Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

BREAKING NEWS! लडभङोल के द्रमन-गोलवां के समीप एक ट्रैक्टर हुआ दुर्घटना का शिकार! घायलों में एक व्यक्ति लडभङोल से और एक बैजनाथ से है शामिल! पालमपुर हॉस्पिटल किया गया शिफ्ट!

Image
आज दिन को 3:00 बजे लडभङोल के द्रमन-गोलवां के समीप एक ट्रैक्टर सङक दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें दो लोग घायल हो गए और इन घायल लोगों को पालमपुर हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है। नायक तहसीलदार जी के अनुसार सूत्रों के अनुसार आज दिन को 3:00 बजे विकेश चौहान सुपुत्र बख्शी चंद निवासी गांव भ्रां और चालक सचिन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव चौबू इस दुर्घटना में घायल हो गए और उन्हें सब डिविजनल हॉस्पिटल पालमपुर शिफ्ट किया गया है। हम इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हैं और ईश्वर से इन दोनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ कामना करते हैं।   STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस ...

लडभङोल के बलोटू द्रोब के समीप एक कबूतर मिला संदिग्ध अवस्था में मृत! सूचना मिलने पर पशु चिकित्सालय की टीम ने लिया कब्जे में!

Image
 लडभडोल(मंडी)! लडभडोल क्षेत्र के गांव बलोटु में के समीप बलोटु दरोब  के रास्ते में संदिग्ध हालत में एक कबूतर मृत मिला है। जानकारी के अनुसार यह घटना करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है। एक स्थानीय व्यक्ति राकेश कुमार ने बताया कि जब वह अपने खेतों में काम कर रहा था तो एक कबतूर मृत अवस्था में पाया गया। राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने तुरंत वेटनरी हस्पताल लडभडोल के पशु चिकित्सालय में सूचित किया  जिस पर तुरंत अमल करते हुए पशु चिकित्सालय लडभडोल के चिकित्सक डॉ अमित करवानी अपनी टीम के साथ उस स्थान पर पहुंचे और मृतक कबतूर को अपने कब्जे में लिया। डॉक्टर अमित करवानी ने बताया कि हमारे पास किसी पक्षी के संदिग्ध में अवस्था में मृत पाय जाने का पहला केस है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को कोई जानवर या पक्षी मरे हुए मिलते हैं तो तुरंत वेटरनरी अस्पताल में सूचित करें। उन्होंने ये भी कहा कि लडभडोल में अभी तक कोई भी बर्ड पलू  का मामला नहीं आया हैं। इस मामले के बारे में हाई अथॉरिटी से बात की जाएगी तभी सैंपल प्रोसेस किया जाएगा। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM L...

लडभङोल पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर 26 लोगों के काटे चालान!

Image
  लडभड़ोल पुलिस ने मोके पर 26 लोगो के चालान काटे है। लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी  जोगिन्दर सिंह जरयाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि यातायात अवैध खनन सहित नो सोमकिंग करने वालो के मोके पर चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात की अवहेलना करने वालों में 10 लोगों के चालान काटे गए हैं। उसी के साथ ही कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं खच्चरों में कुछ लोग अवैध रूप से खडड से रेता बजरी ले जा रहे थे,जिनका मौके पर पहुंच कर जिसमें मौके में 10 लोगो के अवैध  खनन  के चालान किये गए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान मे स्मोकिंग कर रहे हैं। 6 लोगों के चालान काटे हैं, चौकी प्रभारी ने बताया कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों क...

विद्युत उप मंडल मकरीङी के अंतर्गत विद्युत सेवा 2 दिन तक मुरम्मत कार्य के चलते रहेगी आंशिक रूप से बाधित!

Image
  सर्व साधारण जनता को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप मंडल मकरीड़ी के अंतर्गत आने वाली विद्युत अनुभाग द्राहल  तथा मकरीड़ी की बिजली 132kv उच्च तापीय लाइन बस्सी हमीरपुर फीडर के जरूरी मुरम्मत  के कारण दो  दिन  6 और 7 जनवरी को  सुबह 9:00 से सायं  5:00 बजे तक विद्युत सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी |  यह जानकारी मुकेश कुमार सहायक अभियंता विद्युत  उपमण्डल मकरीड़ी  ने दी | जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है |   धन्यवाद!  LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने...

10 जनवरी तक बिल करवाए जमा अन्यथा कटेगा कनेक्शन!

Image
 हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड विद्युत उपमंडल मकरीड़ी के अंतर्गत आने वाले कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा समय पर बिजली का बिल जमा न करवाने के कारण विभाग को उनका कनेक्शन काटने को मजबूर होना पड़ रहा है | उपमंडल मकरीड़ी के अंतर्गत इस समय लगभग 5553 विद्युत उपभोक्ता है , जिनमें से 198 ऐसे उपभोक्ता हैं जो समय पर अपना बिल जमा नहीं करवा रहे हैं | विद्युत विभाग उपमंडल मकरीड़ी  के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि 10 जनवरी तक सभी उपभोक्ता  अपना बिल जमा नहीं करवाते हैं तो उनके विधुत कनेक्शन काट दिए जाएंगे |  LADBHAROLNEWS के लिए लांगणा से पत्रकार राजमल राणा की रिपोर्ट| धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान क...

लडभङोल के बाग टौर गांव के एक दुकानदार से बरामद हुई देसी शराब की बोतलें!

Image
 लडभङोल के टौर गांव के एक दुकानदार से पुलिस को देसी शराब की बोतलें  बरामद हुई हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार अभियोग संख्या 04/2021 दिनांक 03.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ हुआ कि दिनांक 03.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाग में मौजूद था तो एक स्थानीय दुकानदार निवासी टौर बाग तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानका...

पंचायत चुनाव में 76924 नामांकन, किस्मत आजमाने के लिए इस बार युवा चेहरों की संख्या ज्यादा

Image
ग्रामीण संसद की राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए इस बार युवा चेहरों की संख्या ज्यादा हिमाचल के पंचायत चुनावों में इस बार 76924 लोगों ने नामांकन भरे हैं। प्रदेश के निर्वा्रचन विभाग के पास नामांकन पत्र भरने वाले सभी लोगों की विस्तृत रिपोर्ट पहुंच गई है। रविवार को इस रिपोर्ट का संकलन किया गया, जिसके बाद सामने आया कि इस बार प्रदेश में कुल 76924 लोग चुनावी मैदान में उतरे हैं। छह जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन रखा गया है, जिसके बाद कितने लोग मैदान में बचते हैं, यह साफ हो जाएगा। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में युवा चेहरों की ज्यादा संख्या है। वहीं, 50 फीसदी सीटों के आरक्षित होने के बावजूद कई स्थानों पर महिलाएं ओपन सीटों पर भी आगे आ गई हैं।  धीरे-धीरे अब प्रदेश में चुनाव का जोश बढ़ने लगा है। नामांकन के बाद चुनाव में कितने लोग बचते हैं, इसका पता छह जनवरी को चलेगा। जो आंकड़ा चुनाव आयोग से मिला है, उसके अनुसार जिला परिषद के लिए 964 लोग चुनाव मैदान में डटे हैं, वहीं पंचायत समिति के लिए 4409 लोग मैदान में हैं। प्रधान पद के लिए 15224 लोगों ने ताल ठोंकी है, वहीं उपप्रधानी के लिए 17432 लोग चुना...

जोगिंदर नगर में मनाली के दो स्कूटी सवार युवकों से बरामद हुई 90 ग्राम चरस!

Image
 राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी पठानकोट पर जोगिंदरनगर पुलिस ने स्कूटी सवार मनाली के दो युवकों को 90 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। वीरवार को मंडी पठानकोट राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर छाणग के समीप जोगिंदरनगर पुलिस ने प्रोबेशनल डीएसपी प्रणव चौहान की अगुवाई में नाका लगाया था। इस दौरान एक स्कूटी आई स्कूटी में दो युवक सवार थे। जब पुलिस ने शक के आधार पर स्कूटी सवार युवकों की तलाशी ली तो उनसे 90 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान चेंजिंन व टशीदुप चेरिंग निवासी मनाली के रूप में हुई है। डीएसपी लोकेंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी...

लडभङोल के बनान्दर के अखिलेश्वर महादेव मंदिर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता की हुई ओपनिंग! समाजसेवी कुलविंदर सिंह उर्फ बंटी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल!

Image
 लडभड़ोल के बनांदर में बुधवार को दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की अखिलेश्वर महादेव में ओपनिंग की गई। इस प्रतियोगिता में लडभड़ोल क्षेत्र से कई टीमों ने भाग ले रहीं हैं। इस दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ में बनांदर के रहने वाले समाजसेवी कुलविंदर सिंह बंटी बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। उन्होंने आयोजकों को 5100 रूपए अपनी और से दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग को अपनी खेल प्रतिभाओं को और निखारने का मौका प्राप्त होता है। साथ ही उनका शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से खेल को खेल की भावना से खेलने, अनुशासन बनाए रखने और रैफरी द्वारा दिये गये निर्णय का पालन करने का आह्वान किया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाल...

लडभड़ोल में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा! 17 लोगों के कटे चालान!

Image
 लडभड़ोल पुलिस ने यातायात और नो स्मोकिंग करने वालों 17 लोगों के चालान काटे हैं।लडभड़ोल पुलिस चौकी के प्रभारी जोगिंदर सिंह जरयाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि यातायात  की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसा गया है जिसके तहत मौके में 7 यातायात और 10 नो स्मोकिंग एरिया में स्मोक करने वालो के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।    ...

एक्सपायर हो रहे ड्राइविंग लाइसेंस अगले साल 31 मार्च तक रहेंगे वैध, सरकार ने गाड़ी मालिकों को दी राहत

Image
  कोरोना वायरस का ध्यान में रखते हुए रविवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी एक अहम घोषणा की है। मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत गाड़ी से जुड़े अन्य दस्तावेजों को वैधता को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। इस तरह आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज, गाड़ी का परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता इन दिनों में खत्म हो रही थी, तो अब वह 31 मार्च तक वैध माने जाएंगे। यह फैसला उन सभी दस्तावेजों की वैधता बढ़ाने वाला कदम है, जिनकी वैधता फरवरी 2020 से लेकर 31 मार्च, 2021 तक के बीच में एक्सपायर हो रही है या हो चुकी है। दरअसल, कोरोना संकट के मद्देनजर आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कुछ महीने पहले मोटर व्हीकल से जुड़े सभी डाक्यूमेंट की वैधता 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके तहत फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत प्रमुख दस्तावेज शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि कमर्शियल वाहन मालिकों ने सरकार से कुछ और रियायत की अपील की थी।

हिमाचल प्रदेश में डिपुओं से राशन लेने के लिए अब कड़ी शर्तें, देनी होगी अंडरटेकिंग इनकम टैक्स देने वालों की लिस्ट में आते हैं या नहीं, उपभोक्ताओं को डिपुओं में देनी होगी अंडरटेकिंग

Image
 हिमाचल प्रदेश की 5001 उचित मूल्यों की दुकानों में उपभोक्ताओं को राशन लेने से पहले अंडरटेकिंग देनी होगी। उन्हें बताना होगा कि वे आयकरदाताओं की सूची में आते हैं या नहीं। इसके अलावा 18 लाख उपभोक्ताओं को डिपुओं में आधार नंबर भी जमा करवाना होगा। इससे डिपोधारक खुद ऑनलाइन चैक करेंगे कि संबंधित उपभोक्ता इनकम टैक्स भरता है या नहीं। इसके अलावा अब राशन लेने से पहले उपभोक्ताआें को यह भी बताना होगा कि उनका जॉब स्टेटस क्या है। वह किस पद पर कार्यरत है, साथ ही उसकी मासिक व सालाना आय कितनी है।  बता दें कि राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला इस वजह से लिया है, ताकि इनकम टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं का पता लगाया जा सके और वे डिपुओं से सस्ता राशन न ले पाएं। बता दें कि हिमाचल सरकार ने करीब एक लाख 60 हजार आयकर दाताओं के लिए ये कड़े कदम उठाए हैं, ताकि वे सस्ता राशन न ले सकें। इससे पहले भी राज्य सरकार आयकरदाताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके राशन को ब्लॉक करने का फैसला ले चुकी है। हालांकि अब राज्य सरकार ने आयकरदाताओं के लिए डिपुओं में राशन के अलग से रेट तय किए हैं। डिपुओं में आयकरदाताओं से चावल, चीनी व अन्य...

सराहनीय कार्य! चौक गांव के किडनी रोग से ग्रसित व्यक्ति की मदद के लिए युवक मंडल अप्पर भङयाङा आया सामने!

Image
 चौक गांव में बीमार व्यक्ति की मदद के लिए अब अप्पर भड़याडा युवक मंडल सामने आया है। त्रैम्बली पंचायत के चौक गांव के वीरू किडनी रोग से ग्रसित है,अब उसकी किडनी का ट्रांसप्लांट होना है और इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है।बीमार  वीरू की इलाज के लिये  अप्पर भड़याडा युवक मंडल आगे आया है और 11600 रुपये की राशि भेंट की है। युवक मंडल के युवा बहुत ही कार्यशील हैं और सदैव सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। हम इनके नेक कार्य की सराहना करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बीमार व्यक्ति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करे।LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना न...

भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी बधाई!

Image
  प्रदेश में वर्तमान सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है और इस उपलक्ष्य पर भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने 3 पूरे होने पर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपनी मेहनत के दम पर ग्रामीण पृष्ठ भूमि से निकले हुए एक ऐसे नेता हैं , जिनकी छवि न केवल स्वच्छ एवं सफ सुधरी है,बल्कि जमीनी स्तर पर छोटे से छोटे व्यक्ति तक उनकी सीधी पहुंच है । उनका कहना है कि बतौर विधायक उन्हें ऐसे प्रदेश नेतृत्व के साथ कार्य करते हुए गौरव महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ प्रदेश और जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र के विकास के लिए उनके साथ खड़े हैं व खड़े रहेंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूरा होने पर भाजपा जोगिंदर नगर मंडल की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177...

विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वर्तमान सरकार द्वारा 3 वर्ष पूरा करने पर दी बधाई!

Image
 विधायक प्रकाश राणा ने प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गरीब एवं ग्रामीण पृष्ठ भूमि से निकले हुए एक ऐसे नेता हैं , जिनकी छवि न केवल स्वच्छ एवं सफ सुधरी है,बल्कि जमीनी स्तर पर छोटे से छोटे व्यक्ति तक उनकी सीधी पहुंच है । उनका कहना है कि बतौर विधायक उन्हें पहली बार ऐसे प्रदेश नेतृत्व के साथ कार्य करते हुए गौरव महसूस हो रहा है तथा इससे न केवल उन्हें जोगिंद्रनगर विस क्षेत्रकि सेवा करने को आत्मिक बल मिला है ,बल्कि विधायक बन समाज सेवा के इस क्षेत्र में आकर इसकी सार्थकता भी सिद्ध हो रही है । विधायक प्रकाश राणा कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सब प्रदेश और जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र के विकास के लिए सदेवचट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं व खड़े रहेंगे । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार के तीन साल पूरा होने पर जोगिंद्रकार की समस्त जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM म...

वॉलीबॉल प्रतियोगिता! लडभङोल के बनान्दर में होगी वॉलीबॉल प्रतियोगिता! इच्छुक खिलाड़ी ले सकते हैं भाग!

Image
  लडभङोल के बनान्दर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है और यह प्रतियोगिता 30 और 31 दिसंबर 2020 को होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन अशोक कुमार और रंजीत सिंह करवा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस ₹600 है। विजेता टीम को ₹4100 की धनराशि और रनरअप टीम को ₹3100 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। रैफरी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। कॉविड नियमों का अनुपालन आवश्यक है। 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को ...

सराहनीय कार्य! त्रैम्बली पंचायत के गांव चौक के बीमार व्यक्ति की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जीवन ने की आर्थिक सहायता!

Image
  प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव  जीवन ठाकुर ने त्रैम्बली पंचायत के गांव चौक के बीमार बीरू के घर पहुँच कर उनके पिता से मुलाकात की और 10000 रुपए की आर्थिक सहायता की। त्रेम्बली पंचायत के चौक गांव के वीरू की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जीवन ठाकुर आगे आये हैं। जिला परिषद सदस्य, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी व अध्यक्ष एक पहल माउंटेन सेवा समिति जीवन ठाकुर ने स्वयं घर जाकर बीमार बीरू के परिवार के साथ मुलाकात की और बीरू के इलाज के लिए अपने एनजीओ के सदस्यों के माध्यम से 10000 की राशि दी और साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं और जो मेरी तरफ से होगा हर संभव सहायता करूंगा। धन्यवाद! A/C :-0243000103041143  IFFSC CODE:-PUNB0024300 PHONE:-9560624650 STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई ...

जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा की जनता से अपील! पार्टी नहीं योग्यता के आधार पर करें उम्मीदवारों का चुनाव!

Image
  जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने जनता से अपील की है कि वे पंचायत चुनावों में पार्टी के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर वोट करें। उन्होंने चुनावों में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के लिए भी कहा कि इन चुनावों में वे लोग ही खड़े हों जिनके पास समय ओर जनसेवा का जज़वा हो । उन्होंने लोगों से ये अपील भी की कि जहां तक हो सके वे उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध रूप से करें। उन्होंने कहा कि लोग करोना महामारी को किसी भी रूप में हल्के में ना लें और मास्क, सेनेटाइज़र, साबुन का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस बनाऐ रखें। उन्होंने कहा की लोग इन चुनावों में आपसी भाईचारे को भी बनाए रखें। हम विधायक प्रकाश राणा की इस दूरगामी सोच की सराहना करते हैं और जनता से अपील करते हैं कि अपने मतदान का सही उपयोग करें और योग्य उम्मीदवार को आगे लाएं। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए प...

CORONA UPDATE : उप तहसील मकरीड़ी के अंतर्गत घमरेहङ में 52 लोगों की हुई कोविड-19 सेंपलिंग!

Image
  उपमंडल जोगिंदर नगरकी  उपतहसील मकरीडी के अंतर्गत आने वाली  पीएचसी घमरेहड में कुल 52 लोगो की सैंपलिंग की गई। गुरुवार को पीएचसी घमरेहड में हिम सुरक्षा अभियान के तहत रैपिड एंटीजन के तहत 20 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें 20 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। इसके साथ ही 32 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग की गई जिनकी रिपोर्ट आगामी चौबीस घंटों केे भीतर आएगी। इनकी रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दी गई है,इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा तेज कर दिया गया है। सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज डॉ अंकुश भारद्वाज, स्वास्थ्य सुपरवाइजर गोविंद अत्री, लैब टेक्नीशियन रितेश कुमार, क्लास फोर योगराज आदि मौजूद रहे। इस बारे में सीएमओ मंडी देविंदर शर्मा ने पुष्टि की हैं। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस...

सड़क दुर्घटना! खङीहार रक्तल सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर 25 मीटर नीचे लुढ़की, ट्रैक्टर चालक की हुई मृत्यु!

Image
  खडियार रक्तल सडक पर गांव पट्टा के समीप मंगलवार को  देर शाम 5:00 बजे सड़क का कार्य कर रहे ठेकेदार का एक ट्रैक्टर  अनियंत्रित होकर गांव पट्टा के समीप करीब 25 मीटर नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक फुलवा लामा 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सड़क तक पहुंचाया गया। उसके बाद निजी गाड़ी द्वारा सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया जहां पर डॉक्टर मनीषा वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय लडभड़ोल पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम हेतु जोगिंद्रनगर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ने की है और कहा की मामले की जांच की जा रही है। हम इस दुर्घटना पर गहन अफसोस जाहिर करते हैं और मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं। ओम शांति! LADBHAROLNEWS.COM

बेहद शर्मनाक! कांगड़ा जिला के खनियारा के दो बेटियों के बाप ने ससुराल में बेटी सहित खुद को जलाने की की कोशिश!

Image
  सोशल मीडिया में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ खुद को जलाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति कांगड़ा जिला के खनियारा के लुणता गांव का बताया जा रहा है जिसने अपने ससुराल जदरांगल में शराब के नशे में धुत होकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर खुद को और एक बेटी को आग लगाने की कोशिश की। उसकी बेटी उसकी गोद से गिर गई जिसके चलते वह बच गई लेकिन आदमी को आग लग गई। जिसके बाद फुलकी नामक आदमी पानी की टंकी से अपने ऊपर पानी डालकर आग को बुझाते हुआ नजर आता है। यह वाक्या बेहद शर्मनाक है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग घटना की जांच की मांग कर रहे हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानक...

सीएमओ मंडी ने किया लडभङोल का दौरा! अस्पताल की भूमि के स्थानांतरण का मुद्दा किया हल!

Image
 स्लग :सीएमओ  मंडी ने किया लड़भडोल का दौरा, अस्पताल की भूमि की स्थानांतरण का मुद्दा किया हल   सीएमओ  मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने आज  सिविल अस्पताल लड़भडोल का दौरा किया।साथ ही लड़भडोल तहसीलदार प्रवीण कुमार और नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के साथ तहसील कार्यालय लड़भडोल में बैठक की। उन्होंने कहा कि आज लड़भडोल आने का उद्देश्य  कोरोना काल में लड़भडोल अस्पताल की व्यवस्था की जाँच करना है जिसके अन्तर्गत पाया गया की सारा काम  सही से किया जा रहा है और साथ ही भूमि की स्थानांतरण  का मुद्दा भी  हल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा मिले 6-7 महीने हो गए  है तथा अभी सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को दुर कर दिया है अन्य समस्याए भी जल्द ही दुर कर दी जाएगी। यह सभी कार्य उच्च अधिकारियों तथा विभाग के ध्यान में हैं तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। बाइट : सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबर...