Posts

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

मंडी और कांगड़ा के दो लोग बंजार में डेढ़ किलो चरस के साथ हुए गिरफ्तार!

Image
  संकेतिक  कुल्लू पुलिस लगातार चरस मामले में तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। चरस की तकरीर करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है और इसी के तहत सोमवार को बंजार पुलिस ने फागु पुल के पास दो लोगों को एक किलो 515 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार बंजार पुलिस टीम ने फागु पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वहां पर एक वाहन जिसका नंबर HP29B 5110 वहां से गुजर रहा था तो पुलिस को देखकर इसमें सवार लोग घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली तो इनकी कब्जे से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। इन लोगों की पहचान मनजीत सिंह आयु 35 वर्ष निवासी मंडी और दूसरे व्यक्ति की पहचान अश्विनी राणा आयु 33 वर्ष निवासी बैजनाथ कांगड़ा के रूप में हुई है।  बंजार पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और चरस कहां से कहां को सप्लाई हो रही थी, इसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। STAY AWAY FROM INFECTION, ST...

BREAKING NEWS :- कोरोना ने हिमाचल में तोङे पिछले रिकार्ड, एक दिन में ही कोरोना के 110 नए केस!

Image
पिछले कल हिमाचल प्रदेश में कोरोना का पिछला रिकॉर्ड टूट चुका है क्योंकि  एक दिन में ही प्रदेश में 110 नए मामले सामने आए हैं।  सोलन से 42, शिमला से 23, सिरमौर से 21, कांगड़ा से 12, बिलासपुर से 3, चंबा-हमीरपुर-ऊना-मंडी से 2-2 केस और कुल्लू से एक नया मामला सामने आया है। सिरमौर जिले के शहर नाहन का गोविंदगढ़ मोहल्ला कोरोना का गढ़ बन गया है जहां पर  शाम को 15 नए केस सामने आए हैं जिनमें 13 वर्ष लेकर 72 वर्ष की आयु के लोग शामिल हैं। प्रदेश को आवागमन के लिए खोलते ही संक्रमण के केसों में रिकार्ड तोड़ वृद्धि हो गई है। अब तक हिमाचल में 1631 केस सामने आए हैं जिनमें से 538 केस एक्टिव है और 1071 मरीज ठीक हुए हैं। मौजूदा हालत को देखते हुए भीड़ में जाने से परहेज कीजिए और अगर बाहर जाते हैं तो मास्क और सैनेटाईजर के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना ना भूलें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्...

महत्वपूर्ण सूचना! बुधवार 22 जुलाई को सुबह 9:30 से शाम तक विद्युत सेवा रहेगी बाधित!

Image
33/11 के वी 1×1.6 ऍम वी ए विद्युत उपकेंद्र मकरीड़ी के 33 केवी तथा 11 केवी यार्ड के उपकरणों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के दौरान 33 केवी फीडर बहरी (धर्मपुर) लडभड़ोल , भराड़ू और 11 केवी फीडर मकरीड़ी , लांगणा , तुलाह  व द्रुब्बल के अंतर्गत आने वाले स्थानों में बुधवार बाईस जुलाई  सुबह 9:30 बजे से सांय कार्य समाप्ति  तक  विद्युत सेवा बाधित रहेगी |  सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने की 8 व 22 तारीख को  उपकरणों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के लिए विद्युत सेवा बाधित रहती है | यह जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल मकरीड़ी के सहायक अभियन्ता  गोपाल राणा ने असुविधा के लिए सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए।...

विशेष सूचना! विधायक प्रकाश राणा द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन 8219069734 सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक रहेगी उपलब्ध, हर माह की 1 और 16 तारीख को विश्राम गृह चौंतङा- जोगिंदर नगर और 6 को विश्राम गृह बनान्दर में सुनेंगे जन समस्याए!

Image
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र  के माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी द्वारा समर्पित हेल्पलाइन सेवा नम्वर 82190 69734 अब प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लोगों की सेवा में उपलब्ध रहेगी। लोगों को असुविधा न हो इस लिए लोग अपनी समस्या इस नम्बर पर बता सकते है या व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। हर महीने की 1 और 16 तारीख को चौन्तडा और जोगिन्दर नगर विश्राम गृह और 6 तारीख को इलाका लडभङोल के विश्राम गृह बनान्दर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जन समस्याओं को सुनेगें। इसके अतिरिक्त माननीय   विधायक जी का जनता से मिलने का समय उनके निवास स्थित कार्यालय में प्रतिदिन सोमवार से शनिवार  सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रहेगा। रविवार को छुट्टी होने की बजह से राणा जी के निजी स्टाफ का भी अवकाश  रहेगा इस लिए रविवार को जनता दरवार नही लगेगा।उसके उपरांत प्रतिदिन सोमवार से शनिवार 2 बजे के बाद  निजी कार्यो के अतिरिक्त  माननीय विधायक महोदय जी का विधानसभा क्षेत्र जोगिन्दर नगर में किसी के घर हुए अच्छे(Marriage) या बुरे (Death) इत्यादि में हिस्सा लेने जाने का समय रहेगा।इसलिए मिलन...

अफसोस! बच्चों को पढ़ाना था, नहीं था मोबाइल, गरीब परिवार ने बेच दी गाय!

Image
प्राप्त सूत्रों के अनुसार ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के तहत गुम्मर गांव के एक गरीब छोटे से किसान ने पूरी हिमाचल सरकार को अकेले ही हरा दिया। इन्होंने अपनी गाय को बेचा और फिर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तरस रहे अपने बच्चों के लिए मोबाइल खरीदा। कोविड काल में इस बेहद गरीब किसान ने भारत सरकार और हिमाचल सरकार के उन पैकेज की धज्जियां अपने स्वाभिमान से उड़ा कर रख दीं, जिनका जिक्र करते हुए सरकारें थकती नहीं हैं।दरअसल,यह स्वाभिमान से जुड़ी ख़बर उस कुलदीप की है जिन्हें सरकार ने जातिगत आधार पर मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित रखा हुआ है और उस हक को भी कभी नहीं दिया,जो भारत के हर गरीब को हासिल है। कुलदीप की पीठ सरकारी पीठ की ही तरह नकारी है,वह कोई जोर वाला काम भी नहीं कर सकता है। बस उसकी आजीविका उसकी पत्नी के साथ से और पशुओं के सहारे ही चलती आ रही थी की अचानक कोरोना का कहर टूटा तो बच्चे स्कूल से घर पर बैठ गए। सरकारी ऐलान हुआ कि अब ऑनलाइन स्टडी होगी। कुलदीप उर्फ दीपू का दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा वंश और चौथी में पढ़ने वाली बेटी अनु लाचार हो गए। वक़्त की मार और गरीबी की धार से घायल कुलदीप के पास स्मार्ट फ...

खुशखबरी! रोपङु गांव में आयोजित हुई अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ऊटपुर की टीम रही विजेता!

Image
लडभडोल :-  पिछले दो दिनों से गांव रोपडू में अंडर -19 वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें TEAM ENTRY FEES 600 ₹ और RE-ENTRY FEES 500 ₹ रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 11 टीमों ने भाग लिया जिसमें ऊटपुर की टीम विजेता रही है। 11 टीमों के खिलाड़ियों और उनके साथ आये हुए उनके सहयोगियों के लिए खाने का भी पूरा इंतजाम किया गया था और यह इंतजाम शिवा युवक मंडल की ओर से था।प्रतियोगिता में ऊटपुर की टीम विजेता रही है और इनाम के तौर पर ट्रॉफी ओर 3500 रुपए कैश प्राइज दिया गया है। इस प्रतियोगिता में रोपङू की टीम विजेता रही है और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 2100 रुपये कैश बतौर इनाम दिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ और लोगों को विभिन्न टाइटल दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं :- *बेस्ट लिफ्टर ऑफ टूर्नामेंट - अश्वनी कुमार ( ऊटपुर टीम) *बेस्ट डिफैंसर ऑफ टूर्नामेंट- गौरव( रोपडू A) *बेस्ट स्पाइकर ऑफ टूर्नामेंट - प्रिंस ( ऊटपुर टीम) *बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट- विवेक ( ऊटपुर टीम) *बेस्ट प्लेयर ऑफ रैफरी-  एक्स  सर्विस मैन मनोज कुमार गांव बेहङलु।        ...

बैजनाथ की गायिका मीरा चंदेल का यूट्यूब पर रिलीज हुआ गाना "तेरा लोभा ना" हो रहा है वायरल!

Image
                      वीडियो  देखना ना भूलें कांगड़ा ज़िला के बैजनाथ की महशूर गायक मीरा चंदेल का गाना तेरे लोभा ना  यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही यह गाना आज हर किसी के जुवान पर सिर चढ़ कर बोल रहा है । मीरा चंदेल ने बताया कि यह एक कुलवी बोली में गाया गया गीत है,जो कि सोशल मीडिया पर कॉफी पसंद की जा रही है। इस से पहले भी वे कई गाने गा चुकी है।जिनमे पल भर वही नैना, पता पता भुट्टा भुट्टा और रंज्जा जोगिया बनाया  जैसे खूबसूरत गानों ने लाखों दर्शकों के दिलों को जीता है।   आपको बता दे कि मीरा चंदेल ने महज चौथी कक्षा से ही गायकी में कदम रख दिया था तथा स्कूल और कई प्रतियोगिताओ में भाग ले कर कई   खिताब अपने नाम कर चुकी है।उन्होंने बताया कि उन्होंने गायकी की शिक्षा अपने पिता बुद्धि सिंह चंदेल से ली है, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत गायन के स्नातकोत्तर संगीत भास्कर की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने हिमाचल ही नही बल्कि पंजाब दिल्ली जैसे राज्यो में भी बड़े -बड़े स्टेज शो में अपनी गायकी का लोहा मनवाया है...

बधाई हो!लडभङोल की एक बेटी ने CBSE में प्राप्त किए 95 प्रतिशत अंक! परमार्थ स्कूल बैजनाथ का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत!

Image
परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल बैजनाथ का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। बुधवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में स्कूल की दीया ने 95 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, अंकिता कपूर ने 93 फ़ीसदी अंक लेकर दूसरा तथा मुनीश जसवाल ने 91 फ़ीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 13 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की निदेशक इंदु गोस्वामी ने इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।95% अंक प्राप्त करने वाली दीया लडभङोल क्षेत्र से संबंध रखती है। यह लड़की लडभङोल पंचायत प्रधान की बेटी है और लडभङोल पंचायत के गांव डिबडैऊं से कैप्टन कश्मीर सिंह जी की पोती है। हमारी तरफ से दिया, अंकिता, मुनीश और उनके परिजनों को बहुत बहुत बधाई! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM Munish jaswal LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर  संपर्क करें। Ankita kapoor महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर...

"करो योग, रहो निरोग"! अपने गांव या पंचायत में योग शिविर लगाने के लिए पतंजलि आरोग्य केंद्र लडभङोल के संचालक एवं योग शिक्षक भीम सिंह चौहान से करें संपर्क!

Image
लडभडोल :-  पंतजलि आरोग्य केन्द्र लडभड़ोल के संचालक  एवं पतंजलि योग शिक्षक भीम सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल इस दौर में हर मनुष्य को प्रतिदिन योग करना अति आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को कई बीमारियों से होने से बचाता हैं।इसी के चलते उन्होंने ये भी कहा कि तहसील क्षेत्र की हर पंचायत में निशुल्क योग शिविर लगाने का निणर्य  लिया हैं।पतंजलि योग शिक्षक भीम सिंह चौहान ने बताया कि किसी भी पंचायत और गांव में योग शिविर लगाना हो तो वह उनसे पतंजलि आरोग्य  केन्द्र लडभड़ोल में आ कर संर्पक कर सकते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM भीम सिंह का मोबाइल नंबर:- 94590-51778   पर आप संपर्क कर सकते हैं "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद...

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोग नहीं कर पाएंगे मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा, बंद रहेंगे शिवालय!

Image
लडभडोल :- कोरोना के चलते  सभी धार्मिक स्थानों को बंद रखा गया है। सावन मास में भगवान शिव की पूजा का परम महत्व होता है परंतु इस बार आपको पूजा घर से ही करनी होगी। इस बार श्रद्धा्लु शिवालय नहीं जा पाएंगे। कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के चलते लडभङोल के प्रसिद्ध शिवालय नगुल महादेव मंदिर कुड्ड, त्रिवेणी महादेव मंदिर सहित सभी मंदिर फिलहाल बंद ही रहेंगे।  जोगिंदर नगर SDM अमित मेहरा के अनुसार धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश फिलहाल वर्जित ही रहेगा जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती। धन्यवाद!लडभङोलन्यूज! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें  प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। ...

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत 6632 लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन पीरियड

Image
जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर  उपमंडल में प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर से अब तक पहुंचे कुल 6947 लोगों में से 6632 ने होम क्वारंटाइन की अवधि को पूर्ण कर लिया है, जबकि शेष 315 अभी भी होम क्वारंटाइन में हैं। इसके अलावा अब तक कुल 430 लोगों को संस्थागत क्ववारंटाइन केंद्रों में रखा गया है, जिनमें से अभी केवल 22 लोग ही संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे हैं तथा बाकी ने संस्थागत क्वारंटाइन की अवधि को पूर्ण कर लिया है। एसडीएम अमित मेहरा ने समस्त उपमंडलवासियों से आग्रह किया है कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण से जुड़ा कोई भी लक्षण पाया जाता है तो वह इसे छिपाने के बजाय स्वास्थ्य कर्मियों के ध्यान में लाए, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें। एसडीएम ने दी जानकारी इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दरनगर अमित मेहरा ने बताया कि जोगिन्दरनगर उपमंडल में अब तक कुल 17 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 15 लोग  तंदरुस्त होकर वापस अपने घरों में पहुंच चुके हैं, जबकि दो मामले एक्टिव हैं। उन्हांेने बताया कि सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश के बाहर से सूचीबद्ध श...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोल में मोबाइल टेस्टिंग व्हीकल के जरिए लिए गए कोविड-19 हेतु रेंडम सैंपल!

Image
 वीडियो देखें लडभडोल :- आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोल  में मोबाइल टेस्टिंग व्हीकल द्वारा कोविड -19 हेतु  18 रैंडम सैंपल  लिए गए। ये जो सैैंपल लिए गए हैं ये उन लोगों के है जो पिछले कुछ दिनों में बाहरी राज्यों से हिमाचल आए है और होम क्वारन्टाइन में थे।यह सैंपल एहतियात के तौर पर लिए गए हैं।इस अवसर पर सेंपल कलेक्शन टीम में सिविल अस्पताल लड़भडोल से स्वास्थ्य  टीम इंचार्ज डा.पीयूष गुप्ता, लैब टेक्नीसिअन विनोद कुमार, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सांख्यायन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जग्गा राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोल प्रभारी डॉक्टर अशीष गुलेरिया, फार्मेसिस्ट शबनम , एएन एम रोपङी सुनीता, कोविड-19 वाहन चालक कमल देव मौजूद रहे। इन सभी लोगो जिनके रेंडम सैंपल लिए गए हैं,इन्हे कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने को कहा गया है। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें  प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा द...

ब्रेकिंग न्यूज :- बैजनाथ में रात के दौरान ट्राला चालक और कार सवारों के बीच हुई हाथापाई, क्राॅस केस हुआ दर्ज!

Image
प्राप्त सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात को पठानकोट मल्टीनेशनल हाईवे में बैजनाथ और तारागढ़ के बीच एक ट्राला चालक और कार में सवार कुछ युवकों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयान के अनुसार उत्तम चंद निवासी गांव सांवल, बिजनी जिला मंडी ने यह बjयान दिया है कि शुक्रवार देर रात को जब वह ट्राले में एलएनटी लोड करके चौक से धर्मशाला जा रहा था तो तारागढ़ के समीप बैजनाथ की एक कार सङक के किनारे खड़ी थी और उसमें सवार 3-4 लोग एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे।ट्राला चालक के मुताबिक उसके साथ उसका बेटा और एल एनटी ऑपरेटर भी साथ था।ट्राला चालक के मुताबिक उनके ट्राले को निकलने के लिए जगह नहीं थी तो रास्ता मांगने पर वहां खड़े युवकों ने उनसे बहस बाजी शुरू कर दी और जैसे ही वह ट्राला लेकर आगे बढ़ा तो युवक उनके पीछे आ गए और ओवरटेक करने लगे। जिसके पश्चात उसने अपने मालिक को फोन किया और मालिक की सलाह के बाद वहां से ट्राला मोड़कर वापिस बैजनाथ में पुलिस नाके की तरफ कर दिया और पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेलवे क्रासिंग के पास नाके पर पहुंच गई थी। वहीं कार में सवार...

चामुंडा मंदिर (कांगङा) के समीप भीषण तूफान से हुई भारी तबाही, चार लोग हुए घायल!

Image
श्री चामुंडा मंदिर के समीप डाढ में शुक्रवार को दोपहर बाद आए भीषण तूफान तथा बारिश के कारण दो भारी भरकम पेड़ समीप की दुकानों पर जा गिरे, जिसमें चार लोग चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा भेजा गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के अलावा यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह ने घायलों को बाहर निकलने में मदद की। ‌‌‌पालमपुर पुलिस के एएसआई चमन लाल के मुताबिक सब्जी की दुकान में बैठे अनित राणा, सुभाष, ओम प्रकाश तीनों डाढ निवासी तथा जमानाबाद का पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें टांडा भेजा गया, जबकि अन्य व्यक्ति प्यारे लाल‌ जो पास ही खड़ा था को मामूली चोट आईं हैं। इसके अलावा तीन‌ दुकानों सहित दो स्कूटर, एक वाईक, एक टैंपाें, तीन कारें चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के पोल टूटन से समूचे क्षेत्र में बिजली गुल रही। यातायात भी बाधित रहा। वही, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि प्रशासन टीम ने मौके पर जा कर नुकसान का आकलन किया। वहीं, तहसीलदार को टांडा भेज कर घायलों को फौरी राहत प्रदान की गई। LADB...

लडभङोल रेन शैल्टर की छत से टिप टिप बरसा पानी, मुरम्मत की है दरकार!

Image
बरसात का मौसम शुरू हो गया है। शुक्रवार दोपहर को लडभड़ोल क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। लडभड़ोल बाजार में बारिश से बचने के लिए लोगों की सुविधा के लिए लगभग 35 साल पहले रेन शैल्टर तो बनाया गया है लेकिन अब इसकी हालत इतनी खस्ता है की इसकी टीन की छत से जगह-जगह से पानी टपकता है। लोगों की हालत तो तब ज्यादा खराब हो रही है जब बारिश से बचने के लिए लोग रेन शेल्टर में जा रहे है और वहां भी उन्हें भीगना पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर हुए भारी बारिश होने पर इसकी छत जगह जगह से लीक हो रही थी। रेन शेल्टर में लोगों को छाता लेकर बारिश से अपना बचाव करते हुए देखा गया। इस दौरान भारी बारिश में लोग छत से टपकते पानी से बार-बार बचते हुए इधर-उधर घूमते रहे। लोगों को कहना की बरसात के दिनों में इस वर्षा शालिका में अपना बचाव करते है लेकिन जगह-जगह से छत में लीकेज होने के कारण यह विभाग की व्यवस्था की पोल खोल रही है। बारिश से बचने के लिए रेन शेल्टर मे आए लोगों  ने कहा कि अभी तो बरसात शुरू ही हुई है, विभाग को चाहिए की समय रहते इस रेन शेल्टर की सुध ली जाए ताकि लोग आराम से इस वर्षा शालिका में बारिश से अपना बचाव कर  ...

खुशखबरी! 30-30 लाख रुपए की लागत से बनान्दर और चौंतङा में शीघ्र निर्मित होंगे मुख्यमंत्री लोक भवन!

Image
क्षेत्रवासियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि शीघ्र ही लडभङोल के बनान्दर और चौंतङा  (जोगिंदर नगर) में 30-30 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। इस कार्य के लिए हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक महोदय और सांसद पंडित रामस्वरुप शर्मा ने दोनों भवनों के निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। इस काम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी की तरफ से भी 15 लाख रुपए आबंटित किए जाएंगे। LADBHAROLNEWS.COM मुख्यमंत्री लोक भवन के निर्माण कार्य के लिए धनराशि जारी करने पर विधायक महोदय और सांसद महोदय का आभार व्यक्त करता है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी ...