाइबर को काटा जा रहा है।तहसील क्षेत्र लड़ भडोल में ब्रॉड बैंड के सेवाएं देने वाले बी एस एन एल की तारों को रोजाना किसी शरारती तत्व द्वारा कटा जा रहा है। जिससे क्षेत्र में ब्रॉड बैंड की सेवाएं बाधित हो रही हैं। तहसील कार्यालय, स्कूल,हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर बैंक, पोस्ट ऑफिस, लोक मित्र केंद्र, घरेलू उपभोगता, आनलाइन क्लासिस लगा रहे बच्चे आदि कई लोग इस के कारण परेशान हो रहे हैं। विभाग के कर्मचारी रोजाना तारों को जोड़ते हैं लेकिन शरारती तत्व दिन दहाड़े इन तारों को तोड़ रफू चक्कर हो जाते हैं। विभाग ने इस बाबत लड़भडोल पुलिस चौकी में रिपोर्ट भी लिखवाई है।लेकिन पुलिस अभी उस शरारती तत्व को पकड़ नही पाई है। बी एस एन एल जे टी ओ सुरेंद्र पाल का कहना है की ये शरारती तत्त्व पंडोल से लेकर भडोल के बीच में ही कही न कही सड़क के किनारे तारों को नुकसान पहुंचा रहा है।विभाग ने इस बाबत पुलिस चौकी लड़भडोल में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

लडभड़ोल :- खन्ड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के सौजन्य से मंगलवार को खन्ड के करसाल गांव मे विश्व जुनोसिस दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता बीडीसी सदस्या मधु बाला ने की।

Image
  लडभड़ोल :- खन्ड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के सौजन्य से मंगलवार को खन्ड के करसाल  गांव मे विश्व जुनोसिस दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता बीडीसी सदस्या मधु बाला ने की। इस दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिक्षक शशी कुमार ने बताया गया जानवरों से हमें बिमारियां होती है जैसे जानवरों के  खंरोच लगाने से या उनके साथ खेलने से या उनके साथ सोने से निम्न बीमारियाँ होती है जैसे कैच स्क्रैच बीमारी, रिगंकम, पिसूटोसिस, बुसलिसिस, मैड काऊ बीमारी, रेनीज, टोक्सोफ्लमोसिस Escherichi'a coli Plague से अन्य बीमारियां हो सकती है। तो हमें चाहिए कि पशुओं व जानवरों को हाथ लगाने के बाद हाथ धोने चाहिये व बिल्लियों, कुत्तो, नेवलो, के साथ खेलना नही चाहिए, जब भी यह खरोंच लगा है तो एकदम अस्पताल में जाये और उपचार करवाये जैसे अगर कोई कुता बिल्ली व अन्य जानवर काट जाये तो गुड वगैरा ना बनाये केवल हस्पताल मे ही इलाज करवाएं और पूरा टीकाकरण करवाये। इस अवसर पर डॉक्टर अमित  ने बताया कि कुछ बीमारियां जानवरो से  नुमनुष्यों मे और मनुष्यों जानवरों में होती है। जैसे मस्से, एन्चैक्स, आदि और इसका समयानुसार मनुष्यों व...

लडभङोल पुलिस चौकी में सिमस गांव से दर्ज हुआ मारपीट का मामला!

Image
  1अभियोग संख्या 112/2021 दिनांक 05.07.2021 अधीन धारा 323,325,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अरुण कुमार सुपुत्र श्री हिमाल चन्द निवासी सीमस डाकघर सीमस तहसील लडभडोल जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.06.2021 को विकास उर्फ सन्नी सुपुत्र श्री वासुदेव निवासी सीमस ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने  की धमकी  दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :-  82196-29393 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्...

लांगणा समोण के 2 निवासियों से पुलिस ने बरामद की 126 ग्राम चरस!

Image
        ।                    संकेतिक फोटो   अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 05.07.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  झटिंगरी में मौजूद था तो कार न0 ( एच0पी011-6482) की तलाशी लेने पर राजेश कुमार सुपुत्र श्री मोहन लाल निवासी सामौण डाकघऱ लांगणा तहसील जोगिन्द्रनगर व रोहित कुमार सुपुत्र श्री अच्छर सिंह निवासी समौण डाकघर लांगणा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0  के कब्जा से  126 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :-  82196-29393 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और...

कोलंग पंचायत के गदयाड़ा निवासी एक युवक ने अपने घर से कुछ दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

Image
  लडभड़ोल :-  तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलंग के गांव गदयाड़ा में एक युवक द्वारा पेड़ के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गदया ड़ा निवासी पृथ्वीराज आयु 34 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह ने अपने घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पेड़ के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली इस इस बात का पता उस वक्त चला जब मंगलवार सुबह गांव का कोई व्यक्ति  पशुओं के लिए चारा लाने के लिए जा रहा था तो उसने ने पेड़ के साथ एइ शव को लटके हुए देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही लडभड़ोल  पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई पृथ्वीराज ने खुदकुशी क्यों कि इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है

खंड चिकित्सालय लडभङोल ब्लाक के अंतर्गत 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का किया गया कोविड टीकाकरण!

Image
  खंड चिकित्सालय लडभडोल ब्लॉक के अंतर्गत  सोमवार को 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया।जिसमें 1501 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया।जिसमें सिविल अस्पताल लडभडोल पीएचसी  मकरीडी,चौंतड़ा में टीकाकरण गया।वहीं लोगों ने इस टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।मामले की पुष्टि करते हुए बीएमओ लडभडोल अरुणा कुमारी ने कहा की लडभडोल ब्लॉक के अंतर्गत 1501 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि 45 से 60 वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण लगातार है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटरों में लोग संयम बना के रखे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा

लडभङोल मे जमथला निवासी की दुकान से 6 बोतल देसी शराब हुई बरामद!

Image
 1       अभियोग संख्या 110/2021 दिनांकल 04.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शीराम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लडभडोल में मौजूद था तो निवासी जमथला डाकघर लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर लडभङोल पुलिस ने काटे 26 लोगों के चालान!

Image
  लडभडोल पुलिस चौकी की टीम बाजार में पूरे एक्शन मूड में दिख रही है सोमवार को लडभडोल पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के  चालान काटे है।लडभडोल पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत 26 लोगों के चालान काटे गए हैं जिसमें ₹4000 जुर्माना वसूला गया है।उन्होंने कहा कि लगातार नाके लगाए जा रहे हैं और बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के भी चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में इधर-उधर गाड़ी पार्क करने वालों के भी समय-समय पर चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त लगातार जारी है।उन्होंने वाहन चालकों को चेताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।  

मतेहङ सड़क की टारिंग का काम करवाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने किया विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त!

Image
  मतेहड पंचायत मे पंडोल रोड से पीएनबी शाखा  मतेहड व डाकघर तक जो सडक पिछले एक दशक से जगह जगह से उखडी हुई  थी  जिस कारण ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पडता था जगह जगह गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो यह रास्ता बहुत ही खतरनाक हो गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुऐ ग्रांम पंचायत मतेहड पंचायत के प्रधान, उप प्रधान व  सभी वार्ड प्रतिनिधि माननीय विधायक  श्री प्रकाश राणा जी से मिले और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया की बरसात का मौसम आ रहा है तथा यह रास्ता और भी खराब हो जाएगा तथा अप्रिय घटना होने की संभावना बढ़ जाएगी। विधायक महोदय जी ने इस समस्या की गंभीरता को समझते हुऐ तुरंत  कार्यवाही  करते हुये आज इस सडक में टारिंग का काम शुरू करवा दिया जो की आज पूरा हो गया है। अत: अब यह रास्ता जनता के लिए सुचारू रूप से शुरू हो गया है। जो थोडा सा रास्ता पक्का ना होने के कारण अभी रह गया है  उसका काम भी शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों ने कहा की हम ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सभी ग्रामीणों की तरफ से विधायक महोदय का धन्यवाद करते हैं। STAY A...

लडभङोल के पीहङ गांव से मारपीट का एक मामला पुलिस में हुआ दर्ज!

Image
  अभियोग संख्या105/21 दिनांक 02-07-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण कुमार सपुत्र श्री भुरी सिंह निवासी गांव पिहड़ डाकघर बसोना तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.07.2021 को  रणवीर कुमार सपुत्र श्री सरवन कुमार और शीला देवी पत्नी श्री सरवन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर व गाली-गलोच  करके उसके मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :-82196-29393 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को...

त्रिवेणी महिला मंडल ऊटपुर के भवन निर्माण को देंगे समुचित धनराशि-प्रकाश राणा त्रिवेणी महिला मंडल ऊटपुर के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से की मुलाकात, गतिविधियां चलाने को दिये 25 हजार

Image
  लडभड़ोल, 03 जुलाई-जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि त्रिवेणी महिला मंडल ऊटपुर के भवन निर्माण के लिए समुचित धनराशि मुहैया करवाई जाएगी। उन्होने महिला मंडल प्रतिनिधियों से महिला मंडल के नाम जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया ताकि भवन निर्माण को जल्द से जल्द धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। प्रकाश राणा आज उनके निवास स्थान गोलवां में त्रिवेणी महिला मंडल की प्रधान पवना देवी की अगुवाई में मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिल मोर्चा की सदस्य रीमा राणा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। उन्होने ऊटपुर पंचायत के अंतर्गत नवगठित त्रिवेणी महिला मंडल ऊटपुर को बधाई दी तथा कहा कि लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत संभवत: अब तक का गठित सबसे बड़ा महिला मंडल है जिसमें वर्तमान में 74 सदस्य हैं। उन्होने महिला मंडल से अपनी सदस्यता को आने वाले समय में 100 तक करने का भी आहवान किया। साथ ही कहा कि महिला मंडल भवन निर्माण के लिए उनके पास धन की कोई कमी नहीं है तथा जमीन उपलब्ध हो जाने पर भवन निर्माण को धनराशि मुहैया करवा दी जाएगी। विधायक प्रकाश राणा ने नवगठित त्रिवेणी महिला मंडल क...

लडभडोल में शनिवार को पूर्ण रूप से विद्युत सेवा रहेगी बाधित-विद्युत विभाग सहायक अभियंता रामलाल नायक

Image
  विद्युत उप मंडल लडभडोल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 11केवी के अंतर्गत दघोन से लेकर भगेहड गारू में आवश्यक के कार्य हेतु  शनिवार को विद्युत सेवा पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।लडभडोल में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामलाल नायक ने शुक्रवार को लडभडोल में कहा कि 11 केवी लाइनो की मरम्मत हेतु सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इन 11 केवी लाइनों के आसपास पेड़ों की काट छांट की जाएगी।उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।  

बधाई हो! जमथला निवासी सूबेदार कश्मीर सिंह हुए सेवानिवृत्!

Image
 गांव जमथला से सूबेदार कश्मीर सिंह सेना में 28 साल अपनी सेवाएं दे कर रिहायड हुए हैं । सूबेदार कश्मीर सिंह सूबेदार पद पर थे। उनकी घर आने कि वापसी में गांव वालों ने जोर-दार स्वागत किया!LADBHAROLNEWS की तरफ से सेवानिवृत्त सूबेदार कश्मीर सिंह और उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM      

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर स्थानीय पुलिस ने काटे 23 लोगों के चालान!

Image
  लडभड़ोल पुलिस कर्मचारी ने मोके पर 23 लोगो के चालान काटे है,लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने  शुक्रवार को पुष्टि करते हुए बताया कि यातायात अवैध खनन सहित नो सोमकिंग करने वालो के मोके पर चालान काटे गए हैं,उन्होंने कहा कि यातायात की अवहेलना करने वालों में 12 लोगों के चालान काटे गए हैं वहीं खड रेत बजरी ले जाते वक्त पांच चालान मौके पर काटे गए हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान मे स्मोकिंग कर रहे हैं 6 लोगों के चालान काटे हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर गश्त जारी है और समय-2 पर चालान जारी हैं।उन्होंने कहा कि जिन के चालान काटे गए हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी

ठाकुर प्रताप सिंह होंगे अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल के प्रधानाचार्य! वासुदेव जसवाल हुए सेवानिवृत्!

Image
  लडभड़ोल :- तहसील मुख्यालय लडभड़ोल की स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल से बीते बुधवार 30 जून को स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल के सेवानिवृत्त होने के अगले ही दिन नए प्रधानाचार्य ठाकुर प्रताप सिंह द्वारा कार्यभार संभाल लिया गया है। इससे पहले ठाकुर प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर मे भी बतौर प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत थे, ठाकुर प्रताप सिंह के द्वारा लडभड़ोल स्कूल का कार्यभार संभालने पर समस्त स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।LADBHAROLNEWS की तरफ से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल तथा विद्यालय के नए प्रधानाचार्य ठाकुर प्रताप सिंह के कार्यभार संभालने पर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं!

जरूरी सूचना! सिविल हॉस्पिटल लडभङोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतङा और मकरीङी में सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन!

Image
  जरूरी सूचना लडभड़ोल की जनता को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 30 जून 2021 सिविल हॉस्पिटल लडभड़ोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौतंडा वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकरीडी में 45+वर्ग आयु के लोगों को पहली व दूसरी खुराक F.L.W व,H.C W को पहली व दूसरी  30-06-2021 को खुराक लगेगी ध्यान रहे 18+वर्ग के किसी भी श्रेणी की वैक्सीनेशन नहीं होगी यह सूचना सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें। और दूध पिलाने वाली मां भी टीका लगवा सकती है ध्यान रहे बच्चे का कार्ड और बच्चे की मां का आधार कार्ड साथ में लाये।  STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डा...

बधाई हो! लडभङोल के बलबीर जसवाल डीएसपी पद से पदोन्नत होकर बने एएसपी!

Image
  लड भडोल :- तहसील लड भड़ोल की स्थानीय ग्राम पंचायत सिमस के गांव सिमस निवासी बलबीर जसवाल को प्रदेश सरकार द्वारा डीएसपी पद से पदोनित कर एएसपी बनाए जाने पर लड़भड़ोल क्षेत्र के लोगों  में खुशी की लहर है। बलबीर जसवाल की पदोनत्ति पर स्थानीय महा माया सभा भडोल, व्यापार मण्डल लड भड़ोल, युवक मंडल  सिमस तथा सिमसा  गांव संतोष जसवाल पवन जसवाल ज्योति जसवाल प्रधान विवेक जसवाल नागेश्वर युवक मंडल भड़ोल सदस्यों सहित गांव निवासी विकास उपाध्याय राजिन्द्र सिंह, सुधीर शर्मा, प्रवीन शर्मा, रणजीत चौहान, जितेन शर्मा, ज्ञानचन्द, नेहर सिंह, · विनोद कुमार, आंचल शर्मा, राजीद खान, कुशल कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने जसवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी है। बता दे बलबीर जसवाल मौजूदा समय में बतौर डीएसपी राज्य विजलेंस धर्मशाला (कांगडा ) मे सेवारत है। पुलिस विभाग मे बलबीर जसवाल का अबतक का सेवाकाल सराहनीय रहा है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क कर...

सिविल अस्पताल लडभडोल में सभी डॉक्टरों द्वारा एनपीए को बेसिक पे में न जोड़ने व पंजाब सरकार द्वारा डॉक्टर का एनपीए 25 से 20 प्रतिशत करने को लेकर सोमवार को 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के रूप में हड़ताल की गई।

Image
    सिविल अस्पताल लडभडोल में के सभी डॉक्टरों द्वारा एनपीए को बेसिक पे में न जोड़ने व पंजाब सरकार द्वारा डॉक्टर का एनपीए 25 से 20 प्रतिशत करने को लेकर सोमवार को 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के रूप में हड़ताल की गई। इस दौरान अस्पताल में आने वाले सैकड़ों मरीजों को डॉक्टरों की इस हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ा। पेन डाउन स्ट्राइक में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित  चौहान डॉक्टर अदिति अवस्थी डॉक्टर पुरजन्य भटनागर डॉक्टर मनीषा वर्मा डॉक्टर करण मिश्रा और डॉ अंकुर ने भाग लिया।सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तक चली डॉक्टरों की स्ट्राइक के दौरान लडभडोल क्षेत्र सहित दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले सैकड़ों मरीजों को 2 घंटे तक अपनी बीमारी को दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ा।इस दौरान बहुत सारे मरीजों ने डॉक्टरों की इस हड़ताल को लेकर नाराजगी भी जताई।  

लडभङोल के बसोना में एक दुकान से 6 बोतल अवैध शराब की हुई बरामद!

Image
                               संकेतिक फोटो अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 25-06-2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.02021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बसोना में मौजूद था तो एक स्थानीय निवासी बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

खड़ीहार पंचायत की छाम हरिजन बस्ती को जल्द सडक़ से जोड़ेंगे-प्रकाश राणा

Image
जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा जी क्या कह रहे हैं ध्यान से सुने।   खड़ीहार पंचायत की छाम हरिजन बस्ती को जल्द सडक़ से जोड़ेंगे-प्रकाश राणा खड़ीहार पंचायत के जन प्रतिनिधि मंडल ने विधायक प्रकाश राणा से की मुलाकात, बताई समस्याएं जोगिन्दर नगर, 26 जून-जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खड़ीहार की हरिजन बस्ती छाम को जल्द एंबुलेंस सडक़ से जोड़ा जाएगा। उन्होने बताया कि कुंड-छाम वाया जानू संपर्क सडक़ निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जमीन की एनओसी उपलब्ध करवा दी है तथा जल्द ही सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इस सडक़ के बनने से गांव के लगभग 30 परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा। प्रकाश राणा आज उनके निवास स्थान गोलवां में खड़ीहार पंचायत प्रधान मनोहर की अगुवाई में मिलने पहुंचे जन प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को सुनने के दौरान बोल रहे थे।   उन्होने बताया कि हरिजन बस्ती छाम में पानी की समस्या को भी जल्द दूर करने को पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि खड़ीहार जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की एक पिछड़ी ग्राम पंचायत ...

महत्वपूर्ण सूचना! ऊहल परियोजना चुल्ला में निरीक्षण हेतू टनल को खाली करने का कार्य हो रहा है शुरू! परियोजना के आस पास मवेशीयों और स्वयं जाने से करें परहेज!

Image
                कानूगो अमरनाथ लडभडोल कार्यालय कानूगो अमरनाथ ने शुक्रवार को लडभडोल में कहा कि ऊहल चरण तृतीय परियोजना  चुल्ला में  टनल सुरंग की निरीक्षण हेतु टनल को खाली करने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह करीब 60 दिनों तक यह कार्य प्रगति पर रहेगा जिस कारण आसपास रह रहे जनता को सूचित किया जाता है कि ऊहल चरण तृतीय परियोजना के टनल सर्ज साफट और पेन स्टॉक के आसपास ना जाएं एवं अपने पशुओं और मवेशियों को भी टनल सर्ज साफट और पेनस्टाक के आसपास ना जाने दें ताकि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना ...

बुधवार को जोगिन्दर नगर उपमंडल की 13 ग्राम पंचायतों में होगा कोविड टीकाकरण

Image
  जोगिन्दर नगर, 22 जून -बुधवार यानि कि 23 जून को जोगिन्दर नगर उपमंडल की 13 ग्राम पंचायतों में 18 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें पधर चिकित्सा खंड के अंतर्गत पांच जबकि लडभड़ोल चिकित्सा खंड के तहत 8 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इस बात की जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार शेड्यूल के तहत बुधवार यानि की 23 जून को जोगिन्दर नगर उपमंडल की 13 ग्राम पंचायतों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिनमें चिकित्सा खंड पधर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र मसौली के तहत ग्राम पंचायत निचला गरोडू, ग्राम पंचायत बाता-री-बयूंह, उप स्वास्थ्य केंद्र गुम्मा के तहत ग्राम पंचायत कधार, उप स्वास्थ्य केंद्र बल्ह जौली के तहत ग्राम पंचायत बल्ह तथा उप स्वास्थ्य केंद्र हराबाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोपा पधर शामिल है। इसी तरह चिकित्सा खंड लडभड़ोल के तहत ग्राम पंचायत सगनेहड, चौंतड़ा, रोपडी कलैहडू, धार, त्रैम्बली, ऊपरीधार, रोपड़ी तथा गोलवां में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहले आओ पहले पा...

अंकित शर्मा बने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट किया जोगिन्दर नगर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन

Image
लांगणा , 21 जून (राजमल) हमेशा की तरह वीरों की देवभूमि हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने इस बार भी भारत में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उपमंडल जोगिंदरनगर के अन्तर्गत लांगणा पंचायत के चिम्हणू गाँव के अंकित शर्मा सपुत्र सुरेंद्र शर्मा, ने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट बनकर प्रदेश व समूचे जोगिंदर नगर के साथ गांव व परिवार का नाम रोशन किया है। अंकित शर्मा के पिता जी सुरेंद्र शर्मा,  दिल्ली मे हैवेल्स कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। माता सुमन शर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई अभी स्कूल मे पढ़ रहा है। अंकित शर्मा चिमहनु गांव के स्वर्गीय शास्त्री गुरुदेव शर्मा के पोते हैं | अंकित शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा पहली से लेकर एम सी ए तक की सम्पूर्ण शिक्षा दिल्ली से ग्रहण की है। अंकित शर्मा ने भारतीय नेवल अकादमी एजिमाला( केरल )से अपना प्रशिक्षण ग्रहण किया। अंकित शर्मा ने बताया कि उन्हें सेना में भर्ती होने की प्रेरणा उनके नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज ,ग्राम झमेहड़ व मामा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डी .आई .जी )अरुण भारद्वाज  से मिली , क्योंकि जब भ...

एकल विद्यालय की आचार्य ने बच्चों से करवाया योगा आंगनबाड़ी केंद्र लांगणा में योग शिक्षक ठाकुर सिंह वर्मा ने करवाई योग क्रियाएँ

Image
लांगणा , 21 जून (राजमल) लांगणा पंचायत के विभिन्न स्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा के कार्यक्रम आयोजित किए गए | एकल विद्यालय क्योना की आचार्य कुन्ती देवी ने उपस्थित बच्चों को योग क्रियायें करवाई तथा बच्चों को समझाते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही उत्तम धन है | योग करने से व्यक्ति का शारिरिक , मानसिक और बौद्धिक विकास होता है | इन योग क्रियायों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें तथा रोजाना सुबह अपने परिवार वालों के साथ योग करके स्वस्थ रहें | आंगनबाड़ी केंद्र लांगणा में करवाई योग क्रियाएं  ग्राम पंचायत लांगणा के आंगनवाड़ी केंद्र लांगणा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | भारत सरकार आयुष विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार ठाकुर सिंह वर्मा योग शिक्षक पतंजलि  योग समिति ने बताया कि शरीर के विभिन्न अंगों को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है | यौगिक क्रियाएं जैसे कपालभाति, अनुलोम- विलोम, भ्रामरी, शीतली, ध्यान, व कंधों- घुटनों, कमर, पेट, पीठ आदि की क्रियाओं पर बारीकी से बताया गया | उन्होंने बताया कि लोगों का योग के प्रति विशेषकर कोरोना काल के दौरान  क...

ग्रामीण स्तर पर 18-44 आयु वर्ग टीकाकरण को सोमवार से चलेगा अभियान-अमित मैहरा कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में बोले एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 20 जून-उपमंडलाधिकारी नागरिक (एसडीएम) जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण को लेकर सोमवार से विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत ग्रामीण स्तर के 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी तथा टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकृत होने पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। एसडीएम वर्चुअल माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण को ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था को सरकार ने समाप्त कर दिया है तथा अब ग्रामीण स्तर पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। कोविड टीकाकरण को संबंधित टीकाकरण स्थल पर स्थापित हेल्प डैस्क के माध्यम से टोकन नम्बर जारी होंगे जिनके आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण केंद्र में एक दिन में केवल 100 लोगों का ही कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत ...