Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

दुखद समाचार! शिमला के वरिष्ठ सर्जन की कोरोना संक्रमण से दिल्ली में हुई मृत्यु!

Image
शिमला जिला से संबंध रखने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ. जेआर कंवर की मौत हो गई है। बीते 17 सितंबर को इनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हुआ था। वे इन दिनों जालंधर के एसजीएल अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन के पद पर तैनात थे। कुछ दिनों पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती करवाया गया था। स्व. कंवर शिमला ग्रामीण के तहत पड़ने वाले सुजाना गांव से संबंध रखते थे। आईजीएमसी से अपनी एमबीबीएस की डिग्री की थी, इसके बाद वे आईजीएमसी में काफी समय तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं देते रहे। इसके बाद उन्होंने बरारा अस्पताल, अपोलो अस्पताल, दिल्ली हार्ट एंड लंग अस्पताल, टैगौर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सूचना एवं जन संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर के बड़े भाई थे। इनके छोटे भाई ग्राम पंचायत चनोग के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। हम इनकी असमय हुई मृत्यु पर शोक जाहिर करते हैं। ओम शांति LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। ...

दुखद समाचार! बैजनाथ में सेफ्टी टैंक में पाइप लगा रहे कारीगर की हुई मृत्यु, एक अन्य मजदूर हुआ घायल!

Image
बैजनाथ पपरोला न्यूज़ के अनुसार बैजनाथ के घिरथौली के साथ लगते पंतेहङ में सेफ्टी टैंक में बनी गैस की चपेट में आने से एक मिस्त्री की मौत हो गई और उसे बचाने के लिए गड्ढे में उतर आए करने मजबूर भी बेहोश हो गया। पुलिस के अनुसार पंतेहङ में संतोष कुमार के घर पर बने सेफ्टी टैंक में यह दोनो काम कर रहे थे और इस दौरान मिस्त्री शक्ति चंद निवासी कुंसल -ठारा गधे के अंदर उसे और एक पाइप फिट करने लगे कि अचानक वो गड्डे की अंदर ही बेहोश हो गए। उन्हें उठाने के लिए गया मजदूर मोहम्मद आलम भी बेहोश हो गया। जैसे ही इस बात की सूचना अन्य लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन दोनों लोगों को गड्डे से बाहर निकाला। दोनों को तुरंत बैजनाथ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने शक्ति चंद्र पुत्र स्वर्गीय बालक राम निवासी कुंसल-ठारा को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे व्यक्ति मोहम्मद आलम का बैजनाथ हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा गड्ढे में बनी गैस के कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम इस दुर्घटना ...

BREAKING NEWS :- विधायक प्रकाश राणा ने खुद को किया आईसोलेट! आगामी सूचना तक नहीं मिलेंगे जनता से!

Image
सुंदर नगर के विधायक राकेश जमवाल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 2 दिन पहले क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा सुंदरनगर में एक जरूरी मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे जिसके मद्देनजर एहतियातन विधायक प्रकाश राणा ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत खुद को आइसोलेट कर लिया है और इसलिए वह आगामी सूचना तक जनता से नहीं मिलेंगे। जन संदर्भ के लिए यह सूचना विधायक प्रकाश राणा के निजी सचिव द्वारा LADBHAROLNEWS.COM के माध्यम से जारी की जाती है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भाव...

जोगिंदर नगर एसडीएम श्री अमित मेहरा ने FIT INDIA PROGRAMME के अंतर्गत लड़कियों की FIT INDIA RUN को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!

Image
17 सितंबर से 20 अक्टूबर तक सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कोरोना की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को ध्यान में रखते हुए युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को सुनिश्चित बनाते हुए    FIT INDIA FREEDOM RUN को आयोजित करने का फैसला लिया है और आज इसी कार्यक्रम के अंतर्गत परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स केंद्र जोगिंदर नगर में लड़कियों के लिए FIT INDIA FREEDOM RUN का आयोजन किया गया। जोगिंदर नगर के एसडीएम श्री अमित मेहरा ने  FIT INDIA PROGRAMME के तहत लड़कियों को हरी झंडी दिखाकर रनिंग के लिए रवाना किया। इस दौरान एथलेटिक्स कोच गोपाल ठाकुर भी उपस्थित रहे। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्र...

जोगिंदर नगर के एहजू से छह लोग कोरोना संक्रमित! एहजू से कोरोना पॉजिटिव महिला की टांडा में मृत्यु के बाद परिवार के 6 लोग भी हुए संक्रमित!

Image
2 दिन पहले जोगिंदर नगर के एहजू से एक महिला की टांडा मेडिकल हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी और वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जिसके पश्चात उनके परिजनों के भी सैंपल लिए गए थे और आज इन सैंपलों की रिपोर्ट आई है और 7 परिजनों में से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चौंतङा से 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 9 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से 7 लोग एहजु से हैं और एक मामला चौंतङा से और एक मामला टीसीवी स्कूल चौंतङा से सामने आया है।  हम इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जनता से अपील करते हैं कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों क...

20 सितंबर से 12 रूटों पर रात्रि बस सेवा की जाएगी आरंभ!

Image
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितम्बर, 2020 से रात्रि बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6ः45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी। पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3ः40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4ः45 बजे चलेगी। नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार वाया जोत-चैवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं 3ः15 बजे चलेगी और फटाहार से सायं 4 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि बद्दी-जोगिन्द्रनगर वाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से बस सायं 9ः30 बजे चलेगी और जोगिन्द्रनगर से सायं 6ः30 बजे चलेगी। बद्दी से चंबा वाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-मुबारकपुर-भरवाईं-चिंतपुर्णी-टैरेस-जसूर-नूरपुर-बनिखेत  रूट पर बद्दी से बस रात्रि 9 बजे और चंबा से भी रात्रि 9 बजे चलेगी। त्रिलोकनाथ-धर्मशाला वाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा  रूट पर बस त्रिलोकनाथ से प्रातः 7ः15 बजे और धर्मशाला से सायं 6 बजे चलेगी। जाहलमा-रिकांगपिओ वाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर ब...

उजाला विकलांग एवं अनाथालय ट्रस्ट के द्वारा भङयाङा में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कैंप! महिला मंडल के सदस्यों को दिया मेक्रम शोपीस का प्रशिक्षण!

Image
उप तहसील मकरीड़ी  की बुहला भड़याड़ा  पंचायत  में  उजाला विकलांग एवं अनाथालय ट्रस्ट घुमारवीं के द्वारा एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस दस  दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अप्पर भड़याड़ा महिला मंडल की सदस्यों ने  मेक्रम शोपीस का प्रशिक्षण प्राप्त किया।  प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद। ...

21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज! लेकिन नहीं लगेगी कक्षाएं, अभिभावकों की सहमति से ले सकेंगे विद्यार्थी गाइडेंस!

Image
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन फिलहाल स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेगी। केवल छात्र अध्यापक के पास अभिभावक की लिखित कंसेंट के बाद गाइडेंस के लिए आ सकेंगे। यही नियम कॉलेजों में भी लागू होगा। मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है साथ ही साथ ही फर्स्ट और सेकंड ईयर के एग्जाम को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इसके लिए यूजीसी और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का सरकार इंतजार करेगी और आने वाले समय में इसको लेकर कोई निर्णय लेगी। मंत्रिमण्डल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कन्टेन्मेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को अनुमति प्रदान की। इस निर्णय के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों को 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितम्बर से खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों अथवा संरक्षकों की सहमति अनिवार्य होगी। धन्यवाद! LADBHA...

लांगणा! व्यास नदी के बलेसर पत्तन में नाव ना चलने से परेशान जनता!

Image
कहने को तो हम 21वीं शताब्दी में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन सुविधाओं की बात की जाए तो अभी तक हम 18वीं शताब्दी में ही जी रहे हैं | क्षेत्र में व्यास नदी पर कांडापतन , बलेसर पतन व कोठी पतन से अभी तक लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नांवों के माध्यम से ही आर-पार आ - जा रहे हैं | लोग कई दशकों से इन पत्तनों पर फुट ब्रिज बनाने  की मांग करते आ रहे हैं लेकिन लोगों के अनुसार हमारी सरकारें और  राजनेता लोगों की जरूरत  की मांग को पूरा ना कर के बेतुके कार्यों पर पैसा खर्च कर रहे हैं | लांगणा पंचायत के बेड़ी गाँव के पास ब्यास नदी के  बलेसर पतन में नाव न चलने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | इस पत्तन से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है | बरसात के कारण पत्तन  पिछले 2 महीनों से बंद था । अब बरसात भी थम चुकी है  लेकिन अभी तक पत्तन में नाव न चलने के कारण लोगों को 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय करके अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना पड़ रहा है |  जबकि नाव के द्वारा दो से 5 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंच जाते हैं |   देशराज राणा , सुनील क...

आज माता सुरगणी मंदिर में लैंटर का हो रहा है काम! श्रमदान के इच्छुक लोग पानी लाएं साथ!

Image
जोगिंदर नगर और लडभड़ोल वासियों के साथ कोलंग,त्रैम्बली, खुड्डी, कुठेहड़ा, द्राहल और बुहला भड़याडा, खद्दर, लांगणा, खडीहार, तुल्लाह पंचायतों के सभी लोगों से विनम्र निवेदन है की जोगिन्दरनगर के सिकंदर धार के चलोटी गांव की ऊंची पहाड़ी में स्थित सुरगनी माता के मंदिर का निर्माण कार्य जो चल रहा है। उसका लेन्टर 18 तारीख यानि शुक्रवार के दिन डलने जा रहे है।आप सभी क्षेत्रवासियों को माता सुरगनी देवी सिकंदर दास सोसाइटी  की तरफ से आमंत्रित किया जाता है। मंदिर के लेन्टर के दिन आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सुरगनी माता का मंदिर का लेन्टर 2000 स्क्वायर फीट का लेंटर डलने वाला है। यह कार्य 43 दिन में हो पाया। जो लोग माता सुरगनी के मंदिर के लेंटर के दिन अपना श्रमदान देने के लिए आएंगे वह लोग जरूर अपने साथ पानी के बर्तन भर के जरूर ले आए ताकि हमें लेंटर डालने के लिए पानी की किसी तरह की कोई कमी ना हो पाये। इसके साथ ही मंदिर तक 7 स्टील पोल लगा कर मंदिर तक बिजली पहुंचाना माता सुरगनी देवी सिकंदरधार सोसाइटी और आप सभी लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। मंदिर में बिजली पहुँचना एक ऐतिहासिक काम हुआ है। सुरगनी माता ...

बधाई हो! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के शिक्षक अशोक जमवाल को मिला स्मार्ट टीचर सर्टिफिकेट!

Image
शैक्षिक आगाज नामक एक संगठन है जिसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश में है। यह संगठन सम्पूर्ण भारत के राज्यों में है और इसका मुख्य कार्य उन शिक्षकों को ‌सम्मान देना‌ है जो निष्ठापूर्वक ‌गरीब‌‌ बच्चों की‌ सहायता करते हैं और जिन्होंने ने लाॅक डाउन‌‌ में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की भलाई के लिए काम ‌किया। लडभङोल के गांव भलाहरा के निवासी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता अशोक कुमार जमवाल सुपुत्र श्री दुनीचंद को संगठन की ओर से स्मार्ट शिक्षक सर्टिफिकेट दिया गया है।LADBHAROLNEWS.COM के साथ हुई बातचीत में अशोक कुमार जमवाल ने बताया की संगठन शैक्षिक आगाज की तरफ से हिमाचल से 6 शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया है।LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से अशोक कुमार जमवाल को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM   STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।  महत्वपूर्ण तथा...

तहसील क्षेत्र लडभङोल और ऊहल तृतीय चरण परियोजना चुल्ला में मनाया गया विश्वकर्मा दिवस!

Image
तहसील क्षेत्र लडभड़ोल में  विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। जिसमें क्षेत्र में निर्माणाधीन उहल तृतीय चरण परियोजना चुल्ला में विश्वकर्मा दिवस सादे तौर  पर बनाया गया। विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान कर्मचारियों द्वारा सामान्य दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया।  इस दौरान  कर्मचारियों अधिकारियों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की।  पूजा अर्चना के बाद अपने सभी अपने कार्यों में जुट गए। उधर बाहरी राज्यों से आए क्षेत्र में मजदूरों व मिस्त्रियों ने जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया। विश्वकर्मा भगवान के चरणों में अपने औजारों को रखकर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया और प्रसाद बांटा। गौरतलब रहे की  विश्वकर्मा को देव शिल्पी माना गया है तथा उन्होने श्रीलंका, मथुरा जैसी कई नगरियों का निर्माण किया था। हर वर्ष 17 सितंबर को विष्वकर्मा दिवस मनाया जाता है। लडभड़ोल क्षेत्र मे मेहनत मजदूरी कर रहे बाहरी राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि के मजदूरों व मिस्त्रियों ने स्थानीय तहसील मुख्यालय क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया। कोरोना से बचने के ...