Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

विशेष सूचना! लडभङोल कृषि विभाग के कार्यालय में "नेशनल बैंबू मिशन" के तहत 50% अनुदान पर दिए जा रहे बांस के पौधे, इच्छुक किसान करे संपर्क!

Image
नेशनल बैंबू मिशन' के तहत किसानों को 50% अनुदान पर बांस के पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। क्षेत्र के कृषि विभाग कार्यालय लडभङोल में इस नई किस्म के बांस के पौधे उपलब्ध हैं। बांस के नई किस्म के इस पौधे की खास बात यह है कि यह बहुत तेजी से वृद्धि करता है। 50% अनुदान में एक बांस के पौधे की कीमत साढ़े सत्रह रुपए है। जो किसान बांस की इस नई किस्म को तैयार करना चाहते हैं वह किसान कृषि विभाग लडभङोल के कार्यालय से पौधा प्राप्त कर सकते हैं। यह सूचना कृषि प्रसार अधिकारी लडभङोल होशियार सिंह ने दी है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया...

लडभङोल क्षेत्र की नई पंचायत बघैर-रक्तल को बनाने में है सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर संतराम बरवाल का अमिट योगदान!

Image
लडभङोल क्षेत्र में खद्दर और तुलाह ग्राम पंचायत से अलग होकर नई पंचायत बनी भघैर-रकतल को बनाने में श्री संत राम बरवाल (वर्माजी) ( NCERT से सेवानिवृत्त Section Officer दिल्ली) का अमिट योगदान है जोकि भघैर गाँव से हैं। संतराम बरवाल जी ने सेवानिवृत्त होने के बाद बड़े ज़ोर शोर से नई पंचायत बनाने का मामला उठाया और अपनी पंचायत के गाँवों के लोगों के समक्ष रखा तथा जो भी काग़ज़ी कारवाई हुई वो श्री संत राम वर्मा जी ने पूरी की और जोगिंदर नगर से चौंतडा, विधायक से लेकर सांसद तक अपनी बात चिट्ठियों, ऐप्लिकेशनों के माध्यम से रखी और आख़िर अपने मिशन पर कामयाब हुए और इसमें इनका साथ दिया इनकी नयी पंचायत के लोगों और जनता ने । LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से नई  पंचायत भघैर-रकतल बनने पर यहाँ की जागरूक जनता और  संतराम बरवाल  जी को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं! हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी आप जैसे अनुभवी और शिक्षित व्यक्ति अपने समाज के लिए सराहनीय कार्य करते रहेंगे और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। अगर ऐसे अनुभवी और शिक्षित व्यक्ति जनप्रतिनिधि बनते हैं तो विकास होना तय है। धन्य...

दुखद समाचार! जोगिंदर नगर के गांव ढेलूहार का 42 वर्षीय व्यक्ति गिरा गुगली खड्ड से, उपचार के दौरान हुई मृत्यु!

Image
Add caption प्राप्त सूत्रों के अनुसार जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव  ढेलूहार डाकघर  डोहग के एक 42 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार की सुबह गुगली खड्ड पर बने पुल के ऊपर से गिर गए। तत्पश्चात इस व्यक्ति को ईलाज हेतू सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर लाया गया था। लेकिन थोड़ी देर उपचाराधीन रहने के बाद उनकी मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार हुए  42 वर्षीय  व्यक्ति का नाम  सुभाष चंद्र  पुत्र  अनूप सिंह है। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। हम इस दुर्घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हैं। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को महान दुख सहन करने की क्षमता प्राप्त हो। ओम शांति! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाल...

विधायक प्रकाश राणा ने मकरीङी में सुनी जन समस्याएं, अधिकतर समस्याओं का किया मौके पर निपटान!

Image
आज जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने मकरीडी में क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों की जनता की समस्याएं सुनी व अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया।  इस दौरान उपस्थित क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के लिए स्वर्णिम समय आया है जब जिला मंडी से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने हैं एवं उनके आशीर्वाद से जोगिंदर नगर में अथाह विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से जोगिंदर में बस डिपो,जल शक्ति का डिवीज़न, आई टी आई व सिविल अस्पताल लडभड़ोल, उप तहसील मकरिडी सहित अनेकों सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को क्षेत्र में विकास नहीं दिख रहा जो कि बड़े खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने सभी भत्ते व वेतन ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र की जनता को समर्पित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बस डिपो को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैलाने वाले लोगों से क्षेत्र की जनता परहेज करें,जोगिंदर नगर में परिवहन का बस डिपो जल्द खुलेगा। उन्होंने कहा कि पहले क्षेत्र में वोट बैंक की राजनीति की जाती थी, परंतु उनके द्वारा किसी भी प्रकार वोट बैंक की राजनी...

खुशखबरी! जोगिंदर नगर की ग्राम पंचायत त्रामट के सूबेदार विनोद कुमार डोगरा रेजीमेंट में बने लेफ्टिनेंट! बहुत-बहुत बधाई!

Image
जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्रामट के सूबेदार विनोद कुमार को डोगरा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट बनाया गया है। विनोद कुमार की देश सेवा की भावना और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उन्हें लेफ्टिनेंट बनने के साथ ही अवैतनिक कप्तान पद से भी सम्मानित किया गया है। विनोद कुमार के पिता विशंभर चंद राणा भी आर्मी में कप्तान रह चुके हैं। उनके रिटायर्ड पिता कप्तान विशंभर चंद राणा और पत्नी संतोष ने भी विनोद कुमार की नियुक्ति पर खुशी जताई है। विनोद कुमार को लेफ्टिनेंट नियुक्त किए जाने से परिजनों और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से लेफ्टिनेंट विनोद कुमार और उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखा...

क्षेत्रवासियों की अपील!लडभङोल आईटीआई का नामकरण हो शहीद नायक मेहर सिंह के नाम से!

Image
सभी हाल ही में विधायक प्रकाश राणा के प्रयासों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कारण लडभङोल क्षेत्र को आईटीआई की सौगात मिली है। यह संस्थान क्षेत्र की ग्राम पंचायत कथोण के गांव गागल में खुलेगा। क्षेत्रवासियों की तरफ से हमारी विधायक प्रकाश राणा और सांसद रामस्वरूप शर्मा से गुजारिश है की इस आईटीआई संस्थान का नाम गागल के शहीद नायक मेहर सिंह के नाम पर रखा जाए। धन्यवाद!  LADBHAROLNEWS.COM   आपकी इस बारे में क्या राय हैॽ कमेंट करके बताएं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने ...

हिमाचल में नई पंचायतों के गठन के लिए मापदंड अनुमोदित! लडभङोल में तुलाह- खद्दर से बनी नई पंचायत बघैर रक्तल!

Image
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा नई पंचायतों के गठन के लिए गैर-जनजातीय क्षेत्रों तथा जनजातीय क्षेत्रों के लिए मापदण्ड अनुमोदित कर दिये है। मंत्रिमण्डल की 11 अगस्त, 2020 को आयोजित बैठक में मापदण्ड तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था। वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि गैर-जनजातीय क्षेत्रों के लिए अनुमोदित मापदण्डों के अनुसार उन ग्राम पंचायतों से नई पंचायतों का गठन किया जाएगा, जिनकी 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 2000 तथा उससे अधिक है तथा परिवारों की संख्या 500 या उससे अधिक, ग्राम पंचायत के वर्तमान मुख्यालय से सबसे दूर वाले गांव की दूरी 5 कि.मी. या उससे अधिक, गांव की संख्या 5 तथा उससे अधिक है। इसके साथ यह शर्त भी है कि वर्तमान पंचायत तथा नव प्रस्तावित ग्राम पंचायत की जनसंख्या विभाजन के पश्चात न्यूनतम 600 होनी चाहिए। यह मापदण्ड पिछड़े क्षेत्रों के लिए भी लागू होगा। इसी प्रकार जनजातीय क्षेत्रों की उन ग्राम पंचायतों में से नई पंचायतें बनाई जाएंगी जिनकी जनसंख्या 750 और उससे अधिक है। इसके साथ यह शर्त भी है कि व...

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है सफलता पूर्वक, स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्राप्त करने की बढ़ी तारीख!

Image
राजकीय माहाविद्यालय लड़भड़ोल में स्नातक छठे सत्र की परीक्षाओं का आयोजन प्रदेश सरकार व हिमाचल प्रदेश  विश्वविद्यालय के आदेशानुसार किया जा रहा है । ज्ञात रहे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को  सितम्बर महीने के अन्तिम सप्ताह से पूर्व अन्तिम सत्र की परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्देश दिया है । कोराना काल में इन परीक्षाओं को आयोजित करना एक चुनौती से कम नहीं है।महाविद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य प्रो0 संजीव कुमार राजपूत के अनुसार महाविद्यालय में स्नातक छठे सत्र, द्वितीय सत्र (री-अपीयर) एवं चतुर्थ सत्र (री-अपीयर), की परीक्षाओं का सफलता पूर्ण आयोजन किया जा रहा है । इन परीक्षाओं को आयोजित करने के साथ-2 महाविद्यालय में कोरोना  की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को ध्यान में रखा जा रहा है। महाविद्यालय में आयोजित उपरोक्त परीक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत् प्रतिशत रही है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करने की अन्तिम तारीख को ...

महत्वपूर्ण सूचना! भारी बारिश के कारण एहजु-बसाही सड़क मार्ग कोलंग के पास हुआ अवरुद्ध!

Image
उपमंडल जोगिंदर नगर की तहसील  लडभङोल की ग्राम पंचायत कोलंग के पास एहजू बसाही सड़क आवाजाही के लिये बंद हो गई है। भारी वर्षा के कारण सड़क कुछ दिनो से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कोई भी वाहन दोनों तरफ से आगे ना आये पीडब्ल्यूडी विभाग ने सावधान करने के लिए एक बोर्ड भी लगा दिया है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

लडभङोल के गांव जमथला के खोली को बना पहली बार पक्का रास्ता! खोली वासियों में खुशी का माहौल!

Image
लडभङोल क्षेत्र के गांव जमथला के खोली को तीस सालों में पहली बार पक्के रास्ते की सौगात मिली है जिसके चलते खोली निवासियों में खुशी का माहौल है। वार्ड पंच मानसिंह के अनुसार खोली गांव के लिए पहली बार का रास्ता बनाया गया है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

दुखद समाचार! उरला जोगिंदर नगर में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के ट्रक में सवार दो फौजी नौजवान निकले कोरोना संक्रमित!

Image
शुक्रवार 21 अगस्त 2020 की सुबह पंडोह से पठानकोट जा रहा सेना का एक ट्रक उरला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे तीन जवान गम्भीर तौर जख्मी भी हो गए थे। ये सभी जवान डोगरा रेजीमेंट के थे उन्हें घरेहड़ गाँव की महिलाओं व युवकों ने रैस्क्यू कर निकाला था। इनके सम्पर्क में उस दौरान आये ग्रामीणों को प्रशासन ने होम क्वारनटाईन कर दिया है। ग्रामीणों के प्राथमिक सम्पर्क में आये लोगों को भी प्रशासन ने होम क्वारंटाइन होने को कहा है। एक और जहां यह वीर जवान दुर्घटना के मुंह से बाहर निकले हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हम इन जवान वीरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी और प्रदेश वासियों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  ...

पूर्व सैनिक संघ लडभङोल कैंटीन की मांग को लेकर मिला भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल से! पंकज जमवाल ने किया लडभङोल में सैनिक कैंटीन का समर्थन!

Image
लडभङोल क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन सुविधा की मांग को लेकर सैनिक संघ लडभङोल  भाजपा जोगिंदरनगर मंडलाध्यक्ष पंकज जमवाल से मिला। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल ने लडभङोल में सैनिक कैंटीन का समर्थन किया और कहा कि उनके ह्रदय में सैनिकों  के प्रति विशेष सम्मान है। उन्होंने अपने पिताजी को याद करते हुए कहा कि मैं भी सैनिक परिवार से आता हूं और सैनिक परिवारों की समस्याओं को बखूबी समझता हूं। उन्होंने कहा कि लडभङोल के सैनिकों के लिए लडभङोल में  कैंटीन खोली जानी चाहिए।नजदीक कैंटीन खुलने से 3000 साल परिवारों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और मंडी के सांसद राम स्वरुप शर्मा से आग्रह किया है कि वह तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें और लडभङोल में जल्द से जल्द कैंटीन खोलने के लिए प्रयास करें और जब तक कैंटीन नहीं खुलती है तब तक सैनिकों के लिए मोबाइल कैंटीन सेवा उपलब्ध करवाई जाए। एक सैनिक देश की लिए अपना जीवन भी दाव पर लगा देता है इसलिए उसके परिवार को कैंटीन की सुविधा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। हम सैनिक संघ लडभङोल की तरफ से सरकार से अपील कर...

विशेष सूचना! प्रदेश हाईकोर्ट ने जोगिंदर नगर में कार्यरत तहसीलदार के तबादले को किया रद्द, तबादला रद्द के आदेश किए जारी!

Image
प्रदेश सरकार ने 1 जून 2020 को जोगिंदर नगर के तहसीलदार का तबादला लडभङोल के लिए किया था और लडभङोल के तहसीलदार का तबादला जोगिंदर नगर के लिए किया था। इस तबादले के आदेश के खिलाफ जोगिंदर नगर के तहसीलदार ने 2 जून 2020 को प्रदेश हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दाखिल की थी और 3 जून को हाईकोर्ट ने तबादले पर स्टे लगा दिया था और पटीशन में डेढ़ वर्ष के बाद ही तबादला करने की बात कही गई थी। जोगिंदर नगर तहसील में कार्यरत तहसीलदार के तबादले को माननीय प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने रद्द कर दिया है और आदेश जारी कर दिए हैं। पिछले 3 महीनों से एक पोस्ट पर दो तहसीलदार कार्यरत थे जिसके चलते लडभङोल तहसील का कार्य भी प्रभावित हो रहा था। तहसीलदार के तबादले को लेकर माननीय हाईकोर्ट ने तहसीलदार के विरुद्ध शिकायत पत्र, एफिडेविट तथा एक नेता द्वारा डीओ नोट भी लगाया था लेकिन तमाम दस्तावेजों को देखने के बाद कोर्ट ने तबादला रद्द कर दिया है। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA)...

भारी बारिश के चलते खद्दर-खुड्डी सड़क मार्ग हुआ अवरूद्ध! लोगों को करना पड़ रहा भारी दिक्कत का सामना!

Image
भारी बारिश के कारण लड़भडोल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आज खदर-खुडडी सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार खद्दर-खुड्डी सड़क मार्ग शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्ण रूप से बंद हो गया है। सड़क पर गिरे मलबे में बड़ी बड़ी चट्टाने व काफी मिट्टी आई हुई हैं। सड़क पर गिरी चट्टानों का आकार भी काफी बड़ा है। यह सड़क मार्ग लड़भडोल तहसील के लरहाणा, निहारी बल्ह, रास, खुडडी, धोण, कन्हैण गांव को जोड़ता है। आज खद्दर-खुड्डी सड़क पर दोनों ओर वाहन लम्बी कतारें लगी रही तथा अपने गंतव्य की और जा रहे लोगों को वापिस लौटना पड़ा। इस प्रकार लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग बंद होने की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी मशीन भेजकर सड़क खोलने का कार्य शुरू किया गया। इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लड़भडोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने कहा कि  "सड़क को सुचारू करने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगा दी गई हैं। इस सड़क मार्ग पर बड़े बड़े पथर गिरने की वजह से अधिक समय लग रहा है तथा जल्द ही सड़क मार्ग बहाल कर दिया जाएगा"। भारी बारिश के चलते इस बार ल...

दुखद समाचार! मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे में उरला के पास सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 सैनिक जख्मी!

Image
मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे में उरला के पास सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सैनिक जख्मी हो गए हैं जिनमें एक सैनिक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना का पता चलते ही घरेहड़ गांव के युवक और महिलाओं ने रेस्क्यू शुरू कर सभी घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जिन्हें प्रांरभिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पद्धर पहुंचाया गया। सभी सैनिक डोगरा रेजिमेंट के जवान हैं।   प्राप्त सूत्रों के अनुसार सेना का वाहन शुक्रवार प्रातः पंडोह से पठानकोट जा रहा था। उरला से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे घरेहड़ मोड़ के पास एक वाहन को पास देते बार सड़क धंसने की वजह से दो सौ मीटर गहरी ढांक में लुढ़क गया। उरला के युवाओं ने सभी जख्मी सैनिकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बाद में सूचना मिलने पर पद्धर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के कारणों की तहकीकात शुरू की है।  हम इस दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हैं। LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177...

जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा 21 और 22 अगस्त को जरूरी काम के चलते नहीं मिल पाएंगे जनता से! निजी सचिव ने दी जानकारी!

Image
21 और 22 अगस्त को जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा घर में निजी कार्यों की व्यस्तता के चलते जनता से नहीं मिल पाएंगे जिसके लिए उन्होंने खेद प्रकट किया है। 23 अगस्त 2020 रविवार को विधायक प्रकाश राणा सांसद रामस्वरूप शर्मा के साथ सुबह 11:00 बजे बयुंह सड़क मार्ग का भूमि पूजन और 12:30 पर नोहली स्कूल में आईसीटी लैब का उद्घाटन करेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे। विधायक प्रकाश राणा के निजी सचिव ने यह जानकारी जन संदर्भ के लिए सार्वजनिक की है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरो...

खुशखबरी! लडभङोल के गांव गागल में खुलेगा आईटीआई संस्थान!

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2018 में घोषणा की थी की लडभङोल को आईटीआई संस्थान की सौगात मिलेगी और इस वर्ष इसके लिए बकायदा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है जोकि 11 अगस्त से 26 अगस्त तक है। पहले अभ्यर्थी इसके लिए जोगिंदर नगर के आईटीआई संस्थान में अप्लाई कर रहे थे लेकिन अब कार्यालय के माध्यम से भी प्रवेश शुरू हो गए हैं। लडभङोल के पंजालग में स्थापित हुआ कार्यालय! आईटीआई लडभङोल में प्रवेश पाने के लिए क्षेत्र के गांव पंजालग में एक कार्यालय स्थापित कर दिया गया है जहां पर विद्यार्थी शुक्रवार से सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए आईटीआई में प्रवेश ले सकेंगे। कथोण पंचायत के उपप्रधान ध्यान सिंह के अनुसार शुक्रवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इच्छुक अभ्यर्थी जहां पहुंचकर अपनी सीट बुक करवा कर सकते हैं। जिसमें 20 सीटें इलेक्ट्रीशियन और 20 सीटें सोलर इलेक्ट्रीशियन की भरी जाएंगी। गागल में बनेगा आईटीआई भवन, ग्रामीणों ने की थी भवन के लिए जमीन की पेशकश, विधायक प्रकाश राणा का प्रयास लाया रंग,लङभङोल को  मिली आईटीआई की सौगात! लडभङोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत...